दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग, सम्पत्ति और उनके काम की जानकारी
  • Home
  • होम
  • दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग, सम्पत्ति और उनके काम की जानकारी।
दुनिया का सबसे अमीर आदमी इलोन मस्क। Image: Elon Musk| Credit: Wikimedia Commons

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग, सम्पत्ति और उनके काम की जानकारी।

दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में से 8 लोग अमेरिका से आते है, एक ताइवान से आते लेकिन अमेरिका में ही NVIDIA कंपनी के CEO है, और 1 व्यक्ति फ्रांस से आता है, मतलब 10 में से 9 अमीर लोग अमेरिका से आते है।

तो चलिए जानते है कौन है दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी और बो काम क्या करते हैं।

नंबर 10 से शुरू करते है, और नंबर एक तक के सारे लोगों की कुल सम्पत्ति और काम/बिजनेस के बारे में जानते है।

10) वॉरेन बफेट (warren Buffett)

वॉरेन बफेट अमीर इनवेस्टिंग से
Image: Warren Buffett | Credit: Wikimedia Commons

वॉरेन बफेट आज के समय के सबसे बड़े इन्वेस्टर में से एक है, ओर इनकी कुल सम्पत्ति 147.8 बिलियन US डॉलर की है, भारतीय रूपयों में – 130 खरब 06 अरब 40 करोड़ रुपए की कुल सम्पत्ति है, forbes के मुताबिक,

सन 1941 में, जब वॉरेन बफेट 11 साल के थे तब  अपना पहला शेयर “citys service” नाम की कम्पनी का खरीदा, और इनवेस्टिंग की दुनिया में कदम रखा,

फिर कुछ समय बाद वॉरेन बफेट ने इनवेस्टिंग सीखने के लिए कोलंबिया बिजनेस स्कूल (Columbia Business School) से अपनी पढ़ाई पूरी की, पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ समय ग्राहम (Graham) कम्पनी में काम किया,  जिस मास्टर ने  इनवेस्टिंग की शिक्षा दी थी उसी मास्टर की ग्राहम कम्पनी में कुछ समय काम किया था।

और फिर 1956 में अपनी खुदकी कम्पनी शुरू करी, जिसमें लोगों के पैसे को इन्वेस्ट करके लोगों को फायदा कराते थे, और फायदे मे से 25% हिस्सा खुद रखते थे, लोगो का अगर 4% से कम का फायदा होता था, तो वे उनका हिस्सा नहीं लेते थे।

और फिर 1965 में वॉरेन बफेट ने एक टेक्सटाइल कंपनी खरीदकर, उसे एक इनवेस्टिंग कम्पनी  बनाई जिसका नाम बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) रखा , और आज इसी कंपनी में कई सारी कंपनियां जुड़ी  है, और  बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) कम्पनी से ही वॉरेन बफेट ने इतनी संपति बनाई है, और आज भी इसी कम्पनी से खराबी रूपए कमाते हैं।

9) बर्नार्ड अर्नाल्ट & परिवार (Bernard Arnault & Family) 9वें अमीर हैं

बर्नार्ड अर्नाल्ट & परिवार की कुल सम्पत्ति 149.2 बिलियन US डॉलर की है,  भारतीय रूपयों में – 131 खरब 29 अरब 60 करोड़ रूपए। forbes के मुताबिक,

बर्नार्ड अर्नाल्ट  LVMH कंपनी के मालिक है, LVMH पूरे दुनिया की सबसे बड़ी लक्जरी ब्रांडेड प्रोडक्ट की कम्पनी है,  लक्जरी ब्रांड्स को बेचने का काम करते हैं Louis Vuitton और Dior जैसे फेमस ब्रांड के मालिक है बर्नार्ड अर्नाल्ट, इनकी अधिकतर कमाई इसी बिजनेस से होती है।

8) स्टीव बॉलमर (Steve Ballmer) 8वें अमीर आदमी

स्टीव बॉलमर की कुल सम्पत्ति आज के समय में 152 बिलियन US डॉलर की है,
भारतीय रुपए में – 133 खरब 76 अरब रुपए की कुल सम्पत्ति है, forbes की रिपोर्ट के अनुसार


1980 में माइक्रोसॉफ्ट में प्रोडक्ट मैनेजर की तौर पर काम करते थे। उनके काम को देखकर बिल गेट्स ने उन्हें भरोसेमंद व्यक्ति माना, और फिर सन् 2000 में बिल गेट्स ने CEO के पद को छोड़ कर, स्टीव बॉलमर को नया CEO घोषित किया ।

स्टीव बॉलमर सन् 2000 से 2014 तक CEO के पद पर रहे और फिर 2014 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, और आज के कसमय में ये एक बास्केटबॉल टीम के मालिक है।

CEO के पद से इस्तीफा देने के बाद भी, आज माइक्रोसॉफ्ट में इनके अरबों खरबों के शेयर हैं, और इनकी कुल सम्पत्ति का 70% हिस्सा माइक्रोसॉफ्ट के शेयर से ही आता है। इनका काम आज भी निवेश (invest) करना है, और इन्होंने अपनी पूरी संपत्ति इन्वेस्टमेंट से ही बनाई है।

7) जेनसन हुआंग (Jensen Huang)

दुनिया का नंबर 7 अमीर आदमी 
Image: Jensen huang | Credit: Wikimedia Commons

जेनसन हुआंग की कुल सम्पत्ति करीब 154.5 बिलियन US डॉलर की है, भारतीय रुपए में – 135 खरब 96 अरब रुपए की कुल सम्पत्ति है, forbes की रिपोर्ट के अनुसार

जेनसन हुआंग अमेरिका की NVIDIA कम्पनी के मालिक और CEO है, NVIDIA कम्पनी को जेनसन हुआंग और उनके दो दोस्तो ने 1993 में बनाई थी।

जेनसन हुआंग के दोस्त क्रिस मालाचौस्की और कर्टिस प्रियम  है।
आज क्रिस मालाचौस्की NVIDIA में  सीनियर टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव और NVIDIA Fellow के रूप में कार्य करते हैं, और कर्टिस प्रियम ने 1998 के आस पास कंपनी को छोड़ दीया था, NVIDIA कंपनी की शुरुआत में कर्टिस प्रियम ने NV1 गेमिंग ग्राफिक चिप बनाई थी,

आज NVIDIA कंपनी AI चिपसेट के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है, और AI चिपसेट से ही इनकी अधिकतम कमाई होती भी है।

पहले सिर्फ गेमिंग ग्राफिक कार्ड (GPU) बनाती  थी, लेकिन आज के समय में इसका काम बहुत सी फील्ड में फैल चुका है, आज ये AI डाटा सेंटर चिप्स, गेमिंग ग्राफिक,ऑटोमैटिक कार ड्राइविंग के लिए AI चिप्स, सुपरकंप्यूटिंग GPU और cloud, रोबोटिक्स, हेल्थकेयर और मेटावर्स, जैसी फील्ड में भी काम कर रही है।

6) सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)

सर्गेई ब्रिन की कुल सम्पत्ति 183.3 बिलियन US डॉलर की है, भारतीय रूपयों में – 161 खरब 30 अरब 40 करोड़ रुपए की कुल सम्पत्ति है, फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक।

1998 में सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने साथ में गूगल कम्पनी की शुरुआत की थी, शुरू में इसका नाम Backrub था, बाद में इसका नाम गूगल किया गया, और पहले गुगल सिर्फ सर्च इंजन था लेकिन अब इसने हर जगह अपने पैर जमा लिए है, आज सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज दोनों की कमाई गूगल से ही होती है।

लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन दोनों गूगल में जाकर कोई काम नहीं करते, लेकिन फिर भी दोनों के पास पैसे आते है क्योंकि उनके पास गूगल की अल्फाबेट कंपनी के शेयर्स है, अल्फाबेट कंपनी मतलब इसमें पूगल की सारी चीजें आती हैं, जैसे गूगल मैप,यूट्यूब, गूगल फोटो और जो भी है वो सब अल्फाबेट में आता है।

और इसी अल्फाबेट कम्पनी से दोनों की अधिकतम कमाई होती है।

5) लैरी पेज (Larry Page)

लैरी पेज जोकि सर्गेई ब्रिन के साथ अल्फाबेट के शेयर होल्डर है, इनकी कुल सम्पत्ति 198.1 बिलियन US डॉलर की है, भारतीय रूपयों में – 174 खरब 32 अरब 80 करोड़ रुपए की कुल सम्पत्ति है, Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक।

4) जेफ बेजॉस (Jeff Bezos)

दुनिया का तीसरा अमीर आदमी जेफ बेजॉस

जेफ बेजॉस की कुल सम्पत्ति 241.4 बिलियन US डॉलर की है, भारतीय रूपयों में – 212 खरब 43 अरब 20 करोड़ रुपए की कुल सम्पत्ति है, forbes के मुताबिक।

जेफ बेजॉस ने 1994 में अमेजोन की शुरुआत करी, शुरू में अमेजोन को बुक बेचने के लिए बनाया था, लेकिन अब दुनिया भर में दुनिया भरके सारे प्रोडक्ट अमेजोन पर मिलते हैं।

दूसरा अमेजोन web service क्लाउड कम्प्यूटिंग का बिजनेस है, और वाशिंगटन पोस्ट भी खरीदी है जिससे भी पैसे आते है, सबसे ज्यादा कमाई जेफ बेजॉस की अमेजोन वेब सर्विस और अमेजोन के शेयर से होती है।

3) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) तीसरे अमीर आदमी

मार्क जुकरबर्ग दूसरा अमीर व्यक्ति

मार्क जुकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी है और इनकी कुल सम्पत्ति 257.4 बिलियन US डॉलर है, भारतीय रूपयों में 2

26 खरब 51 अरब 20 करोड़ रुपए की कुल सम्पत्ति है, forbes की रिपोर्ट के अनुसार।।

मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में फेसबुक को बनाया था और आज इन्होंने, इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप, मैसेंजर, रियल्टी लैब्स(VR/AR,Oculus headset) जैसी सोशल मीडिया ऐप बनाकर पूरी दुनिया में छाए हुए हैं।

इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप, पर कई कंपनिया और लोग एड्स चलवाते है, एड्स से  मार्क जुकरबर्ग की अधिकतम कमाई होती है , वर्चुअल रियल्टी और इन्वेस्टमेंट से भी कमाई होती है लेकिन ज्यादा नहीं।

2) लैरी एलिशन (Larry Ellison) दूसरे अमीर आदमी

लैरी एलिसन दुनिया के दूसरे अमीर आदमी हैं इनकी की कुल सम्पत्ति 367.6 बिलियन US डॉलर की है, भारतीय रूपयों में – 323 खरब 48 अरब 80 करोड़ रुपए की कुल सम्पत्ति है, forbes की रिपोर्ट के अनुसार।

लैरी एलिसन Oracle कम्पनी के मालिक है इस कंपनी में डेटाबेस सॉफ्टवेयर, cloud कम्प्यूटिंग, बिजनेस ऐप, AI, जैसे चीज़ बनाई जाती है ।

इस कंपनी को लैरी एलिसन ने 1997 में बनाई थी और अब लैरी एलिसन इस कम्पनी में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर की तौर पर काम करते है और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन है, इनकी अधिकतर कमाई oracle कंपनी से ही होती है।

1) इलोन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर आदमी

इलोन मस्क नंबर 1 आदमी
Image: Elon Musk| Credit: Wikimedia Commons

इलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी है और इनकी कुल सम्पत्ति 437.5 बिलियन US डॉलर की है, भारतीय रूपयों में – 385 खरब रुपए की कुल सम्पत्ति है, forbes की रिपोर्ट के अनुसार।

(Tesla, Space X, Twitter, neuralink, the boring company, starlink)

टेस्ला – इलेक्ट्रिक गाड़ी, बैट्री से चलने वाली कार बनाती है।
स्पेस x – रॉकेट और मंगल मिशन पर काम करती है।
ट्विटर – सोशल मीडिया
न्यूरलिंक – मस्तिष्क कंप्यूटर कनेक्शन को जोड़ने पर काम कर रही है।
द बोरिंग कम्पनी  – ट्रैफिक कम करने लिए सुरंग बनाती है।
स्टारलिंक – दुनिया के हर एक कोने में इंटरनेट सिग्नल पहुंचना के लिए काम करती है।

और इन सब का एक ही मालिक है, इलोन मस्क और इनसे साल के खरबों रुपए कमाते है इलोन मस्क।

यही बो लोग हैं जो टॉप 10 में रहते हैं, और हां 4 से 5 बिलियन डॉलर ऊपर नीचे होता रहता है दिन में कई बार, एक दम सही जानकारी आपको forbes पर मिल जाएगी, ऊपर नीचे होने के बाद भी, अधिकतर टॉप 10 में यही लोग रहते हैं, और रैंक नंबर भी ऊपर नीचे होते रहते है, दिन में कई बार, लेकिन जो नंबर 1 पर होता है, जैसे इलोन मस्क, इनको पीछे छोड़ देना ऐसा बहुत काम बार होता है।

इसे भी पढ़ें 👉 दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर और उनके बिजनेस, इन्वेस्टमेंट की जानकारी

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply