Gautam Adani की 10 महंगी लक्जरी और सुरक्षित कारों की जानकारी
  • Home
  • होम
  • Gautam adani की 10 महंगी लक्जरी और सुरक्षित कारों की जानकारी
Image

Gautam adani की 10 महंगी लक्जरी और सुरक्षित कारों की जानकारी

Gautam adani भारत के उन उद्योगपति (बिजनेसमैन) में से एक हैं, जिन्होंने मिडिल क्लास फैमिली से निकल कर, अपनी मेहनत से इतना बड़ा एम्पायर खड़ा किया है, 2022 में Gautam adani भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे, आज गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं और सफल बिजनेम हैं, तो आइए जानते हैं gautam adani की 10 सबसे महंगी,  लक्जरी और सुरक्षित कार कलेक्शन के बारे में।

1) Mercedes-Maybach/S-Class (top trims) – सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज वर्जन

Gautam adani mercedes Maybach s class

इस कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपए की है, इसमें 4 दरवाजे हैं और 4 लोग आराम से पूरी सुविधा से बैठ जाते हैं, पूरी तरह VVIP सुरक्षा और लक्जरी के साथ है, कस्टमाइज कार है, ये कार  अलग से बनवाया गया है, इसमें लम्बाई, सीट और कई सारी चीजों को बदला गया ताकि gautam adani को आराम और सुरक्षा मिल सके,  ये कार केमिकल, आग, बुलेट प्रूफ है और बॉम्ब ब्लास्ट प्रूफ है पर कुछ हद तक।

टायर्स ऐसे हैं कि फट जाने के बाद भी 80 – 100 किलोमीटर तक चल सकते हैं, इमरजेंसी परिस्थिति के लिए कार में ऑक्सीजन की सुविधा और सेटेलाइट ट्रैकिंग और gps की सुरक्षा है।

2) Rolls Royce ghost (extended wheelbase/EWB) – सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज वर्जन

Gautam adani rolls Royce ghost

ये भी पूरी कस्टमाइज कार है, इसकी कीमत 7.50 करोड़ रुपए की है, ये एक लक्जरी कार है, इसमें 4 दरवाजे हैं, और 4 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं, VVIP सुरक्षा की पूरी सुविधा है।

3) Bentley  flying spur mulliner w12  (सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज वर्जन)

Gautam adani Bentley flying

इस कार में 4 दरवाजे है, तथा 4 लोग आराम से बैठ जाते हैं, 5.50 से 6.50 करोड़ रुपए कार की कीमत है, ये कार पूरी VVIP सुरक्षा के साथ है और एक लक्जरी कार है।

4) Farrari California(California T/ similar V8 GT) – लक्जरी कस्टमाइज वर्जन

Gautam adani Farrari California car

Gautam adani की इस कार की कीमत 4.50 करोड़ रुपए की है, ये एक लक्जरी सुपर कार है, जो स्पीड में चीते के बराबर है, इसमें 2 दरवाजे आते और इस कार में 4 लोग आराम से बैठ जाते हैं, और ये VVIP सुरक्षा के साथ है।

5) Range Rover 3.0 Diesel (Autobiography 7-seater LWB variant)

Gautam adani range rover 3.0 autography car

इस कार में 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं, ये एक प्रीमियम और लक्जरी SUV कार है, इसकी कीमत 3.50 करोड़ से 3.80 करोड़ रुपए की है, इस कार की VVIP सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

6) Range rover autobiography (long wheelbase/LWB) –  VVIP सुविधा कस्टमाइज वर्जन

Gautam adani range rover autobiography long wheelbase EWB car

इसकी कीमत 3.64 करोड़ रुपए की है, ये कार लक्जरी है और पूरी VVIP सुरक्षा के साथ है, इसमें 4 दरवाजे हैं और 4 से 5 लोग कार में आराम से सुविधा से बैठ जाते हैं।

7) BMW 7 series (730LD/latest 7 series variant) – सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज वर्जन

Gautam adani bmw7 series 730LD/latest variant

इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ से 2.50 करोड़ की है, ये एक प्रीमियम लक्जरी कार है, इसमें आराम की ज्यादा सुविधा है, इसमें 4 दरवाजे हैं और 4 लोग इसमें पूरे आराम के साथ बैठ सकते हैं और ये पूरी VVIP सुरक्षित कार है।

8) Audi q7 – कुछ सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज नहीं

Gautam adani Audi q7 car

ये कार एक प्रीमियम लक्जरी SUV कार है, इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए है, इसमें 5 दरवाजे आते हैं और 4 से 5 लोग आराम से बैठ जाते हैं, इस कार की VVIP सुरक्षा के लिए कोई कस्टमाइजेशन नहीं करवाया गया है।

9) Toyota vellfire (Luxury MPV) – (लक्जरी कस्टमाइज वर्जन)

Gautam adani toyota vellfire car

ये एक लक्जरी फैमिली बैन है, इसमें 5 दरवाजे हैं तथा आसामी से 7 से 8 लोग बैठ जाते हैं, इसकी कीमत 90–95 लाख रुपए है, और इसमें कोई खास VVIP सुरक्षा नहीं है।

Gautam adani के पास और भी कई सारी कारें हैं, लेकिन उनकी जानकारी अभी मौजूद नहीं है,

Goutam adani की ये 9 सबसे महंगी और लक्जरी कारें हैं, इनमें से Mercedes-Maybach S-Class Guard ये कार सबसे सुरक्षित कार में से एक है, और Mercedes-Maybach, Farrari, BMW 7 series, Range rover, Rolls Royce ghost ये  सारी कारों में VVIP सुरक्षा है, इनमें गोली, बॉम्ब ब्लास्ट, आग, केमिकल का कोई असर नहीं होता है, इन कारों में आर्मर सेफ्टी दी जाती है, खास उन लोगों के लिए जो बहुत बड़ी हस्ती (VVIP) होते हैं।

Gautam adani अक्सर BMW 7 और audi q7 कार में ही कही भी आना जाना करते हैं, गौतम अदानी और गौतम अडानी के परिवार को कई बार इन कारों में देखा गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 मुकेश अंबानी की 10 सबसे महंगी, लक्जरी और सुरक्षित कारों का कार कलेक्शन का कार कलेक्शन

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply