राधाकिशन दमानी भारत के मशहूर निवेशक (invester) और उद्यमी (entrepreneur) में से एक है। Avenue सुपर मार्ट लिमिटेड (डीमार्ट) के संस्थापक (Founder) है।
राधाकिशन दमानी एक समझदार निवेशक (Invester) और दूर तक की सोच रखने वाले बिजनेस लीडर है।
ये बहुत ही साधारण तरीके से जीवन जीते है और एक ईमानदार व मदद करने वाले इन्सान है।
राधाकिशन दमानी जी का सुरु आती जीवन

दमानी जी का जन्म 15 मार्च 1954 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ उनका परिवार एक मारवाड़ी व्यापार करने वाला
परिवार था, और अब बे बिजनेस मे इनवेस्ट करते है और एक entrepreneur है।
पढाई: मुंबई के विश्व विद्यालय में एडमिशन लिया B.com कि पढाई के लिए लेकिन उन्हे पढाई में कोई खास रुची नहीं थी इसलिए उन्होंने पढ़ाई बीच में से ही छोड़ दी।
उनको उस समय बिजनेस करने की इच्छा थी और वे अपने पापा के साथ वेयरिंग का बिजनेस करने का मन बना चुके थे इसलिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
राधाकिशन दमानी की निवेशक (invester) बनने की शुरुआत
राधाकिशन दमानी के पिता एक स्टॉक ब्रोकर भी थे और इसी के कारण आज राधाकिशन दमानी एक निवेशक (Invester) बने, वे अपने पापा के नक्शे कदमों पर चले और आज वे सफल निवेशक (Invester) में से एक है।
1980 में पहली बार राधाकिशन दमानी ने स्टॉक मार्केट में कदम रखा और धीरे धीरे स्टॉक में निवेश (invest) करना चालू किया, निवेश (invest) करते करते निवेश (investing) करने में उस्ताद बन गए।
दमानी जी भारत के वॉरेन बफेट माने जाते है, और दमानी जी वॉरेन बफेट को अपना गुरु मानते हैं।
डीमार्ट की शुरुआत

डीमार्ट का पहला स्टोर भारत में 2002 में मुंबई शहर में खोला गया था।
डीमार्ट स्टोर खोलने का लक्ष्य–
किफायती दामों पर ग्राहक को अच्छा समान देना उनका लक्ष्य था और इसी बजह से लोग डीमार्ट में समान खरीदना पसंद करते है।
आज भारत भर में डीमार्ट ने सैकड़ों स्टोर खोल दिए है और भारत की सबसे सफल रिटेल चेन में से एक है।
डीमार्ट की सफलता का राज
2.
डीमार्ट की सफलता–
शुरुआत में जिन लोगों ने भी डी मार्ट में निवेश (invest) किया था, वो कुछ ही समय कई गुना फायदे में रहे।
डीमार्ट की सफलता का राज
1) कम दाम पर अच्छी क्वॉलिटी देना।
2) ग्राहकों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखते है।
3) बिक्री अधिक मात्र में होती।
जीवन शैली और व्यक्तित्व राधाकिशन दमानी का

राधाकिशन दमानी बहुत साधारण सा जीवन जीते है।
राधाकिशन दमानी सोशल मिडिया और न्यूज़ मिडिया से दूर ही रहना पसंद करते है उनको अपनी जिंदगी गुप्त रखना अच्छा लगता है, और यह अपने गुप्त जीवन के लिए दुनिया भर में मशहूर भी है।
सफेद कपड़ा पहनना उनको पसंद है, और वे अधिकतर सफेद कपडे ही पहनते है, सफेद कपड़ा उनकी पहचान है।
उनका भोलापन, सरलता और उनकी अलग सोच उन्हें दूसरे लोगो से अलग बनाती है
संपत्ति और रैंकिंग

राधाकिशन दमानी की कुल सम्पत्ति अगस्त 2025 में 19.9B डॉलर की है, भारतीय रूपयों में, “सोलह खराब चौरासी अरब नवासी करोड़” रुपए की है।
राधाकिशन दमानी अगस्त 2025 के हिसाब से भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 8 नम्बर पर है।
और राधाकिशन दमानी अधिकतर टॉप 10 की लिस्ट में ही रहते है, और दुनिया के सबसे अमीर लागो की लिस्ट में 118 नम्बर पर है।
राधाकिशन का परिवार पहले और अब
राधाकिशन दमानी के पिताजी – शेयर बाजार में ब्रोकर का कार्य करते थे।
उनकी माताजी– घर संभालती थी।
उनकी पत्नी नाम – श्रीकांतादेवी
उनकी 3 बेटीयां है और उनका कोई बेटा नहीं है सिर्फ 3 बेटी है
बेटी के नाम –
1) मधु चंदक
2) मंजरी चंदक
3) ज्योति कबरा
तीनों बेटी की शादी हो गई है, तीनों ही बेटियां पापा के बिज़नस को सम्भलती हैं।
1) मांजरी चंदक Avenue supermarts Limited डी मार्ट की डायरेक्टर है, और अन्य 7 कम्पनियों से जुड़ी है।
विशेषकर रिटेल और कंज्यूमर बिज़नस क्षेत्रों में
दिन प्रतिदिन बिजनेस का काम संभालती हैं।
2) ज्योति कबरा – डीमार्ट की merchandishing और Consume operation के काम को संभालती है।
3) मधु चंदक Bombay Swadeshi स्टोर्स के ट्रस्टी बोर्ड में अपने पिता की प्रतिनिधित्व करती है और डीमार्ट के CSR के कामों को संभालती है।
राधाकिशन दमानी जी से सीखने वाली बातें

1) सादगी में रखना चाहिए भले आप कितना ही कुछ उखाड़ लो, और डिसिप्लीन रखो अपने जीवन में, कोई भी काम करो पुरे फोकस के साथ करो, इधर उधर भटकाओ मत अपने मन को।
2) ग्राहकों का सम्मान करो, उनकी जरुरत को समझो, उनको फायदे में रखो, ग्राहक को पूरी तरह से संतुष्टि प्रदान करो।
3 सही अवसर को पहचानो आपके जीवन में जरूर कभी ना कभी अवसर आएगा उसे पहचानो अवसरों को हाँतो से मत जाने दो।
4) आगे की सोच के चलो, चाहे जब आप स्टॉक में इन्वेस्ट कर रहे हो या फिर कुछ स्टार्ट कर रहे हों जो भी करना चाहते हो आगे की सोच कर करो।
राधाकिशन दमानी के जीवन से हमे यह सिखने को मिलता है कि हम चाहे कैसी भी परिस्थिति में हो लेकीन हम अपनी मेहनत, इमानदारी और दूर की सोच रखके हम कुछ भी हासिल कर सकते।
राधाकिशन दमानी की निवेश में सफलता और डीमार्ट जैसा बिजनेस मॉडल आगे आने वाली पीढी को शक्ति देगा और एक शिक्षा देगा ।
इन्हें भी पढ़ें 👇