Maruti Victoris का पब्लिक बेसब्री से इंतेजार रही थी और अब 2025 में इसका इंतेजार खत्म हो गया है, क्योंकि ये कार 3 दिसंबर को मार्केट में आ चुकी है।
Maruti Victoris भारत में ऑनरोड कीमत
Maruti Victoris की कीमत इंडिया के मार्केट में लगभग 11 लाख से 20.5 लाख तक होने वाली है। इसमें कुल 6 वेरिएंट्स है।
पहला वेरिएंट LXI
LXI पेट्रोल की कीमत 11.3 लाख रुपए और LXI सीएनजी वेरिएंट की कीमत 12.5 लाख रुपए
दूसरा वेरिएंट Maruti Victoris VXI

VXI P 5MT: पेट्रोल की कीमत 12.6 लाख रुपए होगी,
VXI CNG 5MT: सीएनजी की कीमत 13.7 लाख होगी,
VXI P 6AT: की कीमत 14.25 लाख रुपए होगी, इसमें आपको ऑटोमैटिक गियर बॉक्स देखने को मिलता है, मतलब आपको गैर बदलने की जरूरत नहीं होती।
VXI HYBRID की कीमत 17.3 लाख रुपए होगी हाइब्रिड वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के साथ बैटरी और मोटर भी आती है, जो कि इंजन की मदद करते है और इसकी बजह से पेट्रोल की खपत कम होती है और गाड़ी बहुत स्मूथ चलती है। इसीलिए ये महंगी होती है।
तीसरा वेरिएंट Maruti Victoris ZXI
ZXIP 5MT: पेट्रोल वाले वेरिएंट की कीमत 13.8 लाख रुपए
ZXI CNG 5MT: सीएनजी की कीमत 14.8 लाख रुपए
ZXI P 6AT: पेट्रोल ऑटोमैटिक गियर चेंज होते हैं इसमें की कीमत 15.2 लाख रुपए
ZXI HYBRID: की कीमत 18.1 होगी
चौंथा वेरिएंट ZXI optional

optional वेरिएंट में आपको zxi से ज्यादा फीचर और सुरक्षा मिलती है, अगर आपको ज्यादा फीचर चाहिए तो आप इसे ले सकते है।
ZXI (O) P 5MT: पेट्रोल गाड़ी की कीमत 15 लाख रुपए
ZXI (O) P 6AT. पेट्रोल ऑटोमैटिक गियर चेंज होते हैं इसमें की कीमत 16.5 लाख रुपए
ZXI (0) HYBRID: की कीमत 19 लाख रुपए
इसमें सीएनजी का ऑप्शन हट जाता है अगर आपको सीएनजी वाली चाहिए तो आप ZXI ले सकते हो।
पांचवां वेरिएंट Maruti Victoris ZXI+
ZXI+p 5MT इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपए
ZXI+p 6MT ऑटोमैटिक गियर चेंज होते हैं इसमें और इसकी कीमत 18.7 लाख रुपए होगी
ZXI+HYBRID इसकी कीमत 21.5 लाख रुपए होगी
ZXI+ P AWD 6AT इसके चारों पहिए में ताकत होती है, ऑटोमैटिक गियर बॉक्स होता है और ऑफरोडिंग के लिए बढ़िया चॉइस है, इसकी कीमत 20 लाख रुपए
छठवां वेरिएंट ZXI+Optional
ZXI+(optional) P 5 MT इसकी कीमत 17.7 लाख रुपए होगी।
ZXI+(optional) P 6 automatic इसकी कीमत 19.4 लाख रुपए होगी।
ZXI+(optional) P AWB 6 automatic इसकी कीमत 20 लाख रुपए होगी।
ZXI+(optional) HYBRID इसकी कीमत 22 लाख रुपए होगी
कार की डिजाइन, ऊंचाई, चौड़ाई और लंबाई

Maruti Victoris लुक नया और मॉडर्न है, लुक मारुति की विराटा जैसा ही लगता है, हल्का हल्का ही फरक नजर आता है, और इसमें कई सारे स्मार्ट फीचर्स भी दिए है।
Maruti Victoris की लम्बाई 14 फीट 3.654 ईंच की होने वाली है, इसकी चौड़ाई 5 फीट 10.669 ईंच की होगी और इसकी ऊंचाई 5 फीट 5.157 इंच की होगी।
Maruti Victoris माइलेज कितना देगी?

सीएनजी वाले वेरिएंट में 27.2 km/kg, और सीएनजी के लिए अलग से बॉडी के अंदर टैंक मिलती है।
पेट्रोल मैनुअल में 21.18km/L
ऑटोमैटिक 21.06km/L
ऑल व्हील ड्राइव (AWD) 19.06km/L
इंजन
Maruti Victoris में आपको तीन तरह के इंजन मिलेंगे
पहला – 1.5 पेट्रोल (MILD HYBRID)
दूसरा – 1.5 पेट्रोल (STRONG HYBRID)
तीसरा – 1.5 पेट्रोल+CNG
सुरक्षा स्कोर

बड़ों के लिए 31.66/32 का स्कोर आया है, और बच्चों के 43/49 का स्कोर आया है।
सुरक्षा रेटिंग
भारत NCAP सुरक्षा टेस्ट में Maruti Victoris को 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग मिली है, सामने से अगर एक्सीडेंट होता है तो छाती और घुटने पर ज्यादा चोट लग सकती है, छाती और घुटने की सुरक्षा थोड़ी कम है, और सामने से एक्सीडेंट टेस्ट में 15.66/16 की रेटिंग मिली है।
ADAS और एयरबैग

मारुति की पहली कार है, जिसमें ADAS लेवल 2 (ड्राइविंग असिस्ट फीचर) और इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिल रहे है।
Maruti Victoris एक SUVs कार है जो आपको हर एक वेरिएंट में मिल जाती है, अगर आपको ऑफरोडिंग के लिए चाहिए तो आप ZXI+ P AWD 6AT को ले सकते।
अगर आपका बजट 11–12 लाख का है तो आप LXI पेट्रोल वेरिएंट या CNG वेरिएंट को ले सकते है, अगर आपको सारे फीचर्स चाहिए ज़्यादा माइलेज, ज्यादा सुरक्षा, मतलब इन सभी वेरिएंट्स की सभी चीजें चाहिए तो आप टॉप मॉडल ले सकते है Maruti Victoris ZXI+(optional) HYBRID इसमें आपको वो सभी चीजें मिल जाती है,
जो लोअर वेरिएंट में आती है, मतलब इससे जो छोटे वाले वेरिएंट में जो भी होता है वो सब इसमें मिल जाता है।
कीमत की जानकारी अनुमानित है, लेकिन ये आंकड़ा सही भी है क्योंकि इसी कीमत के आस पास इसकी ऑफियल कीमत आएगी। ज्यादा बड़ा फरक देखने को नहीं मिलेगा इस कीमत में और ऑफियल कीमत में