Mahindra XUV 3XO EV को सबसे ज्यादा उम्मीदों वाली इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट SUV का अनुमान लगाया जा रहा है। इस मॉडल में (ICE इंजन) वर्जन जोकि मजबूती, डिजाइन और इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन के साथ आयेगा, तो आईए जानते है XUV 3XO EV के फीचर्स के बारे में।
डिजाइन & स्पॉटेड टेस्टिंग
SPY SHOT से देखने से पता चलता है Mahindra XUV 3XO EV Car की डिज़ाइन XUV 3XO ICE के जैसी होगी। Front में left side पर इसका चार्जिंग पोर्ट आएगा, C-शेप में LED DRLs कनेक्टेड टेल लाइट्स के साथ होगी और front grill बंद हुआ देखा गया, और पीछे नया बम्पर rose-gold भी देखने को मिला।
पॉवरट्रेन और रेंज Mahindra XUV 3XO EV
34.5 KWh और 39.4KWh बैटरी विकल्प होने का अनुमान है, जो की क्रमशः 359 km और 456 km (claimed) का दावा करती है, मतलब इस कार को आप फुल चार्जिंग में 359 और 456 किलोमीटर का रास्ता पर ले जा सकते है, 359 और 456 अलग अलग तय करेगी बैटरी के variants के हिसाब से छोटी बैटरी पैक वाली कार 359 करेगी और बड़ी बैटरी पैक वाली कार 456 किलोमीटर।
इस EV car में 150ps(110 kw)का इलेक्ट्रिक मोटर है इससे कार 150 kmh से 170 kmh की स्पीड में आराम से आजाएगी, और 310 टॉर्क का अनुमान है 310 के टॉर्क से गाड़ी 100 kmh की स्पीड मात्र 8-9 सेकेंड में चली जाएगी
Mahindra XUV 3XO EV के फीचर्स & केबिन
केबिन में आपको बहु सारे फीचर्स मिल जाएंगे
1. 10.5 इंच का touch screen infotainment का होगा
2. 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगी।
3. डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
4.लेवल 2 ADAS (जैसे बैंड–कीप,adaptive cruise, 360० कैमरा)
5. पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेड front सीट्स, वायरलेस चर्चिंग
सुरक्षा रेटिंग
XUV 3XO (ICE वर्जन) ने Bharat NCAP में 5–स्टार की रेटिंग ली है। इसके हिसाब से Mahindra XUV 3XO EV वर्जन को भी XUV 3XO(ICE वर्जन) की जैसी ही सुरक्षा रेटिंग मिलने का अनुमान है।
कीमत & लॉन्च
कीमत 15–18 लाख की बताई जा रही है, मार्केट में खबरें ये भी है 14.50 से 17.89 लाख तक आ सकती है।
लॉन्च डेट/launch date
Mahindra XUV 3XO EV 2025 के आखिरी कुछ दिनों में लॉन्च होने का का पता चला है।
इसको किसी बड़े ऑटोमोबाइल इवेंट में पहली बार दिखाये जाने का उम्मीद है।
कुछ फीचर्स को detail में जान लीजिए।
🔹 बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
गाड़ी में 10–12 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जिसमें आप नेविगेशन, म्यूजिक, कॉलिंग और गाड़ी के जानकारी को देख पाएंगे।
🔹वेंटिलेटेड सीट्स
Mahindra XUV 3XO EV की सीट्स में ठंडाई की सुविधा होगी जिससे आपको गर्मियो के दिनों मे कोई दिक्कत नहीं होगी।
🔹पैनोरमिक सनरूफ
छत पर आपको आगे की सीट से पीछे की सीट तक ग्लास रुफ देखने को मिलेगी इससे गाडी में रोशनी बनी रहेगी
और खुला खुला महशुस होगा।
🔹डिजिटल इंस्टूमेट क्लस्टर-
पहले स्पीड मीटर, फ्यूल मीटर साधारण होता था अब Mahindra XUV 3XO EV में यह सब आपको डिजिटल डिस्प्ले पर दिखेगा।
इसपर आपको स्पीड, बेटरी, रेंज, चार्ज, नविगशन यह सब दिखेगा।
🔹वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले
आपका मोबाइल बिना किसी बायर के कनेक्ट हो जाएगा और फिर आप इसपर मेप्स (map), म्यूजिक, कॉलिंग और मैसेज का इस्तेमाल आसानी से कर लोगे।
🔹एडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्लोलाजी
इसमे आप मोबाइल से बहुत कुछ कंट्रोल कर सकते है, आप कार को मोबाइल की एप से कनेक्ट कर लोगे, और फिर आप गाड़ी को लॉक/अनलॉक, लोकेशन ट्रेकिंग, एसी–ऑन/ऑफ, चार्जिंग स्टेटस, इन सभी चीजों को आप मोबइल से कंट्रोल कार सकते हो
Mahindra XUV 3XO EV में ये फीचर्स आने वाले है और इसको मार्केट में 2025 के आख़िर महीने या 2026 के शुरुआती महीने में, मार्केट में लॉन्च कर सकते है।
IPHONE 17 सीरीज इंडिया में कीमत, launch date, features और लुक्स