Guru randhawa comeback पटोला सॉन्ग – गुरु रंधावा का पहला हिट गाना था जो कि (2015) में हिट हुआ था ये गाना पंजाब ओर यूथ में ज्यादा वायरल हुआ
फिर इस गाने को 2018 में बॉलीवुड मूवी जिसमें इरफान खान ने मेन लीड रोल किया था (blackmail) में इस्तेमाल किया गया
मुवी वर्जन में इस गाने थोड़ा रीमिक्स ओर बॉलीवुड फ्रेंडली साउंड इफेक्ट इस्तेमाल किए गए बॉलीवुड वर्जन रिलीज होने से गुरु रंधावा का गाना पूरे इंडिया में हिट हो गया।
जो कि बहुत बड़ा हिट सॉन्ग साबित हुआ यहीं से गुरु रंधावा के करियर में जम्प आया और एक के बाद एक हिट सॉन्ग देना शुरू कर दिया था यही से गुरु रंधावा का गोल्डन टाइम चालू हो गया
जो कि 2021 तक चला 2022- 2023 में डाउन फॉल आया और एक भी हिट सॉन्ग नहीं दे पाए ( 2024) में कुछ सॉन्ग आए लेकिन उस तरह से पॉपुलर नहीं हुए जो उस गोल्डन टाइम पर हुए थे
Guru randhawa comeback songs
गुरु रंधावा ने साबित कर दिया कि उनका रुतबा अभी भी मौजूद है। बहुत सालों से वे ऐसे ही हिट का इंतजार कर रहे थे,
डाउन फॉल के बाद qatal song से कमबैक किया, qatal,sirra,azul इन गानों ने उनके 2017-18 का जो औरा था याद दिला दिया और इन्हीं गानों ने अब उनके करियर में जान डाल दी है ।
तीनों ही गानों ने रिलीज होते ही अच्छे views कमाए और कुछ ही दिनों में तीनों गाने पर हजारों में इंस्टाग्राम रील बनने लगी और इंस्टाग्राम पर रील बनाने वालों ने मिलियनल में व्यूज-लाइक बटोरे,
तीनों ही गाने इन दिनों इंस्टाग्राम पर ट्रेनडिंग पर है। गुरु के चाहने वालों का कहना है गुरु लौट चुके है अपने पुराने अंदाज में और उनके तीनों गाने में पुराने गानों से एक अलग स्टाइल नजर आ रही है,
इन गानों में पुराने गानों जैसी feeling है और अलग सी ताजगी है जो इन गानों को पुराने गानों से अलग बनाती है, इसी वजह लोगो को गाने बहुत पसंद आ रहे है।
म्यूजिक एक्सपर्ट्स कहना है गुरु रंधावा का कमबैक उनके के लिए बहुत जरूरी था क्योंकि जब तक कोई सिंगर साल में 1-2 हिट गाने नहीं देता है तो पब्लिक उस सिंगर को भूल जाती है या पुरानी यादों की तहत याद रखती
इंडस्ट्री में नए-नए सिंगर होने के बावजूद भी गुरु रंधावा ने जो अपनी जगह बनाई है यह कोई आसान बात नहीं है। गुरु अपने गानों में कुछ खास चीज करते रहते ताकि उनको पब्लिक कभी भूले न
Guru randhawa comeback song – sirra की महिला सिंगर – किरण बाजवा –
फैंस गुरु से ज्यादा किरण बाजवा को पसंद कर रहे इस गाने में, उनकी आवाज ओर जो उन्होंने गया है इसकी की बजह से गुरु रंधावा थोड़े फीके लग रहें है किरण बाजवा के आगे Azul
Guru randhawa comeback song – Azul में अंशिका पाण्डेय का डांस –
को बहुत पसंद कर रही है पब्लिक देखने वाले कह रहे है मिल गई अगली नोरा फतह
गुरु रंधावा t series control
तीनों ही गाने किसी बड़े लेवल के साथ नहीं है मतलब पुराने गाने t-series के साथ होते थे लेकिन कुछ दिनों पहले t- series के साथ कुछ कॉपीराइट की प्रॉब्लम चल रही है
इस वजह से इन गानों को खुदके लेवल के साथ रिलीज क्या है अभी लगता तो ऐसा ही है कि ये गाने उनके सुपरहिट लिस्ट में शामिल हो सकते है, लगता ये भी अपने पुराने अंदाज में एक के बाद एक सुपरहिट दे सकते है। Guru randhawa comeback तो कर ही लिया है बस अब अपने पुराने अंदाज में वापिस लौटना बाकी है।
गुरु रंधावा परिवार ( guru family )
पिता/father – नाम आज तक कही बताया नहीं , बिजनेस से जुड़े हुए है
माता/mother – बलवंत कौर, गृहणी है ( house wife)
भाई/brother – रमणीक रंधावा ,जो कि गुरु रंधावा के काम में मदद करते है मैनेजमेंट और बिजनेस में और गुरु रंधावा के दिल के सबसे करीब है
बहन/sister – नहीं है
पत्नी/wife – अभी तक शादी नहीं हुई ( 2025 के अकॉर्डिन )
इसे 👇 भी पढ़ें
Gaurav khanna के करियर की शुरुआत नेटवर्थ, बायोग्राफी और लाइफ स्टाइल