Bengal Files क्यों है  इतनी चर्चे में? जानिए पूरी जानकारी।
  • Home
  • होम
  • Bengal files क्यों है इतनी चर्चे में? जानिए पूरी जानकारी।
Bengal files image

Bengal files क्यों है इतनी चर्चे में? जानिए पूरी जानकारी।

Bengal files एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है, जो कि बंगाल की एक असली घटना पर आधारित है, इसे डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है, और इससे पहले भी विवेक अग्निहोत्री ने (द ताशकंद फाइल्स) और (द कश्मीर फाइल्स) जैसी फिल्मों को बना चुके है।

Bengal files फिल्म में आपको बहुत खतरनाक सिंस दिखाए गए है, मार धाड़, खून खराबा, चीर फाड़ और भी बहुत कुछ, ये एक बहुत ही brutal सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म में से एक है, इस फिल्म में कुछ सीन ऐसे जो आपको दिमागी रूप से परेशान कर सकते है।

इसलिए ये फिल्म दर्शकों के दिल में बैठ रही है, इस फिल्म की बजह से,  हमे जो बाते नहीं पता थी हमारे इतिहास के बारे में, बो सभी बाते हमे इस मूवी से पता चलती है, और आज हम जिसे व्यक्ति को पसंद कर रहे हैं, उनके बारे में ऐसा दिखाया है कि हम उसे नापसंद करने लगेंगे और हमारा नजरिया बदल जायेगा हमारे इतिहास को देखने का।

the bengal files का टाइटल पहले the dehi files रखा था, और अब इसका टाइटल the bengal files है, और ये अग्निहोत्री की फाइल्स सीरीज की आखिर मूवी हो सकती है, अग्निहोत्री फाइल्स सीरीज को  इसके बाद नहीं बनायेंगे, अनुमान ये भी है इसके बाद (दिल्ली फाइल्स) बना सकते है।

bengal files को क्यों बोल रहें है प्रोपोगेंडा?

The Bengal Files IMDB पर इस फिल्म को 7.6/10 की रेटिंग मिली है,
ये फिल्म आम जनता को इतनी जल्दी समझ नहीं आएगी, क्योंकि इसे समझने के लिए इसकी इतिहास से जुड़ी बातों की जानकारी होनी जरूरी है, तभी आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे और कहानी से जुड़ पाएंगे।
इसी बजह से कई मीडिया रिपोर्टर और दर्शक इस फिल्म को प्रोपोगेंडा बोल रहे हैं।

और इस फिल्म को बंगाल में ही नहीं दिखाया जा रहा है, मेकर्स का कहना है वहां की राज्य सरकार ने पुलिस के द्वारा थिएटर मालिकों पर दबाव बनाएं रखा है , और मूवी को थिएटर में नहीं लगने दे रहे है,

और  ये बंगाल की कहानी पर आधारित फ़िल्म है लेकिन बंगाल में ही नहीं दिखाई जा रही है, इससे कारण जनता भी भड़की हुई है और इसी बजह से ये फिल्म बहुत चर्चे में है।

Bengal files नेट कलैक्शन और बजट

Bengal files का बजट 30 करोड़ रुपए बताया है डायरेक्टर अग्निहोत्री ने है।

Bengal files भारत नेट बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
1) पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए।
2) दूसरे दिन पर इसने 2.15 करोड़ कमाए।
3) तीसरे दिन पर इसने 2.75 करोड़ कमाए।
4) चौंथे दिन 1.50 करोड़ कमाए।

5) – 1.35 करोड़ रुपए कमाए
6) – 1 करोड़ रुपए कमाए
7) – 1 करोड़ रुपए कमाए
8) – 0.6 करोड़ रुपए कमाए
9) – 1.15 करोड़ रुपए कमाए
10)- 1.1 करोड़ रुपए कमाए
11) – 0.4 करोड़ रुपए कमाए
12) – 0.5 करोड़ रुपए कमाए


और अपने  12 दिनों  में दुनिया भर में 21.15 करोड़ रुपए कर ली है, जिस हिसाब से कमाई कर रही है, इससे पता चल जाता है कि ये फिल्म लाइफ टाइम में अपना बजट ही रिकवर कर पाएगी और बॉक्स ऑफिस के मामले में एक एवरेज फिल्म कहलाएगी।

लेकिन स्टोरी और सच्चाई को जिस तरह से मूवी में दिखाया है, उस हिसाब से ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है।

Bengal files स्टार कास्ट

  • 1. मिथुन चक्रवर्ती – (Mithun Chakraborty)
    2. अनुपम खेर – (Anupam Kher)
    3. दर्शन कुमार – (Darshan Kumar)
    4. पल्लवी जोशी – (Pallavi Joshi)
    5. सिमरत कौर – (Simrat Kaur)

    सहायक कलाकार
    एकलव्य सूद – (Eklavya Sood)
    सस्वता चटर्जी – (Saswata Chatterjee)
    नामाशी चक्रबर्ती – (Namashi Chakraborty)
    दिब्येंदु भाग्याचार्य – (Dibyendu Bhattacharya)
    पुनीत इस्सर – (Puneet Issar)
    प्रियंशु चटर्जी – (Priyanshu Chatterjee)
    सौरव दास – (Sourav Das)
    मोहन कपूर – (Mohan Kapur)
    राजेश खेरा – (Rajesh Khera)

बहुत से किरदार जो हमने कश्मीर फाइल्स फिल्म में देखे है बो इस फिल्म में भी हैं, जैसे मिथुन चारबर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, और इस फिल्म में इन सभी एक्टर ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

खास कर सिमरत कौर और दर्शन कुमार ने जिस तरह अपने किरदार को निभाया है, दर्शकों को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई और इनकी एक्टिंग ने रोंगटे खड़े कर दिए।

सिमरत कौर ने युवती भारती बनर्जी का किरदार निभाया, इस फिल्म में दंगे वाले सीन में सिमरत कौर ने दर्द और साहस वाली भावनाओं को जिस तरह दिखाया उसकी सभी लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं , और इनका हर एक सेकंड के सीने में  उनके  एक्सप्रेशन से दर्शकों को दर्द और साहस महसूस कराया।

वहीं दर्शन कुमार ने एक ईमानदार और निडर CBI ऑफिसर का किरदार निभाया, और किरदार में घुसकर जो एक्टिंग की है, बो जबरदस्त थी हर एक सीन में उनकी बातों का उनकी ईमानदारी का उनकी निडरता का हर एक सीन में उन्होंने बहुत दमदार काम किया है।

Bengal files अग्निहोत्री की कश्मीर फाइल्स और ताशकंद फाइल्स जैसी ही सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्म है, मगर ये बॉक्स ऑफिस पर उतना कलेक्शन नहीं कर पा रही है, जितना कि कश्मीर फाइल्स ने किया था, लेकिन ये बात भी है अग्निहोत्री ने जो सच्चाई और असली बातें इस फिल्म में दिखाईं है, ऐसा हमको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।
  

इसे भी पढ़ें 👉 कुली बॉक्स ऑफिस कलैक्शन मुवी बजट, एक्टर फीस, मुवी रेटिंग और अन्य जानकारी

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply