शरवरी वाघ बॉलीवुड  एक्ट्रेस, Luxury लाईफ स्टाइल, नेटवर्थ, बायोग्राफी, हाउस/कार, करियर की शुरुआत पूरी जानकारी 2025 लेटेस्ट अपडेट के साथ। - India Release
  • Home
  • होम
  • शरवरी वाघ बॉलीवुड  एक्ट्रेस, luxury लाईफ स्टाइल, नेटवर्थ, बायोग्राफी, हाउस/कार, करियर की शुरुआत पूरी जानकारी 2025 लेटेस्ट अपडेट के साथ।
शरवरी वाघ फोटो

शरवरी वाघ बॉलीवुड  एक्ट्रेस, luxury लाईफ स्टाइल, नेटवर्थ, बायोग्राफी, हाउस/कार, करियर की शुरुआत पूरी जानकारी 2025 लेटेस्ट अपडेट के साथ।

वॉलीवुड इंडस्ट्री की उभरती एक्ट्रेस शरवरी वाघ का जन्म 14 जून 1997 मुंबई शहर में हुआ। 2015 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप मे की। और 2020 में पहली बार (The forgotten Army – Azadi ke Liye) प्राइम वीडियो सिरीज़ से एक्टिंग की शुरुआत की।

शरवरी वाघ कुल सम्पत्ति और साल की कमाई

शरवरी वाघ सम्पत्ति और साल की कमाई

शरवरी वाघ की कुल सम्पत्ति 1.5 से 2 करोड़ रुपए की है, और एक फिल्म में काम करने का लगभग 20 से 50 लाख रुपए लेती है।

साल के लगभग फ़िल्मों और विज्ञापन से 30 से 50 लाख कमाती है, ये आंकड़ा सटीक नहीं है यह एक अनुमान है, लेकिन साल की कमाई 30 से 50 लाख के बीच में ही है।

करियर की शुरुआत /थियेटर ऑडिशन संघर्ष


स्कूल के वक्त से ही थिएटर करती थी, बड़े प्रोजेक्ट में काम करने के लिए 6 साल तक ऑडिशन दिया, तब जाकर एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला।

1) 2015 में, प्यार का पन्चनामा 2, बाजीराओ मस्तानी, सोनू के टीटू की स्वीटी, जैसी मूवी में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पे काम की शुरुआत की।

2) अमेजोन प्राइम की वीडीयो सिरीज़ the forgotten Army azadi ke liye से 2020 में एक्टिंग में डेब्यू किया।


3) 2024 में बोलीवुड की मुवी बंटी और बबली 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसी फिल्म से, फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू + आईफा स्टार डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड मिला।


4) 2024 में ही शरवरी वाघ की दो मुवी आई vedaa और munjya, munjya मुवी हॉरर/कॉमेडी फिल्म थी जोकि सुपरहिट रही बॉक्स ऑफिस पर, और वेदा मूवी फ्लोप रही।

अभी 2025 में YRF की मूवी Alpha में काम कर रही है जो शायद 2025 के आखिरी महीने में रिलीज होगी या 2026 में।

शरवरी वाघ परिवार और धर्म

शरवरी वाघ का परिवार

जन्म – 14 जून 1997 में मुंबई मे हुआ था और आज
28 साल की हो चुकी है 2025 के हिसाब से

पिता का नाम – शैलेश वाघ है (बिल्डर हैं)

माता का नाम – नम्रता वाघ है (आर्किटेक्ट हैं)

भाई का नाम – अर्णव वाघ है जो सबसे छोटा है उम्र में


बहन का नाम – कस्तूरी वाघ जो कि सबसे बड़ी बहन उम्र में।

धर्म – हिन्दू धर्म है और मराठी परिवार है

नाना का नाम – मनोहर जोशी है जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके है और लोकसभा के अध्यक्ष भी रह चुके है, अभी दोनो पद पर नहीं है।

पढ़ाई/ग्रेजुएशन

स्कूल की पढाई दादर पारसी यूथ्स असेंबली हाई स्कूल मुम्बई से की और कॉलेज की ग्रेजुएशन रूपारेल कॉलेज से (BSC) बैचलर ऑफ साइंस की पढाई कम्प्लीट की।

Biography

शरवरी वाघ बायोग्राफी

आँखों का रंग – Hazel Brown

बालों का रंग – Dark Brown

कमर (Waist) – 25 inches

लम्बाई (height) – 5.6 फीट है। (168cm)

बजन (weight)  – लगभग 55 से 57 किलोमीटर

कार कलेक्शन

शरवरी वाघ के पास एक marcedes Benz GLC SUV है जिसकी कीमत 74.2 लाख रुपए है।

शरवरी वाघ घर और लाईफ स्टाइल

शरवरी वाघ का घर और लाईफ स्टाइल

शरवरी वाघ एक लक्जरी जिंदगी जीती है, मुंबई में एक आलीशान लक्जरी अपार्टमेंट है और छुट्टी के लिए एक अलग से आलीशान घर है जो की महाराष्ट्र में है।

और अक्सर वहीं पर जाती है शरवरी वाघ अपनी छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए।

अवार्ड्स

फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला है बंटी और बबली 2 मूवी के लिए।

शरवरी वाघ को मिला जूरी अवॉर्ड


2025 में jury चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मुंज्य (Munjya) मुवी के लिए ।

फिटनेस

शरवरी वाघ फिटनेस

शरवरी वाघ अपनी फिटनेस का पुरा ध्यान रखती है और रोज अपने शरीर को मजबूत, लचीला रखने के लिए और शरीर की टोन सही शेप में रहे इसके लिए “पिलेट्स” (pilates) एक्सरसाइज करती है।

शादी शुदा लाइफ और अफेयर

शादी अभी नहीं हुई है, अफेयर्स के बारे मे कोई जानकारी नही है,। क्यूंकि शरवरी वाघ इन बातों को बहुत गुप्त रखतीं है।

बिजनेस और निवेश (investment)

शरवरी वाघ का कोई बिजनेस नहीं है – निवेश (investmen) करती है या नहीं इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

शरवरी वाघ ने 2015 मे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया फिर 2025 मे एक्टिंग में डेब्यू किया और आज एक उभरती हुई सितारा बन चुकी है वॉलीबुड इंडस्ट्री की।

इसे भी पढ़ें 👉 अशनूर कौर लाइफ स्टाइल, कुल सम्पत्ति,करियर की शुरुआत पूरी जानकारी लेटेस्ट अपडेट के साथ ।

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply