Elon Musk की वे आदतें, जिसकी वजह से वे आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। इनकी आदतों को अपनाकर कोई भी आसानी से अपने काम में सफल हो सकता है।
  • Home
  • होम
  • Elon Musk की वे आदतें, जिसकी वजह से वे आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। इनकी आदतों को अपनाकर कोई भी आसानी से अपने काम में सफल हो सकता है।
Elon Musk habits

Elon Musk की वे आदतें, जिसकी वजह से वे आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी है। इनकी आदतों को अपनाकर कोई भी आसानी से अपने काम में सफल हो सकता है।

एलन मस्क (Elon Musk) अपनी आदतों की बजह से आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान में से एक है। एलन मस्क आज टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक, द बोरिंग कंपनी, ट्वीटर जैसे कई बड़े बड़े बिजनेस को चला रहे हैं।
Elon musk ने अपनी आदतों से इतने बड़े एम्पायर को मात्र 25 साल में खड़ा कर दिया है। तो आइए जानते हैं उनकी उन आदतों के बारे में, जिसकी बजह से वे आज दुनिया के सबसे अमीर इंसान है, और सफल बिजनेसमैन हैं।

इलोन मस्क की आदतें (Elon Musk habits)

1) elon musk सिर्फ 6 घंटे की नींद लेते हैं

Elon musk ने कई इंटरव्यू में कहा है कि वे 24 घंटों में से सिर्फ 6 घंटों की नींद लेते हैं। एलन मस्क उतनी ही नींद लेते हैं, जितनी उनके शरीर के लिए जरूरी होती है।
पहले जब elon musk ने अपने बिजनेसेस की शुरुआत करी थी, तब एलन मस्क 24 घंटों में से सिर्फ 4 से 5 घंटों की नींद को लेते थे।

Elon Musk 6 house sleeping habit

मगर 4 से 5 घंटे की नींद लेने की वजह से elon musk अपने काम पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे थे। इस बजह से elon musk ने अपनी नींद के लिए 6 घंटे का समय फ़िक्स कर लिया। और आज के समय में 6 घंटे की नींद लेते हैं और 14 से 15 घंटे काम करते हैं।

2) एलन मस्क काम बहुत करते हैं

Elon musk ने इंटरव्यू में बताया है कि वे आज भी 24 घंटे में 15 से 16 घंटे काम करते हैं। और एलन मस्क अपने काम के लिए इतने जुनूनी है कि वे कई बार काम करते करते फैक्टरी में ही सो जाते हैं।

3) elon musk आने वाले दिन की प्लानिंग करके सोते हैं

Elon Musk हमेशा से ही रात को सोने से पहले अपने आने वाले दिन के लिए पूरी प्लानिंग करके सोते हैं।
वे अपनी प्लानिंग में अपने सारे जरूरी कामों को लिख लेते है। जैसे कि उन्हें किस मीटिंग में जाना है, कल के मुश्किल और जरूरी कौन कौन से काम क्या है। ऐसे कई कामों के प्लान बनाकर रखते हैं, जिसकी बजह से उनको सुबह से सोचने की जरूरत नहीं पड़ती करना क्या है।

4) Elon Musk सुबह उठते ही अपने काम पर लग जाते

Elon Musk morning routine

सुबह उठते ही इलोन मस्क ईमेल और प्रोजेक्ट की अपडेट्स चेक करते हैं। एलन मस्क सुबह उठकर किसी भी चीज में फालतू का टाइम बर्बाद नहीं करते हैं। सुबह उठते ही सीधे अपने काम को शुरू कर देते हैं। एलन मस्क का मानना है कि सुबह दिमाग सबसे ताजा होता है। अगर इस समय काम पर ध्यान न देकर किसी और चीज़ पर ध्यान दिया जाए। तो बहुत समय खराब हो जाएगा। इसलिए elon musk सुबह उठते से ही अपने कामों को करना शुरू कर देते हैं।

5) elon musk आज भी पढ़ते हैं

Elon musk ने आज भी पढ़ना नहीं छोड़ा है। वे अक्सर किताबें पढ़ते हैं – अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए, नई नई चीजों को सीखने के लिए, समस्याओं के हल को ढूंढने के लिए, प्रेरणा (मोटिवेशन) के लिए, और सोचने की शक्ति को बढ़ाने के लिए।

एलन मस्क (Elon musk) कई तरह की किताबें पढ़ते हैं। अपने काम संबंधित (रिलेटेड) जैसे आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की किताबें, बिजनेस स्टार्टअप्स की किताबें, रॉकेट ईंधन और विज्ञान की किताबें, इंजीनियरिंग और स्ट्रकचर की किताबें, पुराने महान वैज्ञानिक और बिजनेसमैन के जीवन पर लिखी किताबें, भविष्य (future) से जुड़ी किताबें और साइंस फिक्शन की किताबें।

6) elon musk अपने कामों अलग अलग हिस्सों में बांटकर कम करते हैं

Elon Musk how manage these sal business

Elon musk अपने हर एक काम को अलग अलग हिस्से में बांटकर। उन कामों को एक एक करके करते हैं। जिसकी बजह से वे किसी भी एक काम पर अच्छे से फोकस कर पाते हैं और अपना 100% दे पाते हैं।

7) Elon Musk फिटनेस पर ध्यान देते हैं

वैसे तो इलोन मस्क बहुत व्यस्त व्यक्ति है, लेकिन फिर भी अपनी फिटनेस के लिए 10 से 15 मिनिट निकालर कर थोड़ी–बहुत एक्साइज करते हैं। elon musk के पास समय तो नहीं होता है, लेकिन जब भी समय मिलता है तब एलन मस्क एक्साइज करते हैं।

निष्कर्ष

एलन मस्क हमेशा सीखते रहते हैं और अपने कामों में उस जानकारी को इस्तेमाल करते रहते हैं। अपने काम के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, अपने कामों को सही से मैनेज करके चलते हैं। आने वाले दिन की प्लानिंग करके अपने दिन को आसान बना देते हैं।

6 घंटे की नींद लेते हैं और 15 से 16 घंटे काम करते हैं। और इन्हीं सभी आदतों की बजह से Elon musk आज दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।



इसे भी पढ़ें 👉 दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग और उनके बिजनेस काम की सारी जानकारी यहां से पढ़े

इसे भी पढ़ें 👉 मुकेश अंबानी की 10 सबसे, लक्जरी महंगी और सुरक्षित कार कलेक्शन के बारे में सारी जानकारी।

इसे भी पढ़ें 👉 मुकेश अंबानी के 10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले बिजनेस और उन बिजनेस की साल की कमाई की सारी जानकारी।

इसे भी पढ़ें 👉 शिव नादर भारत के 5 सबसे अमीर आदमी और शिव नादर फाउंडेशन के फाउंडर की कुल सम्पत्ति, परिवार, बायोग्राफी, शिक्षा और करियर की शुरुआत के बारे में सारी जानकारी।

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply