जाने Factteczh: राजेशकुमार की सम्पत्ति, परिवार, करियर शुरुआत
  • Home
  • मनोरंजन
  • factteczh उर्फ़ राजेश कुमार की सम्पत्ति, बायोग्राफी, परिवार, डाउनफॉल और करियर की पूरी जानकारी
Image

factteczh उर्फ़ राजेश कुमार की सम्पत्ति, बायोग्राफी, परिवार, डाउनफॉल और करियर की पूरी जानकारी

राजेश कुमार को आप लोग fact teczh के नाम से youtube पर जानते होंगे, जो कि भारत का सबसे बड़ा हिंदी साइंस टेक- फैक्ट चैनल है, ये अपने यूट्यूब चैनल पर फैक्ट, और साइंस के बारे विडियोज डालते है, इनका असली नाम (राजेश कुमार) है। आइए जानते है इनके परिवार, सम्पत्ति, बायोग्राफी, लाइफ स्टाइल और करियर के उतार चढ़ाव  के बारे में।

राजेश कुमार: Factteczh का डाउनफॉल

2016 से 2019 तक इनके यूट्यूब चैनल ने भारत मे धूम मचा रखी थी, हर कोई बस इनकी ही विडियोज देखता था, लेकिन फिर 2020 से 2024 तक इनके youtube का डाउनफॉल चालू हो गया, क्योंकि लोगों शॉर्ट विडियोज, रील  ज्यादा पसंद आने लगी थी, और factteczh अपने पुराने वीडियो की तरह ही लंबे विडियोज डालते रहे, जो कि अब लोगों को बोरिंग लगने लगा था, इस बजे से कुछ समय उनका चेनल हमे नजर नहीं आया।

लेकिन अब factteczh फिरसे अपने पुराने अंदाज में वापिस आ गए है, अब ज्यादा ध्यान शॉर्ट वीडियो पर दे रहें है, इसी बजह से अब उनकी शॉर्ट विडियोज वायरल होती है और पुरानी विडियोज के जैसे ही पब्लिक को पसंद आ रही है।

Factteczh उर्फ राजेश कुमार बायोग्राफी

Factteczh biography

इनका जन्म 1 अप्रैल 2000 में दिल्ली में हुआ था 2025 के हिसाब से आज 25 साल के है।

धर्म – हिन्दू
पत्नी – अभी शादी नहीं हुई है
Height/लम्बाई 5 फीट 7 इंच

राजेश कुमार ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के एक छोटे स्कूल से की।

राजेश कुमार करियर की शुरुआत

राजेश कुमार को शुरू से ही साइंस और गणित जैसे विषय में बहुत रुचि थी और इन्हें हमेशा से लॉजिकल चीज़ और बाते   पसंद आती थी।

जैसे जैसे राजेश कुमार बड़े हुए तो उनको youtube के बारे में पता चला और राजेश कुमार ने मैट्रिक की पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़कर youtube करने का निर्णय लिया, इस बात से उनके माता पिता ने उनका साथ दिया और उन्होंने यूट्यूब की शुरुआत करी।

Factteczh career ki suruaat

राजेश कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में की थी, उन्होंने अपनी पहली वीडियो 18 सितंबर 2016 को डाली, उनकी पहली वीडियो का नाम “धरती के बारे में 5 तथ्य” था, शुरुआत राजेश कुमार में factteczh पर इंसान, internet, रहस्य, मिस्टीरियस वीडियो के सच, ब्रह्मांड के रहस्य और अन्य चीजों पर वीडियो बनाते थे।

और राजेश कुमार ने सिर्फ 1 साल में 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए थे,  और 2 साल 11 माही में 10 मिलियन सब्सक्राइबर के आंकड़ा छू लिया था, उस समय ये भारत के पहले छोटे उम्र के युवक youtuber बने जिसने 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए थे ।

इनके youtube चैनल factteczh पर 2025 में 20.1 मिलियन सब्सक्राइबर है और इंस्टाग्राम factteczh नाम से प्रोफ़ाइल है जिसपर 324 हजार से से अधिक फॉलोवर्स है

Factteczh का परिवार

Factteczh family

राजेश कुमार के परिवार में कुल 4 सदस्य है,
उनकी बहन दीपिका कुमारी और उनके मम्मी पापा,


दीपिका कुमारी: जो कि राजेश कुमार की तरह ही youtube पर फैक्ट और अन्य जानकारी वाली विडियोज बनती है, इनके youtube चैनल का नाम Deepika fact girl है और इनके अभी 91 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है youtube पर।

Factteczh sister

राजेश कुमार कार और बाइक

Factteczh BMW X1 car

Factteczh उर्फ राजेश कुमार के पास एक BMW X1 कार है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए से भी ज्यादा है, और एक Toyota innova कार है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है,

Factteczh royal Enfield 350 signal bike

और एक Royal Enfield 350 signal बाइक है जिसकी कीमत 2 लाख से भी अधिक है।

Factteczh उर्फ राजेश कुमार के घर

Factteczh asansol home ghar
आसनसोल वाला घर

Factteczh उर्फ राजेश कुमार के 2–3 तीन गए है, एक घर आसनसोल में हैं, और एक घर दिल्ली गाजियाबाद में है, आसनसोल वाले घर में उनके माता पिता रहते है और दिल्ली वाले घर में राजेश कुमार रहते है, आसनसोल वाले घर पर भी राजेश कुमार आते जाते रहते है,

Facttechz की कुल सम्पत्ति और लाईफ स्टाइल

राजेश कुमार कुल सम्पत्ति 2025 में  40–45 करोड़  रुपए की है, youtube करने से पहले ये एक मिडिल क्लास फैमिली से आते थे, लेकिन अब एक अमीर इंसान की गिनती में आते है।

लाइफ स्टाइल

Factteczh Life style

राजेश कुमार घूमने का नशा करते है, और नई नई जगह को एक्सप्लोर करते रहते है, और साधारण जिंदगी जीना पसंद करते है, लेकिन राजेश कुमार अपने लिए एक बाइक और एक लक्जरी कार से आना जाना पसंद करते है, और उनका घर भी बहुत लक्जरी टाइप का है, ज्यादा मॉडर्न तरीके से लाइफ को नहीं जीते है।

लेकिन उनके जीवन में अब किसी चीज की कमी नहीं है, गाड़ी है, घर है, परिवार है, कमाने के लिए youtube और खुदकी फेस वैल्यू है, कमी सिर्फ एक चीज की है अभी तक उनकी शादी नहीं हुई है।

अब 2025 में राजेश कुमार का यूट्यूब करियर फिर से दौड़ने लगा है, और लोगो को उनकी विडियोज पसंद आ रही है, और लोग उनकी विडियोज को एंजॉय कर रहे है,

उसी तरह जिस तरह से 2016 से 2020 तक उनकी विडियोज को लोग देखना पसंद करते थे, और विडियोज को एंजॉय करते थे ।

इसे भी पढ़ें 👉 Gaurav khanna कुल सम्पत्ति, बायोग्राफी, करियर की शुरुआत, परिवार, लाईफ स्टाइल पूरी जानकारी trusted reports india release के साथ

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply