Movie Hridayapoorvam 28 अगस्त 2025 को रिलीज हुई है, मुवी में मोहान लाल (पदम नाभान बैर) का किरदार निभाते है. ये एक मलयालम मुवी जो सिर्फ मलयाली भाषा में आई है, ये एक रोमांस परिवरिक ड्रामा मुवी है।
Box office collection hridayapoorvam movie

1) पहले दिन दुनिया भर में 8.5cr
२) दूसरे दिन दुनिया भर में -5 6-6CR
3) तीसरे दिन दुनिया भर में 6.6 करोड़ कमाए
4) चोथे दिन दुनिया भर में -3.85 करोड़ रुपए कमाए
चार दिनों में दुनिया भर से टोटल 25.90 करोड़ रुपए कमाए दुनिया भर से।
Hridayapoorvam movie India net collection
1) पहले दिन Hridayapoorvam मुवी ने इंडिया से नेट कलेक्शन 3.25 करोड़ का किया,
नेट कलेक्शन मतलब मुवी पहले दिन की कमाई के बाद सभी प्रकार के टैक्स लगने के बाद के पैसे 3.25 करोड़ है।
2) दूसरे दिन नेट कलेक्शन 2.5 करोड किया
3) तीसरे दिन 0.75 करोड किया के कलेक्शन किया
अपने 3 दिनों में hridayapoorvam movie ने 9.35 करोड़ रुपए कमाए इंडिया नेट कलेक्शन में।
hridayapoorvam movie एक्टर/एक्ट्रेस फीस और मूवी बजट

Hridayapoorvam movie का बजट 23–25 करोड़ रुपए का है
Actor fees

मोहनलाल– इस फिल्म में शायद मूवी जितनी कमाई करेगी उसके हिसाब से कुछ प्रतिशत हिस्सा लेंगे, और अगर फीस ली होगी तो 3–5 करोड़ के बीच में ली होगी

मलाइका मोहानन – इस फिल्म के लिए 2 से 2.5 करोड़ रुपए लिए है शायद।
सहाय इसलिए क्योंकि कोई भी ऑफियल जगह पर एक्टर की फीस की जानकारी नहीं है। ये आंकड़ा हमने आपको उनकी पुरानी फिल्मों की फीस से निकाल कर दिया है, बो अक्सर इतना ही चार्ज करते है अपनी फिल्मों के लिए।
और बाकी के एक्टर की फीस की कोई भी जानकारी नहीं है।
CBFC सर्टिफिकेट/डायरेक्टर/मैंने रोल/मुवी type/

मलयालम मुवी hridayapoorvam को सत्यन एंथिकड ने डायरेक्ट किया है और इसमें मोहन लाल मुख्य भूमिका निभा रहे है।
इस मूवी को (cbfc) की तरफ से से बिल्कुल सुद्ध और साफ (U) सर्टिफिकेट दिया है।
(U) सर्टिफीकेट मतलब इसे बच्चे भी देख सकते है।
फिल्म के डायरेक्टर – सत्यन एंथिकड
मैन रोल – मोहन लाल
Genre / movie type – पारिवारिक ड्रामा
रिलीज डेट – 28 अगस्त 2025
कक्रि टिक्स और पब्लिक रिव्यू – और rating/रेटिंग

Rating- 5/4.5.की रेटिंग पब्लिक ने दी है और 5/3 की रेटिंग क्रिटिक्स ने दी है।
पब्लिक को फिल्म बहुत पसंद आ रही है दर्शकों कहना है कहता है ये एक दिल छु लेने वाली मुवी है।
मोहन लाल के फैंस भी धूम मचा रहे हैं थिएटर के अंदर
साथ ही नॉर्मल दर्शकों को भी मूवी पसंद आ रही।
दर्शकों खासकर को मूवी की स्टोरी लाइन बहुत पसंद आ रही है और बेहतरीन एक्टिंग हर एक कलाकार ने की है इसी बजह से दर्शक फिल्म से चिपके रहते हैं।
क्रिटिक्स ने मिस लेकिन अच्छे रिव्यू दिया क्रिटिक्स ने मोहनलाल के किरदार पर एक्टिंग की तारीफ की है।
फिल्म की कुछ कमजोरियां
फिल्म थोड़ी ज्यादा लम्बी होने के कारण थोड़ी बोरिंग हो जाती हालांकि लेंथ को कम किया जा सकता था लेकिन नहीं किया गया, कुछ सीन में बातों को ज्यादा ही खींचा गया जिनको की हटा सकते थे।
तकनीकी हिस्सा
इस फिल्म की लम्बाई 2:31
मुवा को Arri35 कैमरा और cooke s4 लेंस से शूटिंग तथा Cooke s4 लेंस से शूटिंग की गई है।
फाइनल प्रिंट DCP (डिजिटल सिनेमा पैकेज) में थिएटर के लिए बनाया गया है।
फिल्म में डॉल्बी एटमॉस+डॉल्बी डिजिटल साउंड दी गई है जिससे आवाज बिलकुल रियल लगती है।
Ratio (रेश्यो) 2.39.1 बाईस्क्रीन आस्पेक्ट ratio में है
रेडचिल्लीज़ ने कलर ग्रेडिंग की है।
आसान भाषा मूवी रिव्यू
Hridayapoorvam मूवी एक बहुत ही अच्छी कहानी के साथ आई है जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रही और खासकर उन दर्शकों को जो परिवारिक ड्रामा मूवी देखना पसंद करते है , मुवी में मोहान लाल ने अपनी एक्टिंग से मूवी में चारचंद लगा दिए हैं मतलब मोहन लाल ने एक्टिंग ज़बरदस्त की है।
ये भी पढ़ें 👇
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जानवी कपूर की मूवी ( परम सुंदरी) बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, बजट, फीस, रिव्यू, रेटिंग