गूगल ने अपने नए फोटो एडिटिंग टूल को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम पहले Nano banana AI रखा गया था लेकिन अब इसे जैमिनी 2.5 फ्लैश इमेज का नाम रखा दिया गया है।
गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने अपने x अकाउंट पर 3 केले के इमौजी डाले और उनके कुत्ते की nano banana ai से एडिटेड फोटो को डाला, सुंदर पिचाई ने पहले ही सतर्क कर दिया था इस टूल के लिए लोगो को अपने x अकाउंट से।
nano banana ai की क्षमता (क्या क्या कर सकता है?)
1) एक फोटो को कई बार एडिट कर सकता है जैसे –
बालों का कलर बदलना, चश्मा लगना, एक ही फोटो के लिए कई सारे प्रॉम्पट दे सकते हो, एक ही बार में सब देने की जरूरत नहीं है।
2) nano banana ai फोटो का बैकग्राउंड बिल्कुल असली जैसा बदल देता है।
आपकी फोटो को कहीं भी फिट कर देता है जैसे आपकी फ़ोटो किसी कमरे की हो, तो आप नैनो बनाना ai से उसे किसी शादी वाली फोटो में लगबा सकते हो और बिल्कुल असली फोटो की तरह बना देगा एसा नहीं लगता की जबरदस्ती फोटो को घुसाया हो।
3) चेहरे का लुक नहीं बदलता जब आप एडिट करते हो nano banana ai में
मतलब आप कितनी ही बार फोटो एडिट कर लो जो फोटो दी थी उसके चेहरे मे कोई बदलाव नहीं होगा जैसा चेहरा आपकी फोटो में होता है बेसा का बेसा रहेगा।
नहीं तो होता क्या है, कई सारे AI टूल में ऐसा होता है आप जो फोटो देते हैं, एडिट तो कर देते है लेकिन चेहरा बदल देते हैं, लेकिन nano banana ai में ऐसा कुछ नहीं होता है।
4) दो फोटो को मिला देना nano banana ai में है आसान

दो अलग अलग फोटो को मिला देता है बिल्कुल असली जैसा
जैसे मैने दो फोटो को नैनो बनाना को दी एक फोटो मे, में हुं और एक में शाहरूख खान,
और मैने नैनो बनाना को समझा दिया कि ये दोनों फोटो को एक साथ मिला दो और ये बिल्कुल असली लगना चहिए,
पीछे ताजमहल की फोटो होनी चाहिए, नीचे लाल कार्पेट बिछी हुई हो, ये मैने नैनो बनाना को प्रोम्प्ट दे दिया।
कुछ मीनट में मेरी और शाहरुख खान की फोटो तैयार करके दे देगा, बिल्कुल असली फोटो जैसी।
5) nano banana ai से स्टाइल बदल सकते है
पक्षी के पंखों को इंसान की फोटो में कही भी लगवा सकते हो। जोभी करना चाहो कर सकते आम के पेड़ में तरबूज़ लगवा सकते हो, अपनी फोटो को कार्टून फ़ोटो में बदल सकते हो, अपनी सोच से कुछ भी करवा सकते हो ।
6) छोटी छोटी चीजों को टेक्ट मेसेज से बदल सकते हो – जैसे
अपनी सेल्फी में किसी हीरो या हिरोइन को जोड़ जुड़वा सकते हो, अपने चेहरे के मुड को बदल सकते हो जैसे– मुस्कुराता हुआ चेहरा, गुस्सा वाला चेहरा, चोंकने वाला चेहरा, आप जैसे चाहे वैसा कर सकते हो।
पुरानी फोटो को नया बना सकते है nano banana ai से
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को कलर वाली फोटो में बदल सकते हो, पुरानी फोटो में से खराबी को हटा सकते हो।
nano banana ai की कमियां

1) फोटो कटिंग सही से नहीं करता
मतलब अगर आपके पास एक फोटो है जो कि स्कॉयर सैफ में है, उसे आप 16:9 रेश्यो में बदलना चाहते हो तो आपको सही से कट करके नही देता है।
2) फ़ोटो की क्वॉलिटी कम हो जाति है कभी कभी
अगर आप बार-बार एडिट करते हैं एक ही फोटो को तो, फोटो के पीक्सल फटने लगते है, चेहरा धुंधला होने लगता है कभी कभी।
3) कभी-कभी गलती भी करता है
जो फोटो देते है उसका चेहरा बदल जाता है, जो चेहरा देते हैं बेसा का बेसा नहीं बना पाता है, थोड़ा अलग बना देता खासकर तब जब आप कपड़ों का कलर चेंज करते हैं।
4) उपलब्ध की दिक्कतें (Access Issues)
कभी कभी प्रॉम्प्ट को समझ नहीं पाता है, प्रॉम्प्ट कुछ और डालते है बनाके कुछ और देता है। और कभी कभी फोटो अच्छी क्वॉलिटी की नही दे पाता ।
5) गलत इस्तेमाल का खतरा
किसी इंसान को गलत कैस में फसाने का डर है nano banana ai से, जैसे किसी व्यक्ति को गलत फोटो में जोड कर दिखाना, गलत न्यूज बनाना किसी सेलिब्रिटी या आम इन्सान की ऐसे में nano banana ai गलत इसतेमाल हो सकता है।
इस्तेमाल कैसे करना है ?

इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल जैमिनी से डायरेक्ट इस्तेमाल कर सकते है, जैमिनी में चले जाना है और फिर आपको सिर्फ आपकी फ़ोटो देना है और उसे बताना है आप क्या करवाना चाहते है आपकी फ़ोटो में।
अगर आप सही तरीके से नहीं बता पा रहें तो आप chat Gtp की मदद से प्रोम्प्ट (prompt) लिखवा सकते हो
प्रोम्प्ट (prompt) का मतलब एक तरीके से समझा होता है। अगर आप नहीं समझा पा रहें है तो आप gtp सिर्फ ये बोल्ड की मुझे nano banana ai के लिए प्रोम्प्ट (prompt) लिखकर दो। मुझे अपनी फोटो में प्रधानमंत्री की फोटो चाहिए इसके लिए, आप जो करवाना चाहो वो लिख सकते हो।
Nano banana ai एक बेहतरी और ताकतवर टूल है जिससे फ़ोटो को एडिट कर सकते है बिल्कुल असली फोटो की तरह।
Nano banana ai में पुरानी फोटो की क्वॉलिटी बढ़ा सकते है, और किसी भी तरह के बदलाव कर सकते है । लेकिन अभी भी कुछ कमियां है जैसे बार बार एडिट करते समय क्वॉलिटी कम होना, कटिंग सही से न होना और गलत इस्तेमाल।
इसे 👇 भी पढ़ें
Iphone 17 सीरीज कीमत, लॉन्च का दिन, 17 सीरीज के मोबाइल की पूरी जानकारी