Jolly Llb 3 Movie बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, बजट, एक्टर फीस, कास्ट
  • Home
  • होम
  • Jolly llb 3 movie बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, बजट, एक्टर फीस, कास्ट
Jolly llb 3 feature images

Jolly llb 3 movie बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, बजट, एक्टर फीस, कास्ट

डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म Jolly llb 3 सिनेमा घरों में मचा रही है धूम, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आज ये फिल्म सिनेमा घरों में आ चुकी है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है।

इस फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए का है, और इसने अपने बजट को मात्र 6 दिन में ही हासिल कर लिया था, तो आइए जानते है jolly LLB 3 के बॉक्स ऑफिस कलैक्शन, एक्टर फीस, कास्ट और फिल्म की जरूरी बातों के बारे में।

IMDb रेटिंग – 7.3/10

फिल्म की लंबाई – 2 घंटा 37 मिनिट

म्यूजिक – अमन पन्त, अनुराग सैकिया, विक्रम मॉन्ट्रोस

फिल्म जोनरा – कोर्टरूम ड्रामा

डायरेक्टर – सुभाष कपूर

प्रोड्यूसर – आलोक जैन, अजित अंधारे

Jolly LLB 3 की मेन कहानी

फिल्म की मेन कहानी एक किसान से शुरू होती है, जिसकी जमीन को एक बड़ा बिल्डर और कई करप्ट लोग मिलकर छीन लेते हैं, इसकी बजह से किसान दुखी परेशान होकर आत्म हत्या कर लेता है और यहीं से  कहानी शुरू हो जाती है।

Jolly llb 3 main story line

अक्षय कुमार शुरुआत में बुराई की तरफ से अरशद वारसी के खिलाफ लड़ते हैं,  क्योंकि अक्षय कुमार को कैस की सच्चाई का पता नहीं होता है, लेकिन जब सच्चाई का पता चलता है, तो अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों मिलकर बुराई के खिलाफ लड़ते हैं।

Jolly LLB 3 बॉक्स ऑफिस कलैक्शन

Jolly LLB 3 दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हुई है, इसी कारण मात्र 12 दिनों में दुनिया भर से 143.75 करोड़ रुपए की कमाई करली है।

इंडिया नेट कलेक्शन

1) शुक्रवार पहले दिन 12 करोड़ रुपए

2) शनिवार दूसरे दिन 20 करोड़ रुपए

3) रविवार तीसरे दिन 21 करोड़ रुपए

4) सोमवार चौथे दिन 5.5 करोड़ रुपए

5) मंगलवार पांचवें दिन 6.5 करोड़ रुपए

6) बुधवार छठवें दिन 4.5 करोड़ रुपए

7) गुरुवार – 4 करोड़ रुपए

8) शुक्रवार – 3.75 करोड़ रुपए

9) शनिवार – 6.5 करोड़ रुपए

10) रविवार – 6.25 करोड़ रुपए

11) सोमवार – 2.75 करोड़ रुपए

12) मंगलवार – 3.75 करोड़ रुपए


12 दिनों में टोटल 97 करोड़ रुपए की इंडिया नेट कलेक्शन और दुनिया भर से 5 दिनों में 143.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Jolly LLB 3 कास्ट, एक्टर फीस और किरदार

Jolly llb 3 star cast, actor's fees or charector

1) अक्षय कुमारा ने – 70 करोड़ रुपए लिए हैं और
फिल्म में वकील जगदीश मिश्रा (जॉली) का किरदार निभा रहे हैं।

2) अरशद वारसी ने लगभग 4 करोड़ रुपए लिए हैं और
फिल्म में जगदीश (जॉली त्यागी) का किरदार निभा रहे हैं।

3) हुमा कुरैशी ने लगभग 2 करोड़ रुपए लिए हैं और
फिल्म में पुष्पा पांडे का किरदार निभा रही है, जोकि अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार है।

4) अमृता राव ने लगभग 1 करोड़ रुपए लिए हैं और फिल्म में “साधना” का किरदार निभा रही है, जोकि अरशद वारसी की पत्नी का किरदार है।

5) सौरभ शुक्ला ने 70 लाख रुपए लिए हैं और
फिल्म में जस्टिस सूर्यकांत त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं, जोकि जज होते हैं।

6) अन्नू कपूर ने 50 लाख रुपए लिए हैं,
फिल्म में बहुत बड़े वकील का किरदार निभा रहे हैं, जोकि सच्चाई के लिए नहीं बल्कि पैसे और बड़े लोगों के लिए अक्षय कुमार और अरशद वारसी से कोर्टरूम में लड़ते हैं।

Jolly LLB 3 ओटीटी राइट्स बेचकर कमाई

Jolly llb 3 OTT rights sold out

फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए का है और मीडिया रिपोर्ट्स का अनुमान है कि, फिल्म ने सिर्फ ओटीटी (OTT) राइट्स को बेचकर 50 से 60 करोड़ रुपए की रिकवरी कर ली है, Jolly LLB 3 के OTT राइट्स को नेटफ्लिक्स या जिओ हॉटस्टार ने खरीदा हैं, नेटफ्लिक्स या जिओ हॉटस्टार पर लगभग रिलीज़ के 2 महीने बाद देखने को मिल सकती है।

Jolly LLB 3 दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है, इसी बजह से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, फिल्म के हर एक किरदार ने अपना काम बहुत बढ़िया तरीके से किया है, इसी बजह से मात्र 12 दिनों में ही 143.75 करोड़ रुपए की कमाई करली है और अब आने वाले दिनों में जिस तरह से परफोर्मेंस दिख रही है, उस हिसाब से जल्द ही 150 करोड़ रुपए कमाई करके सुपरहिट का टैग हासिल कर लेगी।



इसे भी पढ़ें 👉 शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट के तौर पर बनाई अपनी पहली वेब सीरीज the ba***ds of wollybood जोकि नेटफ्लिक्स पर मचा रही है धूम, जानें इसकी कहानी, बजट, कास्ट, फीस और किरदार के बारे में।

इसे भी पढ़ें 👉 जानें कांतारा फिल्म की कहानी, फिल्म का बजट, एक्टर फीस, कास्ट और किरदार के बारे में।

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply