जुबीन गर्ग भारत के बहुत मशहूर गायक कलाकार और एक एक्टर थे, जिन्होंने भारत की हर एक भाषा में सुपर हिट गाने दिए थे, उनकी अचानक मृत्यु से उनके हजारों फैंस उनके घर के बाहर पहुंचे रोते बिलखते हुए उनको याद किया, और मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जुबीन गर्ग सिंगापुर 17 सितंबर 2025 को नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए गए थे, जुबीन गर्ग सिंगापुर में 19 और 20 सितंबर को परफॉम करने वाले थे, लेकिन परफॉर्म करने से पहले उन्होंने समुद्र में तैरने और स्कूबा डाइविंग करने के बारे में सोचा और 19 सितंबर को तैरने और स्कूबा डाइविंग के लिए सिंगापुर के लाज़रुस आयलैंड (Lazarus island) पर गए।

जब वे स्कूबा डाइविंग करने के लिए गए तो उन्हें सांस लेने में बहुत दिक्कत होने लगी इसके कारण जुबीन गर्ग पानी में ही बेहोश हो जाते हैं, उन्हें इस हालत में देख स्कूबा डाइविंग टीम ने उन्हें तुरंत ही पानी से बाहर निकाला और हॉस्पिटल ले गए, हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उन्हें CPR दिया लेकिन CPR से कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि बो पहले ही जा चुके थे, जुबीन गर्ग ने इससे पहले कभी भी स्कूबा डाइविंग नहीं की थी, ये उनके लिए बिलकुल नई चीज थी और शायद इसीलिए ये हादसा हो गया।
जुबीन गर्ग परिवार और बायोग्राफी

पिता का नाम – मोहिनी मोहन बोरठाकुर (कवि थे और साहित्य से प्यार करते थे)
माता का नाम – ईली बोरठाकुर (संगीत में रुचि थी और संगीत से जुड़ी हुई थी)
बहन – बड़ी बहन की सड़क हादसे में 2002 में मृत्यु हो गई, छोटी बहन पाल्मी बोरठाकुर जो की आज डॉक्टर है।
पत्नी – गरिमा सैकिया गर्ग (सिंगर/गायिका और परफॉर्मर है)
असली नाम – जुबीन बोरठाकुर (गर्ग उपनाम को बाद में अपनाया गया)
जन्म – 18 नवंबर 1972 में मेघालय में उनका जन्म हुआ था, लेकिन 1980 में जुबीन गर्ग और उनका परिवार गुवाहाटी, असम में शिफ्ट हो गए थे।
मृत्यु – 19 सितंबर 2025 को 52 साल की उम्र में निधन
ऊंचाई – 5 फीट 9 इंच
शिक्षा – अपनी स्कूल कि पढ़ाई “गुवाहाटी, असम” के स्कूल से पूरी करी और अपनी कॉलेज की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी क्योंकि वे अपना पूरा ध्यान संगीत और गाना गाने में देते थे।
हॉबी – घूमना फिरना यात्रा करना, संगीत, एडवेंचर (नई नई चीजें करना) उनके नई नई चीजों को करने के शौक की वजह से ही उन्होंने स्कूबा डाइविंग करी थी।

आदतें – सुबह जल्दी उठना, शरीर पर ध्यान देना, हर दिन गाने के लिए प्रैक्टिस/अभ्यास करना, अपने फैंस से सोशल मीडिया पर जुड़े रहना उनकी आदतें थी।
जुबीन गर्ग करियर
जुबीन गर्ग ने 8 साल की उम्र से ही अपने आस पास के इलाके में होने वाले कार्यक्रमों में गाना शुरू कर दिया था, 12 साल बाद 1992 में अपनी पहली गाने की एल्बम “अनामिका” निकाली जोकि असमिया भाषा में थी (असमिया भाषा असम की भाषा है) अनामिका एल्बम से जुबीन गर्ग को लोगों ने पहचानना शुरू किया और इस एल्बम के बाद उन्होंने कई सारी एल्बम बनाई और कई सारे गाने गाए अलग–अलग भाषाओं में जिससे उनकी पहचान बढ़ती गई।

फिर 2006 में बॉलीवुड की फिल्म “गैंगस्टर” में अपना पहला गाना दिया, गाने का नाम “या अली” था जोकि उस समय बहुत फैमस हुआ था, और ये गाना कोराना के समय में टिक टॉक पर बहुत पॉपुलर हुआ था और लोगे ने इसपर बहुत टिक टॉक रील बनाई थी।
“ये अली” गाना देने के बाद जुबीन गर्ग ने बॉलीवुड में कई सारे सुपर हिट गाने दिए और अभी तक बॉलीवुड में हिंदी गाने देते थे, जुबीन गर्ग बंगाली, तेलुगु, मलयालम, मराठी पंजाबी, तमिल, अंग्रेजी, नेपाली, बोडो, हिंदी और असमिया मिलाकर 12 से ज्यादा भाषाओं में गाना गा चुके थे, यही वजह है कि उनके देश विदेश में करोड़ों चाहने वाले हैं, जुबीन गर्ग ज्यादा तर असम की भाषा असमिया में गाने गाते थे, जिसकी वजह से उनके चाहने वाले असम में ज्यादा थे।
गानों के अलावा जुबीन गर्ग ने असम की जॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया था, जॉलीवुड की कई फिल्मों में मेन रोल और कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाए थे, 2017 की “असमिया” भाषा की फिल्म “मिशन चाइना” फिल्म में जुबीन गर्ग ने एक्टर, डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्ट के तौर पर काम किया था, ये फिल्म सुपर हिट हुई थी और ये उनके फिल्मी करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।
सम्पत्ति और कार कलेक्शन

जुबीन गर्ग की कुल सम्पत्ति 72 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की है, (सितंबर 2025 के हिसाब से)
कार कलेक्शन
जुबीन गर्ग के पास 4 लक्जरी और महंगी कारें थी–
1) BMW X5
2) Mercedes Benz
3) isuzu SUV (customised version)
4) range rover velar
कार के अलावा जुबीन अकसर बाइक पर घूमते हुए दिखते थे, उनकी बाइक के मॉडल नाम की जानकारी गुप्त है।
जुबीन गर्ग की मृत्यु की वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री पूरी हिली हुई है, जुबीन के अंतिम संस्कार पर रिश्तेदार, जान पहचान वाले, हजारों की संख्या में चाहने वाले और भारत के नेता अभिनेता पहुंचे, भारत ने अपने एक अनमोल रत्न को खोया दिया है, जुबीन जैसे कलाकार को खोकर आज पूरा भारत ग़म में है।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे 🙏
इसे भी पढ़ें 👉 एक्टर प्रिया मराठे 38 साल की उम्र में हुआ निधन जानें कैसे, उनके परिवार, करियर, सम्पत्ति, शिक्षा बायोग्राफी और शादी जिंदगी की सारी जानकारी
इसे भी पढ़ें 👉 साउथ के कॉमेडियन एक्टर रोबो शंकर की मृत्यु का कारण और उनके परिवार, करियर, सम्पत्ति, शिक्षा और बायोग्राफी की सारी जानकारी यहां से पढ़े।