Iphone 17 Series भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेश और रीव्यू
  • Home
  • होम
  • Iphone 17 series भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेश और रीव्यू
Iphone 17

Iphone 17 series भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेश और रीव्यू

Apple अपनी नई सीरीज Iphon 17 सीरीज को अगले महिने मतलब सितम्बर में ग्लोबल बजार में लॉन्च करने वाला है, जोकि मोबाइल जगत का सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है 2025 का । आइए देखते है iphone 17 series के फोन में क्या-क्या आने वाला है।

Iphon 17 specification

iPhone 17 – बहुत सारे अलग–अलग कलर में आने वाला है। जैसे, काला, हरा, सफेद, नीला, गुलाबी

Camera –

dual कैमरा सेटअप होगा, main कैमरा 48MP का होगा ultrawide कैमरा भी 48MP का ही होगा, सेल्फी में 24MP होने का अनुमान है

Display –

6.1 इन्चेस की display होगी 120Hz refresh rate के साथ OLED display होगी।

और ये पहली वार होगा apple के iphone series में जिसमें बिना pro या pro Max वाले variants के   अलावा भी iPhone 17 सीरीज के सभी variants me 120Hz का refresh rate मिलेगा।

इससे पहले सिर्फ pro और pro max वाले variants में ही 120Hz refresh rate मिलता था, लेकिन अब iphone 17 series के सभी variants me 120Hz refresh rate मिलने का अनुमान है।

Iphone 17 Processor और Ram

Apele का new genration A19 Chip होने वाली है इसमें और 8 GB Ram होगी।

Body और camera module

Aerospace grade aluminium की फ्रेम होगी,
Camera module – dual lence camera setup होने वाला है।

कैमरा बटन और एक्शन बटन

Left साइड में action बटन और right साइड में कैमरा control बटन आयेगा।

कीमत/price

इसकी कीमत की बात करे तो इसकी इंडिया में कीमत 79,999 हो सकती है।

I phone 17 pro और pro max specification

iPhon pro और pro max इस सीरीज के सबसे Hyped फोन में से एक है , इनका इंतेजार पब्लिक बेसब्री से कर रही है और में आपको बता रहा हूं 17 सीरीज के iphone 17 pro और 17 pro max ही सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन बनेंगे।

Camera –

ट्रिपल (triple ) कैमरा Setup होगा, तीनो
कैमरा – 48+48+48-MP के होने वाले हैं। इसमें Camera 8x optical zoom भी देखने को मिलेगा जिससे आप बिना quality loss के 8x तक zoom कर पाओगे और Front में selfie camera का 24MP का होगा।

processor और RAM

iPhone 17 pro और 17 pro max दोनों में Apele का new genration A19pro Chip आएगी जो कि 17 में A19 chip है उससे बेहतर होगी, RAM इसमें इसमें 12GB RAM होगी।

Display और battery

120Hz refresh rate के साथ इसमें भी OLED डिस्प्ले आयेगी।

battery इनमें अलग अलग आने की संभावना है iphone 17 pro में 3800 MAh से 4000 MAh के बीच में या एकदम यही आ सकती है 17 pro max 4800 MAh से 5000 MAh
में से आ सकती है।

Body और camera module

iPhone 17 pro और 17 pro max दोनों ही New Camera module rectangular/elongated rectangle शेप में है और बहुत बड़ा  कैमरा module लगता है,

इनका frame भी Aluminium का ही आयेगा दोनों में, आखिरी 2 सीरीज में iPhone 15 और 16 series me aerospace-grade titanium दिया गया था लेकिन अब फिरसे पता नहीं क्यों  aerospace-grade aluminum का frame दे रहे है iphone series के सभी फोन में।

कीमत/price

इन दोनों की कीमत इंडिया में हो सकती है 1,20,000 से 1,45,000

Iphone 17 pro – 1,20,000 – pro max 1,45,000

Iphone 17 Air specification

Iphone 17 Air अब तक का सबसे पतला phone होने वाला है, क्योंकि ये फोन लगभग 5.3mm या 5.4mm  पतला होगा।

Apple ने अब तक का सबसे पतला iphone निकाल कर पब्लिक में hype को और ज्यादा बड़ा दिया है, और इसकी बजह से 17 सीरीज और ज्यादा चर्चा में है। आइए देखते है इसमें क्या क्या है?

Camera –

इसमें पीछे सिर्फ एक कैमरा दिया जाएगा जो 48mp का main camera होगा, front Selfei में  24MP का कैमरा रहेगा।

Iphone 17 Air Processor और ram

8 GB ram के साथ apple का A19 chip होगा जोकि apple का खुदका processor है।

कैमरा बटन और एक्शन बटन

इसमें भी camera बटन और action होगी इतना पतला होने के बाद भी इसमें ये बटन आ रही है। में आपको बता दूं ये फोन हमारे चार्जिंग केबल के प्लग (connector) से भी पतला होने वाला है, वैसे Left साइड में action बटन और right साइड में कैमरा control बटन आयेगा।

Display और battery

बैटरी इसमें कम से कम MAh की होगी क्योंकि फोन बहुत पतला है इसलिए कम MAh की बैटरी होगी, अनुमान है कि इसमें 2900 MAh की बैटरी होगी।

Display 6.6 इन्चेस की बड़ी OLED डिस्प्ले होने वाली है 120Hz refresh rate के साथ।

Camera module, single camera module रहने वाला है, aerospace-grade aluminum का फ्रेम रहने वाला है।

Iphone 17 Air – कीमत/price

Iphone 17 Air price की  90,000 रहने वाली है।

Mahindra XUV 3XO EV launch or specification

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply