कई सारे छात्र ऐसे हैं जो कि 12वीं करके बैठ चुंके हैं और उन्हें अब 12th ke baad sarkari Naukri की तलाश है।
हर व्यक्ति को अच्छी और स्थाई नौकरी की तलाश रहती है, जिसमें की नौकरी खोने का डर न हो और इसी वजह से लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, जो कि सबसे ज्यादा secure और सम्मान वाले नौकरी है।
तो हां उनके के लिए भी कई सारी नौकरियां उपलब्ध है, जिसमें की आपको सिर्फ 12वीं पास होना जरूरी है। तो आईए जानते है 12th वे कोन-कोन सी नौकरियां हैं जो 12वीं pass छात्रों को मिल सकती है।
1. 12th ke baad sarkari Naukri Indian रेलवे (indin railway)

12वीं पास छात्रों के लिए रेलवे में हर साल हजारों में नौकरियां आती है
पद/post कई सारे है जैसे –
1. गाड़ी बाबू (clerk)
2. जूनियर क्लर्क
3. टिकेट क्लर्क
तीनों पद के लिए 👇
-योग्यता (Eligibility) – 12वीं पास होना चाहिए
Age/आयु सीमा – 18 से 30 साल के होने चाहिए
सिलेक्शन प्रोसेस: कम्प्यूटर द्वारा आपकी परीक्षा होगी (CBT) फिजिकल टेस्ट – कुछ पदों पर होगा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (document verification) होगा
सैलरी 20,000₹ – 35,000 ₹ ग्रेड पे (मतलब आपकी पद/post के हिसाब से)
2. 12th ke baad sarkari Naukri के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) में भी पद है।
पद/post’s
1. LDC lower/डिविजन क्लर्क
2. डेटा एंट्री ऑपरेटर
3. पोस्टल असिस्टेंट
4. सोर्टिंग असिस्टेंट (sorting assistant)
योग्यता (Eligibility) – 12वीं पास
सैलरी -25,000 – 40,000
Age limit/आयु sima – 18 से 27 sal
3. SSC MTS (multi-tasking staff)
पद/Post’s
1.जमादार 2.चौकीदार 3.प्यून 4.दफ्तरी, आदि
सैलरी – 18,000 – 22,000
आयु/age – कुछ पदों के लिए 18 से 25 – कुछ के लिए 18 से 27
पुलिस विभाग – (police job’s)
पद/post
1.पुलिस कांस्टेबल 2.जेल बॉर्डर 3.फायरमैन 4.CRPF,BSF,CISF कांस्टेबल, होमगार्ड
इन ☝️ सभी के लिए नौकरी
आयु/age 18 से 25 साल , सैलरी – 20,000 se 27,000
12th ke baad sarkari Naukri karna chahte hai to. police vibhag bahut sahi vikalp rahega.
4. भारतीय सेना (Indian army)
I12th ke baad sarkari Naukri bhartiya bhartiya sena me bharti-
पद/post’s
1. अग्निवीर 2.तकनीकी एंट्री स्कीम 3.क्लर्क 4.र्ट्रेडमैन
1.क्लर्क और ट्रेडमैन
आयु/age – 17.5 से 23 साल के लोग की भर्ती हो सकती है। योग्यता (eligibility) 12वीं पास होना चाहिए।
सैलरी – 21,700 से 69,100 तक जाएगी
2.अग्निवीर।
आयु/age – 17.5 से 23 साल, योग्यता (eligibility) 10वीं या 12वीं पास
सैलरी पहले साल 21,000₹ हाथ में आ जाएंगे
तकनीकी एंट्री स्कीम👇
आयु/age – 16.6 से 19.6 साल,
योग्यता (eligibility) 12वीं पास होना जरूरी है रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी के साथ।
सैलरी – 56,100 से 1,77,500 तक होगी
और भी पद हैं जैसे (MES)
योग्यता (Eligibility) 12वीं पास
सैलरी – 35,400 से 1,77,500 होगी हर महीने की। और हां पद के हिसाब से अलग अलग होती है सैलरी।
आयु/age 18 से 25 साल तक ली जाती है लेकिन कुछ आरक्षित श्रेणियों जैसे – 👇
1. अनुसूचित जाति (SC)
2. अनुसूचित जनजाति (ST)
3. अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
4. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
इनको आरक्षित श्रेणियों में गिना जाता है और इनके लिए अलग से आयु/age सीमा दी जाती है। अन्य वर्गों के लोग 25 साल तक भर्ती के लिए आवेदन दे सकते है लेकिन इनके लिए 30 साल तक का समय है (MES) की आवेदन के लिए है।
इन पद के लिए आवेदन आपको
joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन करना होगा यह इंडियन सेना की ऑफियल वेबसाइट है।
5. डाक विभाग (Post office job’s)
पद/post’s
1. ग्राम डाक सेवा (GDS)
योग्यता (Eligibility) गणित और अंग्रेजी से 10वीं पास होना जरूरी है।
आयु/age- 18 से 40 साल तक के आवेदन दे सकते है। सैलरी 10,000 से 24,470 तक मिलती है।
10वीं की मारशीट से आपका सिलेक्शन होगा।
2. पोस्टल असिस्टेंट
योग्यता (Eligibility) – 12वीं पास
आयु/age – 18 से 27 साल तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो। सैलरी 25,500 से 81,100 हो जाती है
SSC के माध्यम से आयोजित परीक्षा देने के बाद आपका सिलेक्शन होगा
3.पोस्टमैन
आयु/age – 18 से 40 तक के लोग के लिए होती है।
योग्यता (Eligibility) – 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए, सैलरी 18,000 से 24,000 तक जाएगी।
लिखने वाली परीक्षा ओर फिजिकल के बाद आपको सेलेक्ट करेंगे
4. शॉर्टिंग असिस्टेंट 12th ke baad sarkari Naukri best hai.
योग्यता/(Eligibility) – 12वीं पास होना चाहिए किसी मान्यता बोर्ड से -मतलब
(जैसे CBSE, ICSE, NIOS, State Boards वगैरह)?
आयु/age 18 से 27 साल के लोगो के लिए और आरक्षित वर्गों वाले के लिए अलग से आयु/age सीमा रहेगी।
सैलरी 25,500 से 81,100 तक जाएगी।
6. फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और दूसरे states जॉब्स
पद/पोस्ट –
1.फॉरेस्ट गार्ड
योग्यता Eligibility 12वीं पास रहेगी
आयु/age 18-27 तक रहेगी, (SC/ST/OBC इनके लिए अलग से आयु सीमा रहेगी)
सैलरी 21,700 से 69,100 तक हो जाएगी
2. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड
आयु/ 18 से 27 तक रहने वाली है (SC/ST/OBC वालों के लिए 37 तक होगी)
योग्यता (Eligibility) 12वीं पास होगी
सैलरी 19,900- 63,200 तक होगी
आवेदन के लिए गूगल पे dsssb.delhi.gov.in पर जाए
3.आंगन वाड़ी हेल्पर/असिस्टेंट
महिला तथा बाल विकास विभाग (ICDS) द्वारा राज्य-वार भर्ती। योग्यता 12वीं पास चाहिए सिर्फ महिलाएं आवेदन दे सकती है, सैलरी 5,500 से 12, 000₹ तक होती है।
(राज्य के हिसाब से सैलरी अलग-अलग हो सकती है)
आवेदन कैसे करे इन सारी नौकरियों के लिए
Official Website पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करे जैसे (SSC, RRB, State Police, Post Office) इन वेबसाइट से पता कर सकते कौनसी नौकरी अभी आ चुकी है।
आवेदन देने के लिए इन वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे और जरुरी दस्तावेज को सबमिट करे जैसे फोटो ,सिग्नेचर, सर्टिफिकेट
.एग्जाम की तैयारी करे और एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करले
आवश्यक जानकारी – important information
1. जिस भी नौकरी की आपको तैयारी करनी है पहले उसका फैसला करले।
2. Reasoning, Mathematics, english और General Knowledge पर ध्यान दें।
3.अपनी बॉडी का ध्यान रखें अगर आपको पुलिस या आर्मी में जाना है। क्योंकि इन दोनों में आपकी फिजिकल फिटनेस भी देखी जाएगी
4. नौकरी की official website और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म से जुड़े रहें। जैसे मध्य प्रदेश पुलिस वेकेंसी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in ये है । ऐसे ही अपने राज्य और नौकरी के हिसाब से ऑफियल वेबसाइट से जुड़े रहे
मान लीजिए आपने पुलिस कांस्टेबल बनने का फैसला लिया
तो आपको अपने राज्य की official website को चेक करते रहना है।
और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आपको देखते रहना है, जैसे Youtube twitter और अन्य जगह पर आपको चेक करते रहना है।
क्यूंकि इन्हीं जगहों पर आपको पता लगेगा कितने पद की भर्ती आई है, कितनी तारीख तक एग्जाम (Exam) का टाइम है। और जो भी अन्य जानकारी है बो इन प्लेटफार्म पर मिल जाएगी।
अगर आपको अपनी पसंद की नौकरी नहीं मिल पा रही इस समय तो थोडा इंतजार कीजिए क्योंकि हर साल नौकरी की भर्ती निकलती रहती है।
पुलिस, सेना, रेलवे, डाक विभाग और SSC,इनमें हार साल भर्ती निकलती रहती है।
अगर आपको कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
इसे 👇 भी पढ़ें
ssc, upsc, रेलवे और बैंकिंग के लिए पूरा टाइम टेबल और पढ़ाई करने का सही तरीका
भारत में कौन ज्यादा ताकतवर है प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति और इनके काम क्या क्या हैं।