Gaurav Khanna Networth Or Biography गौरव खन्ना टोटल संपत्ति और Luxury लाइफस्टाइल 2025 - India Release
  • Home
  • मनोरंजन
  • Gaurav khanna networth or biography गौरव खन्ना टोटल संपत्ति और Luxury लाइफस्टाइल 2025
Gaurav khanna networth or biography

Gaurav khanna networth or biography गौरव खन्ना टोटल संपत्ति और Luxury लाइफस्टाइल 2025

Gaurav khanna भारतीय T.V  टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा एक्टर्स में से एक है। इसलिए हर कोई आज Gaurav khanna networth or biography के बारे में जानने के लिए इच्छुक है।

जिन्होने कई सारे T.V सीरियल में काम किया है जैसे – ये प्यार न होगा कम, Love ने मिला दी जोड़ी, और CID इन्वेस्टिगेशनल सीरियल सी.ई.डी में सीनियर इंस्पेक्टर (कविन) का रोल किया था।

Gaurav khanna networth (कुल सम्पत्ति)

Gaurav khanna networth

Gaurav khanna की  कुल सम्पत्ति 14 से 15 करोड रुपए बताई जाती है.। Times of India की रिर्पोट के अनुसार।

लाइफ स्टाइल

Gaurav khanna के पास एक ऑडी A6 कार है जिसकी कीमत 60 लाख रुपय है। और एक बाइक है जो Royal Enfied की – रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350  है और एक और कार है SUV जो कि लगभग 20 लाख की है। गौरव खन्ना की लाइफ स्टाइल आलीशान है, वह महंगी गाड़ियाँ, महंगे घर और महंगे शौक रखते है। और बॉलीवुड के कई सितारे जितनी networth लेके घूमते है, और luxury जिंदगी जीते है।

Gaurav khanna करियर की शुरुआत 

Gaurav khanna journey starting phase

पहली बार एक्टींग 2006 मे भाभी सीरियल से शुरू की थी और शुरुआत में कोई भी छोटे-मोटे रोल कर लेते थे। लेकिन लोगो की नजर में तब आए जब उन्होंने पॉपुलर सीरियल अनुपमा में काम करना शुरु किया, gaurav khanna ने अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का रोल किया था, और इनकी एक्टिंग को देखकर दर्शक/audience उन्हें पसंद करने लगे।

और इसी सीरियल से उन्हें पॉपुलरिटी मीली हलांकी कई दर्शक उन्हें पहले से भी जानते थे, क्योंकि उन्होने इससे पहले भी कई सारे TV सीरियल मे काम किया है। लेकिन असलियत में इसी सीरियल की बजह से लोकप्रिय हुए और इनके भी फैंस बनने लगे।

Anupama के एक एपिसोड के लिए Gaurav khanna 1.5 लाख लेते थे, रिपोर्ट के मुताबिक़, और अब अनुपमा सीरियल से काम छोड़ने के बाद अपनी फ़ीस और ज्यादा लेने लगे है, लगभग अब 2 लाख रुपए एक एपिसोड के लेते हैं। और सबसे ज्यादा ये T.V सीरियल मे काम करके पैसा कमाते है।

Bigg Boss season 19 ( Gaurav khanna networth or biography )

और अभी gaurav khanna बिग बॉस के सीजन 19 में है, और गौरव खन्ना ने हाल ही में बिग बॉस के अंदर
अपनी कुछ पर्सनल बाते बताई, उन्होंने कहा उनकी शादी के 9 साल बाद भी उन्हें बच्चा प्राप्त नहीं हुआ क्योंकि उनकी पत्नी अभी बच्चे के लिए तैयार नहीं है।

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के winner

Gaurav khanna celebrity master chef winner

11 अप्रैल 2025 को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के winner भी बने है, एक्टिंग में ही नही कुकिंग मे भी अपना जलवा दिखा दिया है गौरव खान्ना ने, और अपने फैंस को खुस कर दिया,
20 लाख रूपय इनाम में भी मिले है सेलिब्रिटी मास्टर सेफ की तरफ से। क्योंकि ये सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के सीजन 1 के winner बने है, इसलिए 20 लाख prize मिला है।

Gaurav khanna biography

Gaurav khanna biography

असली नाम – गौरव खन्ना

प्रोफेसन से – Actor और मॉडल है।

वज़न – 70kg किलोग्राम है

लंबाई – 5 feet 9 इंच है 

Body measurments

छाती : 41 इंच की है

कमर – 30 इंच की है

बाइसेप्स/भूजा – 15 इंच का है

वालो का कलर – काला

आखो का कलर – डार्क ब्राऊन

निजी जिन्दगी

Gaurav khanna Personal life

जन्म –  11 दिसम्बर 1981 गुरुवार को हुआ, अभी 2025 के हिसाब से 44 साल के होने वाले है और
इनका जन्म कानपुर, उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था।

राशि – धनू है

धर्म-से हिन्दू है

भारत के – नागरिक है

स्कूल/कॉलेज – स्कूल की पढाई सेठ आनंदराम जयपुर स्कूल से की और कॉलज. मुंबई से, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) मे मास्टर्स किया है।

परिवार

Gaurav khanna family

पापा, माँ, और एक छोटी बहन है।

पापा का नाम – विनोद खान्ना,

माता का नाम – साक्षी खन्ना

बहन का नाम – कही पर भी  इसके बारे जानकारी नहीं है

आदते

जिम करना और पेन्टीन्ग करना

शादी

Gaurav khanna wife

पत्नि का नाम अकांगसा चमोला है, शादी नवम्बर 2016 को हो चुकी है।

बच्चे अभी तक नहीं हुए है। (Agust 2025 के अनुसार)

Gaurav khanna networth or biography उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कहना तो बहुत कुछ है, लेकिन अभी इतना ही बहुत है, आप बताइए आप gaurav khanna के कबसे फैन है ?

guru randhawa ने कर लिया comeback पने नए गानों से।

Releated Posts

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Kantara Chapter 1 Box Office Collection, IMDb Rating & Review

Kantara Chapter 1 Box Office Collection : धूम मचा रही है Rishab Shetty की फिल्म। साउथ सिनेमा की…

ByByindiarelease teamOct 3, 2025

Leave a Reply