दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर में सबसे ज्यादा अमीर की लिस्ट में भारत के कई सारे क्रिकेटर आते है, आते नही टॉप 5 अमीर क्रिकेटर में भारत के तीन महादिग्गज क्रिकेटर आते है।
1) सचिन ततेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर नम्बर एक पर आते है सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में इनकी कुल सम्पत्ति 1300 से 14000 सौ करोड़ है,
और इन्होने अपने कई सारे पैसे बिजनेस में इन्वेस्ट किए है जिससे उनको हर साल करोड़ों का फायदा होता है।
और वे कई सारे ब्रांड के चेहरा बने हुए है मतलब ये विज्ञापन करके करोड़ों रुपए कमा रहे है,
भारत में लोग सम्मान से इन्हें “महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर” कहते है
2) दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर में से एक महेंद्र सिंग धोनी नंबर 2 पर आते है।

महेंद्र सिंग धोनी नम्बर दो पर अपना पैर जमा कर बैठे हुए है, इनकी कुल सम्पत्ति 1050 से 1150 करोड़ से भी ज्यादा की है। इन्होने इंटरनेशन क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संयास ले लिया है, मतलब ये कोई भी बाहरी देश के साथ क्रिकेट नही खेलते अब। 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने के बाद सिर्फ वह इंडियन प्रीमियर लीग IPL में खेलते हैं, और 2026 मे IPL में खेलेंगे या नहीं इसका पक्का जबाव नही दिया है अभी तक।
क्योंकि 2025 के I.P.L क्रिकेट मैच के दौरान उनके घुटने में चोट आ गयी थी इसलिए अभी बताना मुश्किल है कि 2026 में खेलेंगे या नही।
इन्होने अपने पैसे कई सारे बिजनेस में लगाए हुए है, जैसे sportfit, fit7, प्रोडक्शन हाउस, कृषि, होटल लाइफस्टाइल ब्रांड, copter7, Dhoni Entertainment और Mahi Residency और भी कई सारे बिज़नेस मे अपने पैसे लगाएं है,
और इन बिज़नेसो से साल के करोड़ा कमाते है M.S Dhoni.
सही आंकड़ों की जानकारी नही है कितना करोड़ कमाते है।
और कई सारे ब्रांड का चेहरा है M.S धोनी और एक साल मे कई विज्ञापन करते है। ब्रांड का चेहरा बनके और विज्ञापन से साल के करोड़ो कमाते है, सही आकडो की जानकारी नही है। लेकिन एक विज्ञापन के 3.5 से 6 करोड रुपय लेते हैं, और Icc से हर महीने 60–70 हजार पेमेंट मिलती है।
बिज़नस, विज्ञापन,icc,सैलरी और जितने काम है उनसे साल के 140–150 करोड़ रुपए कमाते हैं।
3) दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में विराट कोहली नम्बर 3 पर हैं

विराट कोहली क्रिकेट जगत के टॉप 5 अमीरों की गिनती मे तीसरे नम्बर पर आते है। विराट कोहली की टोटल सम्पत्ति 1030 करोड की है। और विराट कोहली 150 से 250 करोड हर साल कमाते है। अपने बिजनेस, विज्ञाप BCCI, IPL, और अन्य जागहों से।
विराट कोहली कप्तान बने और रिटायरमेट–
2017 में विराट कोहली टी20 और वनडे के कप्तान बने और 8 दिसम्बर 2021 को विराट कोहली को वनडे मैच की कप्तानी से हटा दिया गया, और फिर उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया।
फिर कुछ दिन बाद टी20 टीम की कप्तानी विराट कोहली ने छोड़ दी, टेस्ट मैच की कप्तानी उन्होने 6 जनवरी 2015
को सम्भाली और दिसम्बर 2022 को आखरी टेस्ट मैच हारने के बाद कप्तानी छोडने का फैसला सुनाया।
4) दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में रिक्की पोंटिंग 4 नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रह चुके रिक्की पोंटिंग की कुल सम्पत्ति 550 से 600 करोड़ है। इन्होने क्रिकेट कि दुनिया में पहली बार 15 फरवरी 1995 में कदम रखा,
और इंटरनेशनल क्रिकेट मे इनकी कप्तानी में लगातार 2 बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप जीती, पहली बार 2003 मे दूसरी बार- 2007 मे
और यह आस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल कप्तानो में से एक है क्योंकि इन्होने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहते सबसे ज्यादा icc ट्रॉफियाँ जीती है।
और यइन्होंने 2013 में पुरी तरह से क्रिकेट से रिटायर मेंट ले लिया, आज ये कई चेनलो पर कमेंट्री करते है, और कई सारी ब्रांड को एंडोर्स करते है, और ये इंडियन प्रीमीयर लीग में पंजाब किंग्स के कोच भी है।
5)दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में ब्रायन लारा 5 नंबर पर है।

बेस्ट इंडीज के धुआँधार बल्लेवाज ब्रायन लारा इन्होने क्रिकेट जगत में बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये है, जिनमे से एक रिकॉर्ड ये भी है उन्होंने टेस्ट मैच में 400 रन बनाए जो कि अभी तक इतने रन किसी से भी नहीं बन पाए और ये रिकॉर्ड अभी किसी से भी नहीं टूटा है,
इनकी कुल सम्पत्ति 450 se 500 करोड़ रुपय है, और अच्छे बल्लेबाज तो है ही उसके साथ पैसा कमाने में भी बहुत आगे है।
ब्रायन लारा बिज़नस और इन्वेस्टिंग करते है और साल का करोड़ों रुपय कमाते है, वे अलग-अलग बिजनेस और अलग अलग जगहो पर इन्वेस्टिंग करके पैसे छापते है।
विज्ञापन और ब्रांड एंबेसडर शिप से ब्रायन लारा साल के करोड़ों रुपय कमाते थे। लेकिन इस समय अधिकतम कमाई बिजनेश और इन्वेस्टिंग से करते है।
उन्होने क्रिकेट कि दुनिया से 24 अप्रेल 2007 को संन्यास लेने का एलान किया और सभी तरह के क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।
ये थे दुनिया के 5 सबसे अमीर क्रिकेटर, इनमें से अधिकतर क्रिकेटर रिटायर हो गए है या उन्होंने संन्यास ले लिया है। इनमें से आपका कौन सा फेवरेट क्रिकेटर है हमे जरूर बताए ।
👇 इसे भी पढ़ें