जानें Katrina Kaif की सम्पत्ति, परिवार, करियर, कार कलेक्शन
  • Home
  • होम
  • जानें Katrina Kaif की सम्पत्ति, परिवार, करियर, कार कलेक्शन
Katrina Kaif image

जानें Katrina Kaif की सम्पत्ति, परिवार, करियर, कार कलेक्शन

Katerina Kaif वॉलीबुड की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस मैसे एक है, इन्होंने कई बड़ी फिल्में दी हैं और उन फिल्मों से लोगों का दिल जीता है, कैटरीना ने 2021 में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ शादी की है और अभी 2025 में कैटरीना ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर दी है, जिसकी वजह से चारों ओर बस उसी की चर्चा हो रही है।

आइए हम जानते हैं कैटरीना की कुछ जरूरी जानकारी के बारे में जैसे – सम्पत्ति, बिजनेस, करियर, परिवार, बायोग्राफी, पढ़ाई और कार कॉलेशन के बारे में।

Katrina Kaif बायोग्राफी

Katrina Kaif biography

पूरा नाम – कैटरीना कैफ

जन्म – 16 जुलाई 1983 में हांगकांग के हुआ था

उम्र/age –  सितंबर 2025 में 42 साल की है

बजन/weight – 55 kg (किलोग्राम)

ऊंचाई/height – 5 फीट 9 इंच

बॉडी कलर/color – गौरा

धर्म/religion – मुस्लिम

आदत/habit – फिटनेस के लिए हर दिन एक्सरसाइज, योगा और मेहनत करना।

Katrina Kaif का  बिजनेस और सम्पत्ति

सितंबर 2025 के हिसाब से katrina kaif की कुल सम्पत्ति 220 से 260 करोड़ के बीच में है।

बिजनेस

Katrina Kaif business

कैटरीना अपना कॉस्मेटिक और ब्यूटी ब्रांड चलाती है जिसका नाम kay beauty है, kay beauty को 22 अक्टूबर 2019 को नायका (nykaa) के साथ मिलकर भारत के मार्केट में उतारा था, आज katrina kaif का ब्रांड  भारत के अलावा UAE और UK में भी चल रहा है।

के ब्यूटी (Kay beauty) ब्रांड का साल का टर्नओवर 230 से 250 करोड़ रुपए का होता है, कैटरीना इस ब्रांड से साल के 8 से 9 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाती है, सारे खर्चे काट पीट कर।

साल की कमाई

कैटरीना कैफ फिल्म, एडवरटाइजमेंट, प्रॉपर्टी, इन्वेस्टमेंट, ब्रांड्स एंडोर्स और kay beauty ब्रांड की कमाई को मिलाकर साल के 50 से 60 करोड़ रुपए कमाती है।

Katrina Kaif का परिवार

Katrina Kaif family

शादी वाला परिवार

ससुराल में अभी 5 सदस्य हैं, कैटरीना कैफ, विकी कौशल, विकी के मम्मी पापा और विकी का छोटा भाई।

शादी से पहले वाला परिवार

कैटरीना कैफ के परिवार में टोटल 10 सदस्य हैं, कटरीना के पापा मम्मी और उनके 8 भाई बहन, जिसमें एक भाई है और कैटरीना को मिलाकर 7 बहन है।

Katrina Kaif sister's

पिता का नाम – मोहम्मद कैफ जो कि बिजनेसमैन है।

माता का नाम – सुसैन/सुज़ाना टर्कोट है जोकि समाज सेवा करती है।

भाई का नाम – माइकल कैफ

बहन के नाम – क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, स्टेफ़नी, सोनिया, इज़ाबेल (इसाबेला) और कैटरीना खुद

अभी 2025 में Katrina Kaif के परिवार के सारे लोग अलग अलग देशों में रहते हैं, कैटरीना के पापा भारत में रहते हैं, माता यूरोप में, भाई बहन भी कई अलग अलग देश में रहते हैं।

Katrina Kaif की शिक्षा/Education

कैटरीना कैफ ने किसी भी स्कूल में जाकर अपनी पढ़ाई नहीं की है, कैटरीना को उनकी मम्मी और टीचर (शिक्षक) घर पर आकर पढ़ाते थे, उन्होंने 10वीं 12वीं कॉलेज जैसी कोई भी पढ़ाई नहीं की है, बीच में उन्होंने कॉलेज चालू किया था लेकिन मॉडलिंग करना था इसलिए कॉलेज को बीच में ही छोड़ दिया।

पढ़ाई न करने का कारण

Katrina Kaif का परिवार देश और विदेश में घूमते रहता था, कहीं एक जगह रहता ही नहीं था, इसलिए वो जहां भी जाते थे, वहीं के किसी टीचर से पढ़ाई करवाते थे।

Katrina kaif का घर और कार कलेक्शन

Katrina Kaif car collection

सितंबर 2025 के हिसाब से katrina kaif की कुल सम्पत्ति 220 से 260 करोड़ के बीच में है।

कैटरीना कैफ के पास 4 महंगी और लक्जरी कार्स है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

1) range rover autobiography EWB
मीमत 2.60 करोड़ रुपए

2) range rover Vogue EWB
कीमत 2.37 करोड़ रुपए

3 Mercedes Benz ML 350
कीमत 50 लाख रुपए

4) audi Q7
कीमत 67 से 80 लाख रुपए

घर

मुंबई में कैटरीना का एक लक्जरी अपार्टमेंट/बंग्ला है इसके अलावा लंदन में प्रॉपर्टी भी है।

Katrina Kaif के करियर की शुरूआत

Katrina Kaif career ki suruaat

कैटरीना कैफ ने 1999 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करी, और मॉडलिंग की बजह से उन्होंने ब्रिटेन और यूरोप के कई प्रोजेक्ट में किया।


फिर 2003 में कैटरीना लंदन मॉडलिंग के लिए जाती है,
वहीं पर डायरेक्टर केज़ाद गुफ्तार भी जाते हैं और मॉडलिंग शॉ के वक्त कैटरीना की हाइट, फिटनेस और लुक को देखकर कैटरीना को फिल्म का ऑफर दे देते है, कैटरीना भी फिल्म के ऑफर को ले लेती है।

और फिर डायरेक्टर केज़ाद गुफ्तार 2003 में ही “बूम” फिल्म ले आते हैं, जिसमें कैटरीना हीरोइन के किरदार में दिखती है, “बूम” फिल्म उस समय फ्लॉप रही थी लेकिन फिल्म की बजह से कैटरीना को इंडस्ट्री में पहचान मिलने लगी थी और इसी फिल्म से कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में एंट्री भी ली थी।

बूम फिल्म के बाद कैटरीना ने बहुत ऑडिशन दिए बहुत मेहनत करी, तब जाकर उन्हें 2005 की फिल्म “मैने प्यार क्यों किया?” में काम मिला और फिर फिल्म में हीरोइन का किरदार किया, ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई, इस फिल्म के हिट होने की बजह से katrina kaif की पब्लिक में पहचान बढ़ने लगती है और पब्लिक कैटरीना को पसंद करने लगती है।

“मैने प्यार क्यों किया” फिल्म के बाद कैटरीना कैफ को फिल्में आसानी से मिलने लगी और उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया जैसे – शोले रिटर्न, सिंघ इज किंग, एजेंट विनोद आदि कई फिल्मों में काम करने की वजह से कैटरीना इंडस्ट्री में फैमस हो गई।

Katrina Kaif career  on top

इसके बाद कैटरीना हर डायरेक्टर की पसंद बन गई और कैटरीना को बड़ी फिल्मों में काम मिलने लगा, जिससे कैटरीना ने फिल्मों में अपने काम से अपने नाम को और ऊपर तक ले गई और आज के समय में कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे सफल हीरोइन में से एक है।

निष्कर्ष

Katrina Kaif बॉलीवुड की बो स्टार है, जिसने सिर्फ फिल्मों की दुनिया में ही नहीं बल्कि बिजनेस की दुनिया में  भी अपना नाम बनाया है, वॉलीबुड में गिनी चुनी ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने बिजनेस को इतनी ऊंचाई तक लेज़ा पाती हैं और कैटरीना कैफ एक ऐसी एक्टर भी है जो कि एक्टिंग और बिजनेस दोनों को बहुत बढ़िया तरीके से संभाल रही है।

इसे भी पढ़ें 👉 बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ की सम्पत्ति, परिवार, करियर, शिक्षा, बायोग्राफी और कार कलेक्शन की सारी जानकारी पढ़े।

इसे भी पढ़ें 👉 साउथ के एक्टर तेजा सज्जा की सम्पत्ति परिवार करियर शिक्षा और बायोग्राफी की सारी जानकारी यहां से पढ़े।

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply