मुकेश अंबानी आज भारत के सबसे अमीर आदमी में से एक हैं, मुकेश अंबानी ने अपने पिता धीरूभाई अंबानी की रिलाइंस मुख्य कंपनी को संभाला इसके साथ Oil & Gas Exploration & Production, Oil Refinery (Jamnagar) और Petrochemicals बिजनेसो को संभाला और आज मुकेश अंबानी ने इन बिजनेसेस को आसमान तक पहुंचा दिया है, आज के समय में मुकेश अंबानी देश विदेश में 100 से भी ज्यादा बिजनेस चला रहें हैं।
धीरूभाई अंबानी अंबानी ने अपने दोनों बेटो को बराबर बिजनेस दिए थे, लेकिन आज अनिल अंबानी बैंक करऑप्ट होकर दिवालिया घोषित हो गए हैं, और उनकी कई कंपनियों पर केस चल रहे हैं, और वहीं मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी बनकर बैठे हैं, तो आइए जानते मुकेश अंबानी के 10 सबसे बड़े बिजनेस जिनसे सबसे ज्यादा पैसे आते हैं।
1) Oil-to-Chemicals (O2C)

मुकेश अंबानी का सबसे बड़ा बिजनेस ऑयल टू केमिकल बिजनेस है, इसकी शुरुआत 1999 में मुकेश अंबानी ने करी थी, हालांकि इस बिजनेस की नींव धीरूभाई अंबानी ने बनाई थी, मतलब धीरूभाई अंबानी ने छोटे पैमाने पर पॉलिएस्टर और पेट्रोकेमिकल्स बिजनेस शुरू किया था, जिसे आज मुकेश अंबानी ने इतना बड़ा कर दिया है।

इस बिजनेस में कच्चे तेल को निकाल कर, पेट्रोल, डीज़ल, गैस बनाते हैं और प्लास्टिक बनाने के लिए केमिकल बनाए जाते हैं, इस बिजनेस से मुकेश अंबानी साल के 6 लाख 26 हज़ार 921 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई करते हैं, हिंदी में –6 हज़ार 269 अरब 21 करोड़।
2) Reliance Retail

मुकेश अंबानी ने “रिलाइंस रिटेल” की शुरुआत 2006 में करी थी, इसमें कपड़े, किराना, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वैलरी आदि, सब कुछ मिलता है, और इसमें ही ajio और jiomart भी जुड़े हुए हैं।

ajio Flipkart और Amazon जैसा ही हैं, और jiomart भी अमेजोन फ्लिपकार्ट जैसा ही है, लेकिन इसपर हर रोज इस्तेमाल होने वाली चीजें भी मिलती है, जैसे सब्जी, फल, किराना आदि।
रिलाइंस रिटेल से साल का टर्नओवर लगनभग 3 लाख 30 हज़ार 870 करोड का होता है, हिंदी में – 3 खरब 3 हज़ार 8 अरब 70 करोड़ रुपए।
3) Jio – Digital Services

मुकेश अंबानी ने 2016 में अपने jio मोबाइल के साथ, अपनी jio टेलीकॉम सर्विस की शुरुआत की थी, आज jio सिर्फ सिम नहीं बल्कि कई सारी चीजें कर रहा है, जैसे – jio fiber, (OTT) jio cenema, पेमेंट्स और क्लाउड सर्विस, 4g 5g मोबाइल नेटवर्क, स्मार्टफोन और jio फोन, IOT और डिजिटल सर्विस आदि।
मुकेश अंबानी जिओ डिजिटल सर्विस से साल के 1 लाख 31 हज़ार 336 करोड रुपए कमाते हैं, हिंदी में – 1 खरब 31 अरब 36 करोड़ रुपए।
4) Oil & Gas – Exploration & production

मुकेश अंबानी ने इस काम को 2002–2003 में शुरू किया था, इसमें समुद्र और जमीन से गैस और तेल निकालते हैं।
ऑयल, गैस डीज़ल से केमिकल बनाने वाली अलग कंपनी है, ये कंपनी सिर्फ तेल और गैस को खोजकर निकालने का काम करती है, निकालने के बाद या तो ये अपनी ही कंपनी O2C में भेज देते है या कोई ओर कंपनी को बेच देते हैं।

इस बिजनेस से साल के, “1 खरब 313 अरब 36 करोड़ रुपए” की कमाई होती है।
5) Media & Entertainment (Viacom18 + Star)

2007 में मुकेश अंबानी ने viacom 18 से मीडिया & एंटरटेनमेंट में कदम रखा, viacom के टीवी पर कई सारे चैनल है जैसे– colors tv, colors rishtey, colors Cineplex wollybood, colors Cineplex superhit, colors Cineplex, news 18, बच्चों के चैनल है, अंग्रेजी मनोरंजन के हैं, म्यूजिक के हैं, स्पोर्ट्स के हैं, इनके अलावा और भी कई सारे टीवी चैनल हैं।
फिर 2024 में viacom18 और star india को maerge कर लिया, जिससे अब दोनों के शॉ, मूवी, स्पोर्ट्स आदि सारी चीजें एक दूसरे की मोबाइल ऐप पर दिखती हैं, इससे मुकेश अंबानी ने मीडिया और मनोरंजन में भी पकड़ बनाई।

इस मीडिया & एंटरटेनमेंट बिजनेस से मुकेश अंबानी साल के, 177 अरब 62 करोड़ रुपए कमाते हैं।
6) Fuel Retail – Jio-BP

2020 में jio BP की शुरुआत करी और आज भारत मे jio BP के 16000 से भी ज्यादा पेट्रोल पंप्स उपलब्ध है, इस बिजनेस की अलग से कमाई की कोई जानकारी नहीं आती है, इसकी कमाई को (O2C) में ही शामिल कर लिया जाता है।
7) E-commerce – JioMart, AJIO

2016 में jiomart और Ajio की शुरुआत करी इसमें ऑनलाइन फैशन/कपड़े, ज्वैलरी, किराना, हर रोज इस्तेमाल होने वाली चीजें आदि मिलता है, इसकी कमाई रिलाइंस रिटेल में गिनी जाती है।
8) Jio Financial Services

2023 में शुरू किया जिओ फाइनेंशियल सर्विस, इसमें डिजिटल पेमेंट्स, लोन, इंश्योरेंस, निवेश (invest) आदि,
इसमें फाइनेंस से जुड़ी सारी सर्विस दी जाती है, अभी इस बिजनेस पैसे लगाए हैं, इसलिए अभी इससे कोई कमाई नहीं है, भविष्य के लिए बिजनेस को लेकर चल रहें हैं।
9) New Energy/Green Energy

मुकेश अंबानी ने 2021 में जामनगर में ग्रीन गीगा कॉम्पलेक्स की शुरुआत की, इसमें सोलर पैनल से बिजली बनाई जाती है, हवा से बिजली बनाई जाती है wind turbine की मदद से, पेड़ पौधे, कचरे आदि से गैस और बिजली बनाई जाती हैं, और फिर जो सोलर और वाइंड से बिजली बनती है,

उसको बड़ी बड़ी बैटरियों में स्टोर कर के रख लेते हैं, स्टोर करने से जब भी बिजली की जरूरत पड़ती है, तब बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं, और मुकेश बिजली बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
न्यू एनर्जी और ग्रीन एनर्जी से अभी कोई कमाई नहीं होती है, क्योंकि अभी इसपर काम चल रहा है, लेकिन भविष्य में इससे अच्छा पैसा आएगा।
10) Textiles & Polyester Business

1966 में धीरूभाई अंबानी ने इस बिजनेस की शुरुआत की साँथ भी ये धीरूभाई अंबानी का पहला बिजनेस था, इस बिजनेस में कपड़े और पॉलिएस्टर फाइबर बनाया जाता है, इसकी भी कमाई O2C में गिनी जाती है।
मुकेश अंबानी ने हमेशा से ही अपने अलग अलग बिजनेस पर ध्यान दिया है, सन् 2000 में ऑयल टू केमिकल कंपनी पर ध्यान दिया, फिर इसके “jio टेलीकॉम” पर ध्यान दिया, अभी उनका ध्यान न्यू एनर्जी/ग्रीन एनर्जी पर है, मुकेश अंबानी की इसी खूबी की बजह से आज उनके सारे बिज़नेस बहुत बढ़िया चल रहें हैं, आज मुकेश अंबानी हर एक बिजनेस पर अपना पैर जमा कर बैठे हुए हैं, चाहे वो कोई बिजनेस हो।
इसे भी पढ़ें 👉 गौतम अदानी की 10 सबसे महंगी, लक्जरी और सुरक्षित कारों की पूरी जानकारी
इसे भी पढ़ें 👉 मुकेश अंबानी की 10 सबसे महंगी, लक्जरी और सुरक्षित कारों की पूरी जानकारी
इसे भी पढ़ें 👉 दुनिया क 10 सबसे अमीर आदमी 2025