Delhi police constable के लिए 22 सितंबर 2025 को नई भर्ती आ चुकी है, इस भर्ती में टोटल 7,565 पद निकले हैं, इसमें से 5000 पद पुरुषों के लिए हैं और बाकी के 2,565 पद (सीटें) महिलाओं के लिए हैं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है।
इस भर्ती की सारी जरूरी बातें नीचे 👇 बताई गई है।
Delhi police constable भर्ती की जरूरी बातें
आवेदन देने के लिए पुरुष व महिला दोनों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और पुरुषों के पास कार या बाइक का ड्रबलविंग लाइसेंस होना जरूरी है, महिला के लिए इसमें किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी
SC/ST/OBC वर्गों के लोगो में उम्र की छूट
Delhi police constable की भर्ती के लिए SC/ST – वर्गों के लोगों लिए उम्र में 5 साल की छूट मिलेगी।
OBC – वालों के लिए 3 साल की छूट मिलेगी
छूट मतलब इस भर्ती के लिए सामान्य लोगो की 18 से 25 साल तक की उम्र लिमिट होती है, लेकिन SC, ST वालों की 30 साल तक की लिमिट होती है और OBC वालों की 28 तक साल लिमिट होती है।
फॉर्म कब से भराएंगे और कहां भराएंगे
फॉर्म को आप सिर्फ ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ही भर सकते हैं, फॉर्म 22 सितंबर से 21 अक्टूबर तक भरे जाएंगे और फॉर्म में सुधार करना हो तो 31 अक्टूबर तक कर सकते है।
Delhi police constable परीक्षा कब और कैसे होगी

परीक्षा 2025 के आखिरी महीनों में या फिर 2026 के शुरुआती महीनों में होगी, Delhi police constable की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी, (computer based examination) परीक्षा में सही विकल्प चुनने वाले प्रश्न होंगे।
इस परीक्षा को पास करने के बाद फिजिकल होगा, जिसमें पुरुष को 1600 मीटर की दौड़ को 6 मिनिट में पूरी करना होगा, दौड़ के बाद लम्बी कूद कराई जाएगी जिसमें पुरूष को कम से कम 14 फीट तक लम्बा कूदना होगा और कूदने के लिए तीन मौके दी जायेंगे, फिर इसके बाद ऊंची कूद करवाएंगे जिसमें पुरूष को 3 फीट 9 ऊपर तक कूदना होगा इसमें भी 3 मौके दिए जाएंगे।
Delhi police महिला constable के लिए

महिलाओं को 1600 मीटर के लिए 8 मिनिट मिलेंगे, लम्बी कूद में 10 फिट कूदना होगा और ऊंची कूद में 3 फीट ऊंचा कूदना होगा।
इसके बाद शरीर को नापा जायेगा
पुरुष की लंबाई – 170 सेंटीमीटर की होनी चाहिए।
SC/ST/ वर्ग वाले पुरुष के लिए 165 सेंटीमीटर रहेगा।
छाती – 81 सेंटीमीटर और फुलाकर 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
SC/ST/ वर्ग वाले पुरुष के लिए 5 सेंटीमीटर की छूट रहेगी।
महिलाओं के लिए
लम्बाई – 157 सेंटीमीटर
चेस्ट – को महिलाओं पर लागू नहीं किया गया।
SC/ST/ वाली महिलाओं के लिए लंबाई 155 सेंटीमीटर होगी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

फिजिकल के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें आपको जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे और मेडिकल टेस्ट होगा।
जरूरी डॉक्युमेंट
10वीं 12वीं की मार्कशीट
जाती प्रमाण पत्र
प्रमाण पत्र
आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी में से कोई भी एक चीज लगेगी।
फोटो – 2 से 3 पासपोर्ट साइज फोटों
ड्राइविंग लाइसेंस – पुरुषों के लिए
ex service man certificate – अगर पहले सेना में रह चुके हो।
डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट – अगर विकलांग हो तो
no objection certificate – अगर आप पहले से किसी सरकारी नौकरी में हो तो।
EWS सर्टिफिकेट – अगर EWS वर्ग के हो तो
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें आपके स्वास्थ्य की जांच होगी।
सीटों में आरक्षण
Delhi police constable की भर्ती के लिए कई वर्गों में पद बटे हुए हैं।
SC (scheduled cast ) 15%
ST (scheduled Tribe ) 7.5%
OBC ( othe backward classes) 27%
EWS (economically weaker sections) 10%
इन वर्गों के लिए इतने प्रतिशत पद सिर्फ इनके लिए ही होते हैं, बाकी के जनरल पद होते हैं, जिनपर की सबका हक होता है, जनरल के पद किसी खास वर्ग के लिए नहीं होते हैं।
इस भी पढ़ें 👉 पूरे भारत के 12वीं पास वाले युवाओं के लिए रेलवे, पुलिस, भारतीय सेना, डाक विभाग, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और कई सारी नौकरियों की पूरी जानकारी यहां है जिसके
इसे भी पढ़ें 👉 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में सरकारी नौकरियां, रेलवे के पास है कई 10वीं पास वालो के लिए नौकरी पूरी जानकारी यहां से पढ़े।