बहुत से विद्यार्थी 10 वीं के बाद अपनी पढ़ाई कुछ परिस्थिति की बजह से छोड़ देते है, लेकिन आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, आपके लिए भी रेलवे में बहुत सारी नौकरियां हैं, जिनके लिए आपको सिर्फ 10 वीं पास होना जरूरी है।
आइए जानते है कौन कौन सी रेलवे की नौकरी है जो 10 वीं पास वाले युवक/युवकी कर सकते है, और क्या क्या करना होगा, फॉर्म भरने से जोइनिंग तक की पूरी जानकारी पढ़े।
रेलवे ग्रुप D के पद

1) हेल्पर (2) ट्रैक मेंटेनर (3)असिस्टेंट पॉइंट्समैन
इन पद के लिए आपकी उम्र 18 से 33 साल तक की होनी चाहिए। और इन नौकरी के लिए हर साल हजारों पद निकलते रहते हैं, आप हर साल इन नौकरी के लिए परीक्षा दे सकते है,
इन पदों के सैलरी 28,000 होगी, PF (Provident Fund) NPS (Pension Scheme) Professional Tax आदि कट करके आपके हाथ में 18 हजार रुपए आयेंगे, और सैलरी हर साल 3% बढ़ेगी।
1) रेलवे आवेदन फॉर्म
आवेदन के लिए आप रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट RRB पर आवेदन का फॉर्म भर सकते हैं, अगर आप भोपाल में रहते है तो आप rrbhopal.gov.in वाली वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा, आप दूसरी वेबसाइट जैसे rrbmumbai.gov.in पर भी फॉर्म भर सकते है, लेकिन फिर आपको मुंबई परीक्षा देने जाना होगा, और आपकी पोस्टिंग भी बही पर होगी। जैसे आप भोपाल के रहने वाले हो और आप अगर मुंबई वाली वेबसाइट से फॉर्म भरते हो, तो आपकी वहीं परीक्षा और पोस्टिंग होगी।
फॉर्म इस तरह से भरना है👇
सबसे पहले आपको अपना नाम – राजेश कुमार
संपर्क के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी,
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर बही डालना जो कि चालू हो, क्योंकि रजिस्ट्रेशन नंबर और एडमिट कार्ड का मैसेज आपके नंबर और ईमेल पर ही आएगा।
आपका पता/एड्रेस पूरा भरना है, जो आपके आधार कार्ड पर मिल जाएगा, आधार कार्ड से देख कर भर देना।
क्वालिफिकेशन में आपको – 10 वीं ।
बोर्ड में – जहां से आपने पढ़ाई करी है और स्कूल नाम ।
किस साल पास की थी आपने 10 वीं – 2020
रोल नंबर – 585378
कितने अंक से पास हुए -74%
ये सारी जानकारी आपको अपने हिसाब से डाल देनी है।
ये सारी जानकारी डालने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आता है , उसमें कैटेगरी के हिसाब से फीस भर देना है, कैटेगरी जैसे– OBC, SC, ST, EWS, PwBD और भी होती आप जिस कैटेगरी से आते हो उस हिसाब से फीस भर देना,
फॉर्म भरने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर मिलता है, जिसे आपको बहुत सम्भाल के रखना है, क्योंकि ये नंबर आपको भर्ती के हर एक काम में काम आयेगा।
और फिर परीक्षा के 10 से 15 दिन पहले आपको आपके नंबर पर एडमिट कार्ड और किस शहर में परीक्षा होगी उसकी स्लिप मिलेगी, मैसेज में लिंक आएगी आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड और स्लिप को डाउनलोड कर लेना ।
2) रेलवे परीक्षा और सिलेबस
परीक्षा आपकी कंप्यूटर द्वारा होगी मतलब कंप्यूटर पर होगी।
कंप्यूटर में आपको कई सारे प्रश्न दिए जाएंगे, और हर एक प्रश्न के 4 विकल रहेंगे,आपको उनमें से एक सही वाले पर माउस से टिक करना होगा।
(आसान भाषा में सही विकल्प चुनने वाले प्रश्न होंगे )
जनरल साइंस (25) मैथेमेटिक्स (25) जनरल इंटेलीजेंस & रीजनिंग (30) जनरल अवेयरनेस & करेंट अफेयर्स (20) = पूरे 100 प्रश्न रहेंगे और समय 90 मिनिट रहेगा (विकलांगों के लिए 120 मिनिट का समय रहेगा)
और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रहेगी एक गलत उत्तर पर 1/3 काट दिए जाएंगे।
3) रेलवे की कंप्यूटर परीक्षा के बाद, शारीरिक परीक्षा (physical efficiency test)

कंप्यूटर परीक्षा में पास होने के बाद, आपको शारीरिक परीक्षा देनी होगी, जो जो लोग पास हो जाते है उन्हें मैसेज और ईमेल के जरिए शारीरिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड/कॉल लेटर का लिंक मैसेज द्वारा भेजते है, वहां से आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना, ये शारीरिक परीक्षा का अलग से एडमिट कार्ड होता है, एडमिट कार्ड में सारी जानकारी होगी कहां और कब शारीरिक परीक्षा देनी है।
शारीरिक परीक्षा में – पुरुष/युवक को 35 किलो बजन उठाकर, 2 मिनिट में 100 मीटर दौड़ पूरी करनी होती है, और बजन को कही भी बीच में नीचे नहीं रखना होता है, और फिर 1000 मीटर की दौड़ निकालनी होती है, 4 मिनिट 15 सेकंड में।
महिला/युवकी को 20 किलो बजन उठाकर, 2 मिनिट में 100 मीटर भागना होता है, और फिर 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनिट 40 सेकंड में निकालनी होती है।
विकलांग लोगों को इसमें छूट मिल जाती है, अगर 40% से ज्यादा विकलांगता होती है तो, मतलब विकलांगों को शारीरिक परीक्षा नहीं देनी होती है, अगर 40 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा शरीर का काम नहीं करता है।
4) डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
कंप्यूटर परीक्षा और शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए SMS और ईमेल पर कॉल लेटर/एडमिट कार्ड आता है, इसमें तारीख, समय और सेंटर की जानकारी लिखी होती है, और एडमिट कार्ड को आपको कागज पर प्रिंट करके लेजाना होता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ।
जरूरी डॉक्यूमेंट जो आपको ले जाना होता है, 10वीं की मारशीट, जाती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज 2 से 3 फोटो, ये सब आपको ले जाना है, और सारे डॉक्यूमेंट असली लेकर जाना है, फोटो कॉपी करवा कर नहीं लेकर जाना है।
5) रेलवे मेडिकल टेस्ट
इसमें डॉक्टर आपका मेडिकल टेस्ट करता है जैसे–
आपकी आंखों का टेस्ट किया जाता है, आप दूर और पास का सही से देख पते हैं या नहीं, चश्मा लगाते हो तो बिना चश्मे और चश्मे के साथ कैसे देखते हो।
आंखों के बाद कानों की जांच होती है, इसमें आपके सुनने की शक्ति की जांच की जाती है, आप सही से सुन पाते है या नहीं।
और फिर शरीर की नॉर्मल जांच होती है जैसे
ब्लड प्रेशर
हार्ट बीट
खून और यूरिन/मूत का टेस्ट
और शुगर, बीपी, अस्थमा, जैसी बीमारी की जांच
हड्डी और शरीर की मूवमेंट

इसमें आपका शरीर सही से काम कर रहा है या नहीं, इसकी जांच होती है– जैसे हाथ, पैर सही से काम कर रहे हैं या नहीं, उठने बैठने में कोई दिक्कत तो नहीं है, किसी भी चीज से विकलांग तो नहीं है, ये सब होता है।
लम्बाई और बजन
आपका बजन और लम्बाई देखी जाएगी आप कितने फीट के हैं, कितना बजन हैं, वैसे तो रेलवे में कोई खास जरूरत नहीं होती है लम्बाई और बजन की, लेकिन एक दूसरे के हिसाब से सही होना चाहिए, मतलब लम्बाई के हिसाब से बजन और बजन के हिसाब से लम्बाई होनी चाहिए।
फिर आखिर में जांचा जाता है, की आप नशेड़ी तो नहीं हो, आपको किसी भी नशे की आदत तो नहीं है, और इसी के साथ आपका मेडिकल टेस्ट पूरा हो जाता है, और ये मेडिकल टेस्ट ग्रुप D वाले के लिए होता है, रेलवे में पोस्ट/पद, के हिसाब से सब का अलग अलग मेडिकल टेस्ट होता है।
6) रेलवे की नौकरी वाली लिस्ट में शामिल
कंप्यूटर परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद आपको आखिरी रिजल्ट वाली लिस्ट में शामिल कर लिया जाता है, जिसमें उन लोगों शामिल किया जाता जो कि पूरी तरह से पास हो गए हैं, और अब उनको नौकरी मिलेगी।
लिस्ट में नाम आने के बाद आपको अप्वाइंटमेंट लैटर आता है, लेटर में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, कबसे नौकरी पर जाना है, आपकी ट्रेनिंग कब से होगी, किस जगह पोस्टिंग हुई है।
फिर आपको ट्रेनिंग पर जाना होगा, आपकी 1 हफ्ता या 1 महीने की ट्रेनिंग होगी उसके बाद आपको आपकी ड्यूटी (duty) देदी जाएगी।
अब आपको पूरी जानकारी हो गई होगी किस तरह से रेलवे का फॉर्म भरना है, किन किन विषयों पर ध्यान देना है, किस तरह से और कौन कौन सी परीक्षाएं होती हैं, और रेलवे में कौन कौन से पद है, जिनपर 10 वीं पास होने पर नौकरी मिल जाएगी ,अगर आपको अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 12 वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते पूरी जानकारी के साथ