जानें Teja Sajja की सम्पत्ति, करियर, परिवार और बायोग्राफी
  • Home
  • होम
  • जानें Teja sajja की सम्पत्ति, करियर, परिवार और बायोग्राफी
Teja sajja networth features Image

जानें Teja sajja की सम्पत्ति, करियर, परिवार और बायोग्राफी

Teja sajja साउथ के एक उभरते हुए सितारे हैं ,जो कि सबसे तेज इंडस्ट्री में नाम कमा रहें हैं, इनको जोम्बी रेड्डी, हनुमान और मिराई फिल्मों की बजह से जाना जाता हैं और  आज इनको हर कोई पसंद कर रहा है, तो आईए जानते हैं, इनके परिवार, बायोग्राफी, संपत्ति, पढ़ाई, करियर के बारे में।

Teja sajja करियर की शुरुआत

Teja sajja ने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही करदी थी, 2-3 साल की उम्र में पहली बार choodalani vundi  फिल्म में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ काम किया, और कई सारी फिल्मों में काम किया जैसे – Indra, Kalisundam Raa, Yuvaraju, Tagore, Chatrapathi आदि।

teja sajja ने पहली लीड रोल वाली  फिल्म  “7 days slow motion” में 14 साल की उम्र में काम किया, जोकि 2009 में आई थी, ये  फिल्म एक फैमिली ड्रामा  फिल्म थी, जोकि कोई खास चली नहीं और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

लेकिन फिर 2019 में उन्होंने डायरेक्टर K .V नंदिनी रेड्डी शंकर  के साथ “oh baby” फिल्म में काम किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, इस फिल्म की बजह से teja sajja को लोगों में पहचान मिली।

Teja sajja zombie movie

इसके बाद teja sajja ने 2021 में जोम्बी फिल्म में काम किया, ये फिल्म उनकी पहली फिल्म बनी जिसमें उन्होंने हीरो का रोल किया और फिल्म हिट रही, जोम्बी फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और जोम्बी फिल्म के बाद teja sajja को देखना चालू किया।

2021 में ही Ishq: Not a Love Story, Adbhutham जैसी फिल्मों में भी काम किया था छोटे और सपोर्टिव रोल में।

Teja sajja hanuman movie

फिर 2024 में हनुमान फिल्म आई जिससे teja sajja को पूरे भारत में पहचान मिली और हनुमान फिल्म ने 350 करोड़ रुपए कमाकर ब्लॉकबस्टर का टैग लिया,
हनुमान फिल्म के बाद teja sajja ने mirai फिल्म में काम किया, जो कि अभी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है।

Teja sajja कुल सम्पत्ति

Teja sajja networth

Teja sajja बचपन से ही फिल्मों में काम कर रहें हैं, इस वजह से आज उनकी कुल सम्पत्ति 15 से 20 करोड़ रुपए की है, हनुमान फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बाद से,  एक फिल्म के लिए 7 से 8 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं।

पढ़ाई

Teja sajja ने अपनी स्कूल कि पढ़ाई “द हैदराबाद पब्लिक स्कूल” से करी है, और अपनी कॉलेज ग्रेजुएशन Muffakham Jah College of Engineering and Technology, Hyderabad से 2017 में कंप्लीट करी।

Teja sajja बायोग्राफी

Teja sajja biography

जन्म – 23 अगस्त 1995 में हैदराबाद में तेलंगाना में जन्म हुआ
उम्र – 2025 में 30 साल से अधिक
लम्बाई/height – 5 फीट 8.6 इंच – cm में 174 सेंटीमीटर
बजन/weight – 2025 में 65 – 67  किलो
कॉलर/color – गोरा/गेहूंआ
आदत/habit – रोज जिम करते है, किताबें पढ़ना और घूमना (traveling) पसंद है।

Teja sajja परिवार

तेजा सज्जा के पावर में 4 सदस्य है पिता, माता और भाई

पिता का नाम – रामाकृष्णा सज्जा है जो कि Divis Laboratories में काम करते हैं, ये कंपनी दवाई की  सामग्री बनती है, और कई देशों में सप्लाई करती है।
माता का नाम – कमल देवी सज्जा घर चलाती है।
भाई का नाम – कृष्ण किरीटी सज्जा है जो कि Divis Laboratories में Assistant Logistics Manager की पोस्ट पर हैं।

अफेयर्स और शादी

Teja sajja wife or affair

शादी अभी तक नहीं हुई है, और teja sajja ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अभी किसी भी अफेयर में नहीं है।

कार कलेक्शन

Teja sajja के पास एक Lexus ES sedan सफेद कलर की कार है, जिसकी कीमत 67 लाख रुपए है।

अवॉर्ड

Teja sajja award

1. Filmfare glamour & style award – सबसे तेज फैशन और स्टाइल की दुनिया में,आगे जाने के लिए  अवॉर्ड 2025 में  मिला।

2. radio cyti cine award – हनुमान फिल्म का सबसे बढ़िया एक्टर (best actor) का अवॉर्ड 2024 में मिला।

3. sakshi excellence award – जोम्बी फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला 2022 में।

4.  SIIMA award – जोम्बी फिल्म के सबसे बढ़िया (सर्वश्रेष) नए एक्टर के लिए अवॉर्ड लिमा 2022 में।

5. SIIMA award – हनुमान फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर (critics choice) का अवॉर्ड मिला 2024 में।

Teja sajja साउथ के बो एक्टर है, जो बहुत तेजी से आगे जा रहें हैं, और उन एक्टरों को पीछे छोड़ रहे हैं, जिन्होंने पहले इंडस्ट्री में राज किया था, और भी कई सारे नए एक्टर/एक्ट्रेस हैं, लेकिन teja sajja की तरह कोई भी काम नहीं कर पा रहा है, और आज वे एक्टर जो एक समय पर सबके दिल में थे, आज के समय में उनकी फिल्मों का बहुत बुरा हाल हो रहा है, कारण पहले जैसी ही फिल्मों में काम करना, एक्टिंग में बदलाव न लाना एक ही तरह की एक्टिंग हर फिल्म में करना।

इसे भी पढ़ें 👉 शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली वेबसेरीज़ the ba**”ds of wollybood का बजट, कास्ट , एक्टर फीस और कहानी आदि की जानकारी

इसे भी पढ़ें 👉 शरवरी वाघ कुल सम्पत्ति, करियर की शुरुआत, परिवार, बायोग्राफी, लाइफ स्टाइल, शरवरी वाघ की सारी जानकारी मिलेगी यहां।

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply