Disha patani बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है, इनका घर उत्तर प्रदेश, बरेली में है, Disha patani का पूरा परिवार उत्तर प्रदेश बरेली में ही रहता है,
2025 – 12 सितम्बर की रात को (3:35) तीन बजकर पैंतीस मिनट के लगभग में disha patani के घर पर गोलीबारी हुई, गोलीबारी की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली, Facebook पर rohit godara goldy brar नाम से पोस्ट डाला गया, पोस्ट में disha patani की बहन खुशबू पटानी ने हिन्दू धर्म का अपमान किया इस बात का जिक्र है।
पोस्ट में लिखा गया कि disha patani की बहन खुशबू पटानी ने हमारे पूज्यनीय गुरु प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य का अपमान करने की कोशिश की है, और ये तो सिर्फ अभी ट्रेलर है, अगर अब की बार किसी ने भी हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों और देवी देवताओं का अपमान किया तो किसी को भी जिंदा नहीं छोड़ेंगे।
गोलीबारी होने की बजह

इस सब की शुरुआत अनिरुद्धाचार्य के एक कथा में दिए बयान से होती है, अनिरुद्धाचार्य जी ने अपनी कथा में बोला, आज के लोग क्या कर रहे हैं, लड़कियां 10 लड़कों के साथ लिवइन में रह रहीं है, लड़के 10 लड़कियों के साथ लिवइन में रह रहें है, जो लड़की लड़के पहले ही 10 जगह मुंह मार चुके हैं, बो कैसे किसी एक के साथ पूरी जिंदगी बिताएंगे।
और कहा आज 25 साल की उम्र की लड़कियां शादी करके आती हैं, जो 4 जगह मुंह मारचूकी होती हैं, सब नहीं पर बहुत! तथा जब लड़की 25 की उम्र में शादी करके ससुराल आती है, तो कहीं न कहीं शादी से पहले उसकी जवानी फिसल जाती है, जैसे कि अभी एक लड़के के साथ हनीमून बनाने गई लड़की, लेकिन लड़की पहले से किसी और के साथ रह चुकी थी, पहले से चक्कर था, उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला।
इस बात से अनिरुद्धाचार्य जी कहना चाहते थे कि जो पहले बाल विवाह/शादी होती थी वो सही थी, आज की परस्थिति के हिसाब से।
इस बात को सुनने के बाद खुशबू पटानी स्टोरी डालती है

अनिरुद्धाचार्य की इसी बात को लेकर disha patani की बहन खुशबू पटानी ने अपनी स्टोरी पर लिवइन का सपोर्ट करते हुए बोला, कि शादी करके अपना पूरा जीवन बर्बाद करने से अच्छा है, कि हम लिवइन रिलेशनशिप में रहकर एक दूसरे को अच्छे से समझ ले, और अनिरुद्धाचार्य जी की बात पर ये भी कहा कि सिर्फ लड़कियां मुंह मारकर नहीं आती है, लड़के भी मुंह मार कर आते हैं।
इसी इंस्टाग्राम स्टोरी को लोगो ने वायरल किया
Disha patani की बहन खुशबू पटानी का कहना है, मैने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली थी और उसमें मैने अनिरुद्धाचार्य के ऊपर टिप्पणी की थी, लेकिन कुछ लोगो ने वीडियो को काट पीटकर (edit) करके प्रेमानन्द महाराज जी की वीडियो के साथ गलत तरह से जोड़ के दिखाया है, और इसकी बजह से मुझे बहुत गालियां सुनना पड़ रहा है, जबकि मैने प्रेमानंद महाराज जी के लिए कुछ कहा ही नहीं है।
इन्हीं वायरल वीडियो की बजह से शायद उनके घर पर रोहित गोदारा गोल्डी बरार ने गोलीबारी की है, इस बात का अभी कोई पक्का सबूत नहीं है, यह जानकारी उस फेसबुक की पोस्ट से पता चलती है, जिसमें rohit godra goldy brar ने डाली थी। अभी तक किसी मुजरिम को नहीं पकड़ा गया है, अभी भी इस कैसे पर काम चल रहा है, बहुत ही जल्द पुलिस उन गोलीबारी करने वाले को पकड़ लेगी।
खुशबू पटानी disha patani की बड़ी बहन है, khusboo patani ने पढ़ाई पूरी करने के बाद SSB परीक्षा पास करके Lieutenant पद भारतीय सेना में प्राप्त किया, और फिर उन्हें कुछ साल बाद आर्मी मेजर की पोस्ट मिली, 2013 से 2024 तक आर्मी में अपना योगदान दिया, 10 साल आर्मी में काम करने के बाद उन्हें लगा कि अब उन्हें नया काम करना चाहिए, और समाज सेवा के लिए सोशल मीडिया पर आज के समय में वेलनेस कोच, फिटनेस ट्रेनर, स्प्रिचुअल हिल, और TEDx स्पीकर है,
जिससे लोगों को फिटनेस की जानकारी और समाज सेवा करती है।
खुशबू पटानी आर्मी में मेजर के पद तक पहुंच चुकी थी और आज khusboo patani एक रिटायर आर्मी ऑफिसर है।