The raja saab साउथ के सुपरस्टार प्रभास की एक रोमांटिक + कॉमेडी + हॉरर + फिल्म है, डायरेक्टर मारुति की इस फिल्म का प्रभास के फैंस बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, राजा साब फिल्म को हिंदी, तेलगु, तमिल, मलयालम और कन्नड भाषा को मिलाकर पूरी 5 भाषा में 9 जनवरी 2026 को रिलीज़ किया जाएगा।
इस फिल्म में हैवी VFX और CGI का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से फिल्म देखने का अनुभव (Experience) बहुत अलग लेवल का होने वाला है।
The raja saab बजट और ओटीटी राइट्स बेचकर कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजा साब का बजट 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है, और इस फिल्म के हिंदी राइट्स को 100 करोड़ रुपए में बेच दिया गया है, सिर्फ हिंदी राइट्स बेचकर फिल्म ने एक चौथाई बजट को रिकवर कर लिया है, अनुमान है the राजा saab के सारी भाषा के ओटीटी राइट्स 200 से 250 करोड़ रुपए में बिक जायेंगे।
द राजा साब फिल्म की कहानी (The raja saab movie story line)
रिपोर्ट्स के मुताबिक the raja saab की कहानी एक महल के आस पास घूमती रहेगी, प्रभास (Prabhas) का किरदार शुरुआत में थोड़ा छिछोरा टाइप का दिखाया जाएगा जो नई नई लड़की के साथ इश्कबाजी करते हुए दिखेगा।
लेकिन फिर उसे अपने दादा जी की विरासत/हवेली का पता चलेगा और प्रभास अपने दादाजी की विरासत/हवेली को वापस लेने जायेगा और यहीं से कहानी का असली हिस्सा चालू होगा, जिसमें प्रभास अपने दादा की जायजाद के लिए भूतों की हवेली में जाएगा और वहां भूतों के साथ साथ फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और डरावनी चीजों को मिक्स करके दिखाया जाएगा।
The raja saab कास्ट, एक्टर फीस और किरदार

० प्रभास (Prabhas)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास (prabhas) ने
100 करोड़ रुपए की फीस ली है।
प्रभास द राजा साब (Prabhas the Raja
saab) में मुख्य किरदार (main role) को निभा
रहे हैं, ये एक लड़के का किरदार है, जोकि
थोड़ा छिछोरा टाइप का किरदार है,
० संजय दत्त (Sanjay Dutt)

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त ने 12 से 18 करोड़
रुपए की फीस ली है, और फिल्म में प्रभास के दादा
जी का किरदार निभा रहे हैं।
० बोमन ईरानी (Boman Irani)

बोमन ईरानी ने 2 से 4 करोड़ रुपए के बीच फीस ली
है, और ये एक डॉक्टर/हिप्नोटिस्ट का किरदार निभा रह
हैं, जोकि हवेली के रहस्य की गुत्थियों को सुलझाने मे
प्रभास (Prabhas) की मदद करेंगे।
० ब्रह्मानंदम (Brahmanandam)
ब्रह्मानंदम का इस फिल्म में कैमियो की खबर उड़ रही
है, होंगे या नहीं अभी तक इसकी पक्की जानकारी नहीं
है।
० योगी बाबू (Yogi babu)

योगी बाबू ने 80 से 90 लाख लिए हैं, जोकि हीरो के
साथ रहकर कॉमेडी करने का काम करेंगे
० टीवीटी गणेश (VTV ganesh)

टीवीटी गणेश ने 50 से 60 लाख रुपए लिए हैं,
हीरो के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं और हीरो के
साथ में रहकर कॉमेडी करने का काम करेंगे।
० निधि अग्रवाल (nidhi agrawal)

निधि अग्रवाल ने 70 लाख से 1 करोड़ रुपए लिए हैं
और हीरो की प्रेमिका का किरदार निभा रहीं हैं।
० रिद्धि कुमार (riddhi kumar)

रिद्धि कुमार ने 20 से 40 लाख रुपए लिए हैं और
सपोर्टिंग हीरोइन का किरदार निभा रहीं हैं और कॉमेडी
जोक्स मारते दिखेगी।
० मालविका मोहन (malavika mohan)

मालविका ने 1 से 2 करोड़ रुपए लिए हैं और हीरो
की दूसरी प्रेमिका का किरदार निभा रहीं हैं।
० जरीना वहाब (Zarina Wahab)
जरीना वहाब ने 5 से 8 लाख रुपए लिए हैं, और
प्रभास की मां का किरदार निभा रहीं हैं।
० सपथगिरी, सत्या आदि ने –
हीरो के दोस्त का किरदार निभा रहें हैं और हवेली में
हीरो के साथ रहकर कॉमेडी और अपनी हरकते से
हंसाने का काम करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास (Prabhas) the Raja saab फिल्म के लिए अपनी पुरानी फिल्मों के मुकाबले, इस फिल्म में 50 करोड़ रुपए कम फीस ले रहें हैं, इसकी बजह 2022 की फिल्म आदिपुरुष को बताया जा रहा है, क्योंकि आदिपुरुरुष और the raja saab एक ही प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है, आदिपुरुष की बजह से बहुत घाटा हुआ था इसलिए प्रभास (prabhas) ने अपनी तरफ से इस फिल्म के लिए 100 करोड़ ही लिए हैं।

निष्कर्ष
Raja saab फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, इस फिल्म में रोमांस + कॉमेडी + डर तीनों चीजें भरपूर रूप से देखने को मिलेगी, फिल्म अपने आधे बजट को सिर्फ ओटीटी राइट्स को बेचकर पूरा कर लेगी, इस फिल्म को पूरे भारत में पेन इंडिया लेवल पर 5 भाषाओं में 9 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें 👉 कांतारा चैप्टर 1 की कहानी, बजट, कास्ट, एक्टर फीस आदि की सारी जानकारी यहां है।
इसे भी पढ़ें 👉 जॉली एलएलबी 3 की बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, बजट, कास्ट, एक्टर फीस, किरदार और ओटीटी राइट्स बेचकर कमाई – सारी जानकारी।
इसे भी पढ़ें 👉 शाहरुख खान के बेटे आर्यन की पहली डायरेक्टेड वेबसरीज ba***ds of wollybood का बजट, कास्ट, कहानी, एक्टर फीस आदि की जानकारी।
इसे भी पढ़ें 👉 mirai फिल्म बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, बजट, कास्ट, एक्टर फीस, और कहानी आदि की जानकारी।