शिव नादर कुल सम्पत्ति, बिजनेस, करियर शुरुआत, परिवार और Shiv Nadar Foundation की पूरी जानकारी।
शिव नादर इमेज

शिव नादर कुल सम्पत्ति, बिजनेस, करियर, परिवार, Power empire पूरी जानकारी 2025

शिव नादर भारत में सबसे अमीर लोगों की गिनती में आते है, शिव नादर ने अपनी कंपनी HCL को एक अलग मुकाम पर लेके गए है, और ये एक संस्था चलते है जिसमें गरीब बच्चों की पढ़ाई खर्चा उठाते है,  उन्होंने अपनी संस्था  shiv nadar foundation की स्थापना 1994 में करी थी ।

शिव नादर की कुल सम्पत्ति

शिव नादर भारत के टॉप 5 सबसे अमीर आदमी में से एक है, जिनकी कुल संपत्ति 2025 के हिसाब से 36.2 बिलियन डॉलर की है, भारतीय रुपए में 3 लाख 19 हजार 171 करोड़, 35 लाख 35 हजार 640 रुपए,( हिंदी में) – तीन खरब, इनक्यानवे अरब, सात सौ तेरह करोड़, पैंतीस लाख, पैंतीस हजार, छह सौ चालीस रुपए।

इनकी अधिकतर कमाई  HCL कंपनी से आती  है,  HCL कंपनी का साल का टर्नओवर लगभा  1 लाख 17 हजार 592 करोड़ रुपए का होता है। ( सालाना कमाई HCL से )

शिव नादर फाउंडेशन

शिव नादर जी ने Shiv Nadar foundation को 1.1 बिलियन डॉलर का दान किए, और इन पैसों से शिक्षा को और अच्छी की गई और शिक्षा में बड़े बदलाब किए गए।

उनकी असली कंपनी HCL हैं, शिक्षा में इसलिए घुसे ताकि वे शिक्षा को आगे ले जा सके और गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ा सके।

शिव नादर का परिवार और शिक्षा

शिव नादर के परिवार में कुल 4 सदस्य हैं, उनकी पत्नी, बेटी roshin Nadar और उनका भाई S. N. Balakrishnan माता पिता का देहांत हो गया है।
उनकी बेटी HCL की चेयरमैन है, और उनकी पत्नी फिलंथ्रापिस्ट है और उन्होंने एक प्राइवेट म्यूजियम भी बनाया  है, साथ ही वे HCL कंपनी से भी जुड़ी रहती है।

शिव नादर ने अपनी 1 से 10वीं तक की पढ़ाई तमिनदु के कुम्भकोणम् (शहर) में स्थिति Town Higher Secondary School से पूरी की, 11वीं  से 12वीं की पढ़ाई Elango Corporation Higher Secondary School मदुरै (शहर) से की ।

pre यूनिवर्सिटी की डिग्री the American College  मदुरै से लीं, Graduation (B.Tech, EEE) PSG College of Technology कोयंबत्तूर 1967 में पूरी करी। (इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्संकी में अपनी ग्रेजुएशन पूरी करी)

शिव नादर जी की निजी जानकारी

नाम– शिव नादर,                                                  जन्म– 14 जुलाई 1945 मुलाईपोजी, तमिलनाडु में हुआ था,     उम्र– 80 साल की है, ऊंचाई– 5 फीट 7 इंच,

करियर की शुरुआत

शिव नादर इमेज :सोर्स विकिमीडिया कॉमन्स
Image source: wikimedia commons

शुरुआती समय में  में शिव नादर जी ने DCM  कैलकुलेटर डिविजन कंपनी में काम किया,  इनके साथ 7 और इंजीनियर काम करते थे DCM कंपनी में, DCM कंपनी ने एक प्रोजेक्ट निकला था जिसमें  शिव नादर और उनके ग्रुप के 7 इंजीनियर्स साथ में काम  कर रहे थे, लेकिन पैसे की दिक्कत की बजह से DCM कंपनी ने प्रोजेक्ट में पैसा नहीं डाला, 

इसके बाद फिर शिव नादर और उनके साथ 7 इंजीनियर्स ने  सोचा अगर कंपनी पैसे नहीं लगाएगी तो हम खुद ही इसपर काम करेंगे, और फिर  कंपनी ने  प्रोजेक्ट में पैसे नहीं डालना है नक्की किया, 

इसके बाद  शिव नादर और अपने 8 लोगो के ग्रुप के साथ 1976 में micro comp Ltd. नाम से कंपनी बनाई। शुरुआत में कैलकुलेटर,  माइक्रो प्रोसेसर से जुड़े डिवाइस बनाए गए।  कुछ समय बाद इसका नाम बदल कर  Hindustan Computers Limited (HCL) रख दिया गया।


1978 में अपना  पहला  HCL 8C नाम से अपना कंप्यूटर बनाया जो  कि मिनी कंप्यूटर था, और उस समय के विदेशी कंप्यूटर को टक्कर दे रहा था, और ये भारत का पहला खुद से बनाया हुआ कंप्यूटर था ।

1980 में  शिव नादर ने  खुदका अपना सॉफ्टवेयर बनाने की भी  कोशिश की, उन्होंने अपने सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डालकर बाजार मे उतारा मगर सफलता प्राप्त नहीं हुई।

उस समय IBM के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होते थे, और शिव नादर का सॉफ्टवेयर ने IBM के सॉफ्टवेयर के जैसे काम नहीं किया इसलिए ये फैल हो गया।

लेकिन इनकी कोशिश की बजह से , भारत की और कंपनी ने इन्हें देखा और लगा कि हम भी सॉफ्टवेयर बना सकते है, और शिव नादर की सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश की बजह से भारत ने अपना सॉफ्टवेयर बनाया।

मतलब भले ही शिव नादर का सॉफ्टवेयर सिस्टम फैल हो गया लेकिन इनको देख कर और कंपनी आगे बढ़ी और अपना सॉफ्टवेयर बना दिया।


9180 में (NIIT) की स्थापना मे भागीदारी ली और शिक्षा क्षेत्र में घुसे।
1981 में पहली वार बाहरी देश सिंगापुर में, अपने कंप्यूटर का बिजनेस शुरू किया।
और 1983 में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों बेचना चालु किया। और आज भारत की टॉप 3 आईटी कंपनी में से एक  HCL कंपनी है।

HCL के अलावा HLC  INFOSYSTEMS (IT हार्डवेयर और सिस्टम ), HCL talent care  (स्किल डेवलपमेंट) HCL health care ( स्वास्थ्य सेक्टर ) ये भी उनके ही HCL ग्रुप की कंपनी है, और इनकी साल की कमाई कोई खास नहीं है ।

HCL INFOSYSTEMS  कंपनी साल का 50 से 60 करोड़ ही कमाती है, और कुछ सालों से इस कंपनी की कमाई कम होती जा रही है  रही है।

HCL health care कंपनी साल का 1200 से 1300 करोड़ रुपए की कमाई करती है।

HCL talent care की कमाई बहुत कम है इसकी कमाई से ग्रुप की ब्रांड वैल्यू पर कोई फरक नहीं पड़ता ये साल के 70 से 80 लाख कमाती है।

शिव नादर जी साधारण परिवार और छोटे शहर से निकल कर DCM  में काम किया और अपने तकनीकी ज्ञान और अपनी आगे की सोच से के बदौलत अपनी खुदकी कंपनी बनाई ,और  इनकी ही बजह से भारत ने अपना सॉफ्टवेयर इतनी जल्दी बना पाया।

शिव नादर जी उन लोगों में से एक है जो अपनी कमाई में से गरीब की मदद करने में विश्वास रखते है, ऐसे बहुत ही कम लोग पाए जाते है जो दूसरे के बारे में सोचते है शिव नादर जी  उन्हीं में से एक है। उनकी संस्था SHIV NADAR FOUNDATION  से गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा मिलती है।

इसे भी पढ़ें 👉 राधाकिशन दमानी कुल सम्पत्ति, करियर की शुरुआत, परिवार, बायोग्राफी राधाकिशन दमानी जी के बारे पूरी जानकारी यहां से पढ़े

Releated Posts

मुकेश अंबानी के 10 सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले बिजनेस

मुकेश अंबानी आज भारत के सबसे अमीर आदमी में से एक हैं, मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई…

ByByindiarelease teamSep 18, 2025

Gautam adani की 10 महंगी लक्जरी और सुरक्षित कारों की जानकारी

Gautam adani भारत के उन उद्योगपति (बिजनेसमैन) में से एक हैं, जिन्होंने मिडिल क्लास फैमिली से निकल कर,…

ByByindiarelease teamSep 16, 2025

मुकेश अंबानी की 10 सबसे महंगी और luxury कार और उनकी कीमत।

मुकेश अंबानी के पास लग्जरी कार्स की कोई कमी नही है उनके पास टोटल 170 से भी ज्यादा…

ByByindiarelease teamSep 12, 2025

Leave a Reply