भ्रष्टाचार को अधिकतर लोग बस रिश्वतखोरी और घूसखोरी समझते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार असल में इन चीजों से कई गुना बड़ा है, भ्रष्टाचार का मतलब सिर्फ रिश्बत खोरी, घूसखोरी नहीं है, बल्कि असल भ्रष्टाचार तो पैसे की ताकत, पद की ताकत, बेइमानी से और गलत तरीके से काम करना है, मतलब अपने पैसे और पद की ताकत से किसी दूसरे का हक मारना, बेइमानी से दूसरे के हक को छीनना और कानून के नियमों के विरुद्ध (opposite) काम करना, ये भ्रष्टाचार के सबसे बड़े हिस्से हैं।
भारत में भ्रष्टाचार का लेवल
दुनिया भर में भारत भ्रष्टाचार के मामले में 93 नंबर पर है, इसके अलावा सभी देशों को 100 में से कुछ स्कोर दिया जाता है, उस देश के भ्रष्टाचार की रेट को देखकर, भारत को 2022 में 100 में से 40 का स्कोर मिला था, 2023 में 39, 2024 में 38 और अभी 2025 का स्कोर तो आया नहीं है, भारत के इस गिरते हुए स्कोर को देखकर पता चलता है, की भारत हर साल धीरे धीरे भ्रष्टाचार की ओर बढ़ते चला जा रहा है।
भारत में भ्रष्टाचार किस किस तरह से हो रहा है

फर्जी डॉक्यूमेंट
भारत में आज किसी भी सेक्टर के काम के लिए नकली डॉक्यूमेंट (दस्तावेज) का सहारा लिया जा रहा है, सभी तरह के नकली डॉक्यूमेंट को बनाया जा रहा है, चाहे बो पहचान के दस्तावेज हो, सम्पत्ति के हो, शिक्षा के हो, स्किल के हो, एड्रेस (पते) के हो, सम्पत्ति के हो, जमीन के हो, हॉस्पिटल के हो, बीमारी के हो, पैसे को हो, कानून के हो, नागरिकता के हो, यात्रा (ट्रैवल) के हो, सरकारी योजनाओं के हो, सर्विस के हो, सामाजिक सुरक्षा के हो, किसी भी प्रकार के दस्तावेज हो आज भारत में सभी तरहके फर्जी डॉक्यूमेंट बन रहे हैं, और सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को फर्जी तरीके से देश भर में चलाया जा रहा है।
न्याय पालिका कोर्ट कचेहरी
कोर्ट में बहुत धांधली के केस सामने आ रहे हैं, कई रिपोर्ट्स के अनुसार देश में कई बार यह आरोप लगा है कि कोर्ट में लोग जज को ही अपने तरफ कर लेते हैं, मतलब जज पहले से ही अपने फैसले के लिए तैयार रहता है, बिना किसी साबुत को जाने, इसकी बजह से बेकसूर लोग फंस रहें हैं और गुनाहगार खुले आम घूम रहे हैं, आज देश भर में इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, न्याय पालिका के इसी काम नहीं बल्कि सभी कामों भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा फैला हुआ है।
भारतीय सेना में भ्रष्टाचार
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय सेना में भी, अब कुछ सालों से, बड़े घोटाले सामने आ रहे हैं, रक्षा विभाग के भ्रष्ट लोगों के साथ कई सेना के लोगों ने मिलकर हथियार, राशन, बर्दी, ईंधन और सेना की अन्य चीजों के घपले और घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं, आज कल लोग बर्दी देश की रक्षा के लिए नहीं बल्कि, देश को लूटने के लिए पहन रहे है, सिर्फ सेना नहीं बल्कि सभी विभागों में ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं।
सेना के कुछ प्रमुख घोटाले।
बोफोर्स घोटाला
सुकना जमीन घोटाला
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला
टैट्रा ट्रक घोटाला
आदर्श सोसायटी घोटाला
कारगिल ताबूत घोटाला
जीप घोटाला
चुनाव के समय कई घोटाले किए जात
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में पैसे देकर वोट खरीदे जाते हैं, वोट के लिए दारू पैसे बंटवाए जाते हैं, सामने वाले पार्टी के प्रचार के काम धकल दिया जाता है, वोटिंग बूथ में घोटाले, विरोधी को डराना धमकाना, जाती के नाम पर वोट मांगना बड़े बड़े वादों को करना जोकि कभी पूरे करना संभव न हो, ऐसे कई घोटाले करना शामिल है।
न्यूज मीडिया का भ्रष्टाचार
कई रिपोर्ट्स में सामने आया है, भारत में कई न्यूज मीडिया पैसे लेकर गलत न्यूज़ चला रही है, गलत न्यूज को दिखा रही है, लोगो को गुमराह करने का काम कर रही है, जो चीजें जनता तक पहुंचना मीडिया का काम था, आज कई मीडिया उस काम से बिल्कुल भटक चुकी है, और न्यूज मीडिया में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि भ्रष्ट नेता और भ्रष्ट मीडिया के मालिक एक साथ घोटाले और काम कर रहे हैं, इसी वजह से कई मीडिया मालिक खराब पति बन गए हैं और कई रिपोर्टर आज करोड़ पति अरबपति बन चुके हैं।
कॉर्पोरेट भ्रष्टाचार
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के बड़े बड़े नेताओं ने बिजनेसमैनो के साथ मिलकर देश की जमीन को उनके हवाले कर दिया है।
निष्कर्ष
फर्जी डॉक्यूमेंट से पूरे देश में धांधली हो रही है, न्यायपाली में हो रहे भ्रष्टाचार से मासूम लोगों का फसाया जा रहा है, भारतीय सेना में भी घोटाले सामने आ रहे है, भ्रष्ट न्यूज मीडिया और भ्रष्ट बिजनेसमैनो ने तो डायरेक्ट बड़े बड़े भ्रष नेताओं से संबध बना रखे हैं, घुस घोरि और रिश्वत से आज पूरा देश जुझ रहा है, इसकी बजह से भी कई बड़े बड़े घोटाले होते हैं, जैसे – घुस देकर कोई भी नौकरी मिल जाना, घुस देकर प्रोजेक्ट को लेना, घुस देकर न्यायाल के कई सारे काम को करवा लेना, और भी ऐसी कई चीजें बड़े पैमाने पर हो रही है और ग्राउंड लेवल पर तो सारे आम हो रही है।
इसे भी पढ़ें 👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक की सारी योजनाओं की जानकारी।