नया बसेरा में रहने वाले गैंगस्टर सलमान लाला की 31 अगस्त रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई है।
ड्रग्स का धंधा
गैंगस्टर सलमान और उसके कुछ साथी मिलकर ड्रग्स का धंदा चलाते थे और नए यूवको को नशे मे धकलने का काम करते थे।
सलमान की सोशल मीडिया पर गुंडा गर्दी
सोसल मीडिया पर लोगो को पीटते हुए रिल्स डालता था ताकि लागों के अंदर उसका डर बना रहे।
कई सारी सारे अकाउंट पर रिल्स डाली जाती थी एसा एक आद बार नहीं की किसी को पीट रहा हो ऐसा कई सारे युवकों के साथ मारपीट करता रहता था।
एक दिन क्राइम ब्रांच के लोगों ने सलमान और उसके साथी को पकड़ने का पूरा प्लान बनाया और फिर क्राइम ब्रांच के लोग जब सलमान लाला और उसके साथी को पकड़लदने के लिए पीछे लगे,
तो बचने के लिए सलमान भागा और सड़क के किनारे तलाब में कूद गया, और फिर उसके कुछ समय बाद उनका शब तालाब में तैरते हुए देखा, और सलमान लाला के कुछ साथियों को भी पकड़ लिया गया है उसी समय,।

उनके परिजन का कहना है पुलिस ने हिरासत में लेकर सलमान लाला की हत्या की है।👇
परिवार में सभी के ऊपर लगे है कैस
उनके परिवार में सभी लोग अपराधी है–
उनके परिवार में किसी पर लूटमार किसी पर चाकूबाजी कीसी पर हत्या, नशा दारू, सब पर कुछ न कुछ कैस लगे हुए है।
गैंगस्टर लाला दुर्लभ कश्यप से कम नहीं था।
दुर्लभ कश्यप की तरह ही सलमान लाला का नेटवर्क भी बहुत बड़ा था। गैंगस्टर सलमान लाला पर 32 से भी ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज थे। और सलमान के जनाजे में 1000 से भी ज्यादा यूवक इखट्टा हुए थे।
सलमान के चाहने वालों के ऊपर लिया जाएगा कड़ा एक्सान।

क्राइम ब्रांच ने उन अकाउंट को जो इंदौर शहर बंद करवाने की रील डाल रहे थे उन अकाउंट्स की लिस्ट साइबर टीम दे दी है,
जो भी व्यक्ति गैंगस्टर सलमान लाला का सोसल मिडिया पर रिल्स बनाकर इंदौर शहर को बंद करने की बात कर रहे हैं थे,
उन सब के अकाउंट को क्राइम ब्रांच ने साइबर टीम को दे दिये हैं। कुल 35 अकाउंट दिए गए है उनमें से कुछ लड़कियां भी शामिल है, जो गैंगस्टर सलमान लाला का समर्थन कर रही थी।
गैंगस्टर सलमान लाला के समर्थन करने वाले का कहना है।
समंदर में तैरने वाला कभी तलाव में नहीं मर सकता है।