Gautam adani भारत के उन उद्योगपति (बिजनेसमैन) में से एक हैं, जिन्होंने मिडिल क्लास फैमिली से निकल कर, अपनी मेहनत से इतना बड़ा एम्पायर खड़ा किया है, 2022 में Gautam adani भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे, आज गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं और सफल बिजनेम हैं, तो आइए जानते हैं gautam adani की 10 सबसे महंगी, लक्जरी और सुरक्षित कार कलेक्शन के बारे में।
1) Mercedes-Maybach/S-Class (top trims) – सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज वर्जन

इस कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपए की है, इसमें 4 दरवाजे हैं और 4 लोग आराम से पूरी सुविधा से बैठ जाते हैं, पूरी तरह VVIP सुरक्षा और लक्जरी के साथ है, कस्टमाइज कार है, ये कार अलग से बनवाया गया है, इसमें लम्बाई, सीट और कई सारी चीजों को बदला गया ताकि gautam adani को आराम और सुरक्षा मिल सके, ये कार केमिकल, आग, बुलेट प्रूफ है और बॉम्ब ब्लास्ट प्रूफ है पर कुछ हद तक।
टायर्स ऐसे हैं कि फट जाने के बाद भी 80 – 100 किलोमीटर तक चल सकते हैं, इमरजेंसी परिस्थिति के लिए कार में ऑक्सीजन की सुविधा और सेटेलाइट ट्रैकिंग और gps की सुरक्षा है।
2) Rolls Royce ghost (extended wheelbase/EWB) – सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज वर्जन

ये भी पूरी कस्टमाइज कार है, इसकी कीमत 7.50 करोड़ रुपए की है, ये एक लक्जरी कार है, इसमें 4 दरवाजे हैं, और 4 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं, VVIP सुरक्षा की पूरी सुविधा है।
3) Bentley flying spur mulliner w12 (सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज वर्जन)

इस कार में 4 दरवाजे है, तथा 4 लोग आराम से बैठ जाते हैं, 5.50 से 6.50 करोड़ रुपए कार की कीमत है, ये कार पूरी VVIP सुरक्षा के साथ है और एक लक्जरी कार है।
4) Farrari California(California T/ similar V8 GT) – लक्जरी कस्टमाइज वर्जन

Gautam adani की इस कार की कीमत 4.50 करोड़ रुपए की है, ये एक लक्जरी सुपर कार है, जो स्पीड में चीते के बराबर है, इसमें 2 दरवाजे आते और इस कार में 4 लोग आराम से बैठ जाते हैं, और ये VVIP सुरक्षा के साथ है।
5) Range Rover 3.0 Diesel (Autobiography 7-seater LWB variant)

इस कार में 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं, ये एक प्रीमियम और लक्जरी SUV कार है, इसकी कीमत 3.50 करोड़ से 3.80 करोड़ रुपए की है, इस कार की VVIP सुरक्षा की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
6) Range rover autobiography (long wheelbase/LWB) – VVIP सुविधा कस्टमाइज वर्जन

इसकी कीमत 3.64 करोड़ रुपए की है, ये कार लक्जरी है और पूरी VVIP सुरक्षा के साथ है, इसमें 4 दरवाजे हैं और 4 से 5 लोग कार में आराम से सुविधा से बैठ जाते हैं।
7) BMW 7 series (730LD/latest 7 series variant) – सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज वर्जन

इसकी कीमत लगभग 2 करोड़ से 2.50 करोड़ की है, ये एक प्रीमियम लक्जरी कार है, इसमें आराम की ज्यादा सुविधा है, इसमें 4 दरवाजे हैं और 4 लोग इसमें पूरे आराम के साथ बैठ सकते हैं और ये पूरी VVIP सुरक्षित कार है।
8) Audi q7 – कुछ सुरक्षा और लक्जरी कस्टमाइज नहीं

ये कार एक प्रीमियम लक्जरी SUV कार है, इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए है, इसमें 5 दरवाजे आते हैं और 4 से 5 लोग आराम से बैठ जाते हैं, इस कार की VVIP सुरक्षा के लिए कोई कस्टमाइजेशन नहीं करवाया गया है।
9) Toyota vellfire (Luxury MPV) – (लक्जरी कस्टमाइज वर्जन)

ये एक लक्जरी फैमिली बैन है, इसमें 5 दरवाजे हैं तथा आसामी से 7 से 8 लोग बैठ जाते हैं, इसकी कीमत 90–95 लाख रुपए है, और इसमें कोई खास VVIP सुरक्षा नहीं है।
Gautam adani के पास और भी कई सारी कारें हैं, लेकिन उनकी जानकारी अभी मौजूद नहीं है,
Goutam adani की ये 9 सबसे महंगी और लक्जरी कारें हैं, इनमें से Mercedes-Maybach S-Class Guard ये कार सबसे सुरक्षित कार में से एक है, और Mercedes-Maybach, Farrari, BMW 7 series, Range rover, Rolls Royce ghost ये सारी कारों में VVIP सुरक्षा है, इनमें गोली, बॉम्ब ब्लास्ट, आग, केमिकल का कोई असर नहीं होता है, इन कारों में आर्मर सेफ्टी दी जाती है, खास उन लोगों के लिए जो बहुत बड़ी हस्ती (VVIP) होते हैं।
Gautam adani अक्सर BMW 7 और audi q7 कार में ही कही भी आना जाना करते हैं, गौतम अदानी और गौतम अडानी के परिवार को कई बार इन कारों में देखा गया है।
इसे भी पढ़ें 👉 मुकेश अंबानी की 10 सबसे महंगी, लक्जरी और सुरक्षित कारों का कार कलेक्शन का कार कलेक्शन