जानें रोबो शंकर की मृत्यु का कारण? परिवार, करियर और सम्पत्ति
  • Home
  • होम
  • जानें रोबो शंकर की मृत्यु का कारण? परिवार, करियर और सम्पत्ति
रोबो शंकर मृत्यु

जानें रोबो शंकर की मृत्यु का कारण? परिवार, करियर और सम्पत्ति

रोबो शंकर तमिल इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर थे, अपनी कॉमेडी और मिमिक्री से पूरे साउथ इंडिया में प्रसिद्ध है, खासकर तमिलनाडु में उनके चाहने वाले बहुत ज्यादा हैं, रोबो शंकर ने कई सारे बड़े एक्टर के साथ काम किया है।

जैसे– मारी और मारी 2 फिल्म में धनुष के साथ, अजित कुमार, दुलकर सलमान, चियान विक्रम, विजय थालापति, विजय सेतुपति, सूर्या, विजय अंटोनी, विष्णु विशाल और इनके अलावा भी कई सारे अभिनेता के साथ फिल्मों में काम किया है, एक्टिंग के अलावा कई सारे सीरियल्स और शोस में अपनी आवाज दी है, साथ ही स्टैंडप कॉमेडी भी करते थे।

रोबो शंकर मृत्यु का कारण

रोबो शंकर की मृत्यु का कारण

रोबो शंकर की मृत्यु 18 सितंबर 2025 की रात को 9 बजकर 5 मिनट पर चेन्नई के पेरूगुड़ी के MEG हॉस्पिटल में हुई, मृत्यु से पहले रोबो शंकर को पीलिया (जॉन्डिस) था, पीलिया की वजह से उनका स्वास्थ्य पूरा बिगड़ चुका था, जिसकी बजह से उनके बजन में भी गिरावट देखी गई और जॉन्डिस की बजह से उनका पूरा शरीर और लिवर कमजोर हो गया था।

पीलिया से धीरे धीरे ठीक होने के बाद रोबो शंकर अपनी बची हुई शूटिंग को करने के लिए 16 सितंबर 2025 को फिल्म सेट पर गए, कुछ समय बाद ही सेट पर बेहोश हो गए, फिर तुरंत ही उनको चेन्नई के हॉस्पिल में भर्ती कराया गया और भारती के 2 दिन बाद 18 सितंबर 2025 को उनका निधन हो गया।


हॉस्पिटल रिपोर्ट के मुताबिक रोबोट शंकर के पेट की अतिरियों की नशे फट जाने की बजह से उनके शरीर का सारा खून पेट में ही जमा हो गया था, खून पेट में जमा होने की बजह से, शरीर के सारे अंगों में खून की कमी हो गई, जिसकी वजह से सारे अंग काम करना बंद हो गए, और रोबो शंकर की मृत्यु हो गई।


रोबो शंकर की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण पीलिया ही था पीलिया के कारण उनका लिवर कमजोर हुआ, लिवर कमजोर होने से खाना खाने वाली नली की नशे फूल कर फट गई और सारा खून पेट में जमा हो गया, जिससे उनका निधन हो गया 

रोबो बायोग्राफी और परिवार

रोबो शंकर परिवार

असली नाम – शंकर है, मंच पर उनके डांस को देखकर लोगों ने उनका नाम रोबो शंकर रख दिया था।

जन्म  – 24 दिसंबर 1978 मदुरै (तमिलनाडु में हुआ था)
उम्र – 46 साल थी (19 दिसंबर 2025 के मुताबिक)

ऊंचाई – 5 फीट 8.6 इंच
शिक्षा – मदुरै के कामराज विश्वविधालय से अर्थशास्त्र में मास्टर की डिग्री ली थी।

परिवार

पत्नी – प्रियंका

बेटी – जिसका नाम इंद्रजा है, 2003 में बेटी का जन्म हुआ था जिसकी उम्र 2025 के हिसाब से 22 साल है, शंकर हमेशा अपने परिवार को बहुत अहमियत देते थे, भले ही बो कितना ही काम में व्यस्त रहते थे लेकिन अपने परिवार के लिए वक्त निकाल कर उनके साथ वक्त जरूर बिताते थे।

रोबो शंकर करियर और सम्पत्ति

रोबो शंकर करियर और सम्पत्ति

रोबो शंकर को बचपन से ही मिमिक्री और डांस करना पसंद था, इसी बजह से बचपन से उन्होंने आस पास के गांव शहर के कार्यक्रमों में अपने डांस और मिमिक्री की कला को दिखाना चालू कर दिया था,



रोबो शंकर ने अपनी पहली फिल्म 1999 में पदयप्प फिल्म जो कि रजनीकांत की फिल्म थी, उसमें कॉमिक किरदार निभाया और ये फिल्म “सुपरहिट” रही थी, लेकिन इसमें उनका बहुत छोटा रोल था इसलिए दर्शकों का ध्यान इनपर ज्यादा नहीं गया, इसी फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत करी थी।

इसके बाद 2007 में पहली बार उन्हें टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला, उन्हें अपना पहला टीवी सीरियल “कलक्का पोवथु यारु” मिला जो कि एक तमिल सीरियल था, इस सीरियल में उनके कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री दर्शकों को बहुत पसंद आई, दर्शकों से रोबो शंकर को प्यार, प्रशंसा और पहचान मिली।

फिर 2011 में “रौथीराम”फिल्म में काम किया लेकिन छोटा किरदार था, इसके बाद 2013 में “इधरकुताने आसैपट्टै बालाकुमारा” फिल्म में मुख्य कॉमिक किरदार निभाया, इनके किरदार को दर्शकों ने पसंद किया और यहीं से रोबो शंकर को असली पहचान और सफलता मिली।

रोबो शंकर कुल संपत्ति

रोबो शंकर की कुल सम्पत्ति 6 से 7 करोड़ रुपए की है।

रोबो शंकर और धनुष

रोबो शंकर के यूं अचानक जाने से तमिल इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है, तमिल इंडस्ट्री ने अपने होनहार एक्टर को खो दिया है, रोबो शंकर के अंतिम संस्कार में तमिल नाडु के उपमुख्यमंत्री, कमल हासन, विजय सेतुपति, धनुष, सिवकार्थिकेयन और अन्य अभिनेता पहुंचे और श्रद्धांजलि दी तथा परिवार को सहारा दिया।

इसे भी पढ़ें 👉 एक्ट्रेस प्रिया मराठे की मौत कैसे हुई, प्रिया मराठे के परिवार, करियर, बायोग्राफी, और शादी शुदा जिंदगी की सारी जानकारी।

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply