The ba***ds of wollybood” फिल्म से आर्यन खान डायरेक्टर बनने जा रहें हैं, ये उनकी पहली फिल्म होने वाली है, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बाकी के स्टारकिड से अलग रास्ता चुना और डायरेक्टर बने, उनकी आने वाली फिल्म के लिए लोगों में बहुत उत्साह है, क्योंकि लोग देखना चाहते हैं शाहरुख खान का बेटा किस तरह से शो को डायरेक्टर करता है, तो आइए जानते है आर्यन खान की फिल्म में, कौन कौन काम कर रहें हैं, कितनी फीस लीं है, फिल्म का बजट क्या है, फिल्म की स्टोरी क्या है, आर्यन खान की इस सिरीज़ में 7 एपिसोड है और ये हिंदी भाषा में है।
The ba***ds of wollybood movie कहानी
इस सिरीज़ की कहानी वॉलीबुड के बो काले राज को दिखाती है, जिस राज से आम आदमी आज तक अनजान है, किस तरह से वॉलीबुड एक नए एक्टर के साथ बर्ताव करता है, किस तरह से बॉलीवुड की गंदी राजनीति में नए एक्टरों को फसाया जाता है, किस तरह नेपोटीजम और पावर का इस्तेमाल करके नए एक्टरों को रुलाया जाता है, ये सब इस शॉ में देखने को मिलता है।
The ba***ds of wollybood बजट

90 से 100 करोड़ रुपए का बजट है इस शॉ का, इस सिरीज़ पर आर्यन खान के पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान ने अपनी कंपनी रेड चिलीज से पैसा लगाया है, मतलब इस सीरीज के प्रोड्यूसर गौरी खान और शाहरुख खान है, the ba***ds of wollybood को बनाने में लगभग 90 करोड़ से 100 करोड़ रुपए के बीच पैसे लगे हैं और इसके राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं।
एक्टर और उनके किरदार
1) लक्षय लालवानी

लक्षय लालवानी “मैन हीरो” है इस सिरीज़ के, जो कि एक छोटे शहर के लड़के होते हैं, और इनका सपना बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने का होता है, सिरीज़ में इनके किरदार का नाम “आसमान सिंह” होता है, और इस शॉ की पूरी कहानी इनके आसपास ही घूमती रहती है।
2) बॉबी देओल

बॉबी देओल इस सिरीज़ में बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार का किरदार कर हैं, जिसका नाम “अजय तलवार” होता है, जो कि दूसरे के लिए तो एक सुपरस्टार, खुश इंसान और आइडल है, लेकिन असल जिंदगी में बो बॉलीवुड के उस हिस्से में फसा हुआ है जो उसे शांति से जीने नहीं देता है।
इस किरदार की मदद से हमे बॉलीवुड स्टार, सुपरस्टार की जिंदगी के बारे में बताया गया है, बो किस तरह से अपनी परेशानी से झुझ रहें हैं।
3) साहेर बांबा

साहेर बांबा का नाम शॉ में “करिश्मा” होता है, जोकि सुपरस्टार अजय तलवार की बेटी होती है उसके साथ ही एक नेपॉकिड होती है, इसकी वजह से करिश्मा को फिल्मों में काम आसानी से मिल जाता है, और वहीं पर आसमान खुराना को अपनी एक फिल्म में काम के लिए बड़ी मेहनत और संघर्ष करना पड़ा तब जाकर एक फिल्म में काम मिला, और फिर आसमान सिंह और करिश्मा एक साथ एक फिल्म में काम करते है, फिर उनके बीच लड़ाई, मतभेद, प्यार आदि होता है और करिश्मा अपने नेपॉकिड होने की परेशानी बताती है।
4) राघव जुआल

राघव जुआल का नाम सिरीज़ मे “परवेज़” होता है, जोकि की आसमान सिंह का दोस्त होता है, अपने दोस्त आसमान सिंह के संघर्ष में मदद करता है और अपनी बातों से कॉमेडी करता है तथा कहानी को समझाता है।
5) मनीष चौधरी

मनीष चौधरी ने “फ्रेडी सोड़ावाला” का किरदार निभाया है जो कि एक बड़ा और सफल प्रोड्यूसर होता है, लोगो की नजर फ्रेडी सोड़ावाला एक इज्जतदार और एक आइडल होता है, लेकिन असल में अंदर से उतना ही चालक और मक्कार होता है और एक्टर्स की परेशानी में उनका इस्तेमाल करता है।
6) रजत बेदी

रजत बेदी ने “जराज सक्सेना” का किरदार निभाया है, जिनको कि एक पुराने जमाने के सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया है, पुराने सुपरस्टार को किस तरह वैल्यू देते हैं, किस तरह से उनके साथ पेश आते है, इस किरदार की मदद से दिखाया है।
7) विजयंत कोहली

विजयंत कोहली आसमान सिंह के “पिता” का किरदार कर रहें हैं, अपने बेटे की परेशानी में साथ देते हैं, लेकिन परिवार की जिम्मेदारी और उम्मीदों से तनाव भी देते हैं।
8) मनोज पाहवा

मनोज पाहवा आसमान सिंह के “चाचा” का किरदार निभा रहे हैं, ये अपने भतीजे को सुपरस्टार बनने के लिए हौसला और प्रेरणा देते हैं, और अपने भतीजे की हर परिस्थिति में मदद करते हैं, तथा शॉ में पारिवारिक माहौल बनाने में भी मदद करते हैं।
9) मोना सिंघ
मोना सिंघ आसमान सिंह की “मां” के किरदार में है, इनको अपने बेटे की बहुत चिंता रहती है, जब ये अपने बेटे का संघर्ष और बेटे को वॉलीबॉडी के दलदल में फंसा देखती है, तो बहुत इमोशनल/भावुक होती है, इनको एक भावुक और अपने बेटे की चिंता करने वाली मां के रूप में दिखाया है।
10) अन्या सिंघ

अन्या सिंह “सान्या” के किरदार में है जोकि आसमान सिंह की मैनेजर होती है, सान्या को बॉलीवुड के अंदर की सारी जानकारी होती है, जिसके कारण सान्या आसमान सिंह की पूरी मदद करती है और सही रास्ता दिखाने का काम करती है।
11) गौतमी कपूर

गौतमी कपूर ने “अनु तलवार” का किरदार निभाया है, जो कि अजय तलवार की पत्नी होती है, इनको एक सुपरस्टार की पत्नी और एक नेपॉकिड की मां के रूप में दिखाया है, ये अपनी बेटी करिश्मा को एक बड़ी सुपरस्टार बनते हुए देखना चाहती हैं, लेकिन नेपॉकिड होने के वजह से ये मुश्किल होता है।
इस शॉ में आदे से ज्यादा बॉलीवुड के एक्टर्स के कैमियोस है जैसे – अमीर खान, सलमान, शाहरुख खान, रणवीर सिंघ, करन जौहर, रणवीर सिंह, सारा अली खान, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, काजोल, अजय देवगन, तमन्ना भाटिया और समीर रैना इनके अलावा भी कई और एक्टर डायरेक्टर आदि है, जिन्होंने इस सिरीज़ में कैमियो किए हैं।
और इन सब ने इस सिरीज़ में कैमियो से कहानी को बढ़ाने का काम किया है, साथ ही इनकी वजह से सिरीज़ को एक अलग पहचान मिल रही है।
आर्यन खान ने बॉलीवुड के उपर सिरीज़ बनाई इस वजह से और शाहरुख खान के बेटे की सिरीज़ होने की बजह से, सभी लोगों के बीच इस सिरीज़ की चर्चा हो रही है और इस शॉ को देखने के लिए दर्शक बहुत उत्साह में है, दर्शकों को ये शॉ स्टोरी की बजह से पसंद आ रहा है, साथ ही लोगों को आर्यन खान की डायरेक्शन भी पसंद आ रही है।
इसे भी पढ़ें 👉 मिराई फिल्म की कहानी, बजट, कास्ट, फीस, और बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, सारी जानकारी है यहां पर
इसे भी पढ़ें 👉 आने वाली कांतारा चैप्टर 1 की कहानी, बजट, कास्ट, एक्टर फीस आदि की सारी जानकारी यहां है
इसे भी पढ़ें 👉 जॉली एलएलबी 3 की बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, बजट, कास्ट, एक्टर फीस, किरदार और ओटीटी राइट्स बेचकर कमाई – सारी जानकारी