अशनूर कौर Big Boss 19 में देखने को मिल रही है, ashnoor kaur Big-Boss में एंट्री मारके बहुत सुर्खियां बटोर रही है, इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
ashnoor kaur, अशनूर कौर आज 2025 में 21 साल की है और ये Big Boss-19 की सबसे छोटी उमर वाली कंटेस्टेंट है।
Ashnoor kaur के करियर की शुरुआत
अशनूर कौर नेअपने करियर में बहुत से सिरिल में काम किया है और इनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद भी किया है, अशनूर कौर ने अपने करियर कि शुरुआत 5 साल की उम्र मे कि।
उन्होने 5 साल की उम्र मे पहली बार झांसी की रानी नाटक मे का किया था। अभी तक इन्होंने 15 नाटको मे काम किया है और अब ये Big- Boss-19 मे दिख रही है।
Ashnoor kaur शिक्षा – स्कूल और कॉलेज

अशनूर कौर ने अपनी स्कूल की पढ़ाई रयान इंटरनेशनल स्कूल से की और अशनूर कौर ने 10 में 93% और 12 वीं में 94% बनाए थे। और हाल ही मे अशनूर कौर ने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से मास मीडिया मे ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।
नेटवर्थ ashnoor kaur की
अशनुर कौर की नटर्वर्थ लगभग 7 करोड रुपय है इनकी कमाई अधितर TV टेलीविजन इंडस्ट्री से हाती है, और ये सोसल मिडिया, एक्टीन्ग और विज्ञापन से हर साल 60 से 70 लाख रुपए कमाती है
अशनुर कौर वायोग्राफि

अशनूर कौर का जन्म – 3 मई 2024 को नई दिल्ली में हुमा था
पिता का नाम गुरमीत सिंह है और ये बिजनेस करते है
माता का नाम – अवनीत कौर है और ये एक टीचर हैं
कद/height – 5 फीट 2 इंच
उपलब्धिी –
1) 10वीं में 93% और 12वीं मे 94 % ये उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि में से एक है क्योंकि कई सारे चाइल्ड 🚸 एक्टर्स ऐसे होते है जो सिर्फ एक्टिंग पर ध्यान दे पाते है और पढ़ाई में नॉर्मल होते है।
लेकिन ashnoor kaur के साथ ऐसा नहीं है, वे एक्टिंग और पढ़ाई दोनों में बहुत आगे है।
2) Indian telly Award भी मिला है अशनूर कौर को।
अशनूर कौर Big-Boss सीजन 19 मे 17वे नम्बर की कंटेस्टेंट है, अब देखना ये है कि अशनूर कौर Big-Boss 19 में जीतती है या नहीं, आपको क्या लगता है कौन बनेगा Big boss–19 का विजेता कौन बनेगा
इसे 👇 भी पढ़ें