Mirai movie साउथ की सुपर हीरो फिल्म है, इस फिल्म को पेन इंडिया पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड, मराठी और बंगाली भाषा में रिलीज़ किया गया है, तेजा सज्जा ने हनुमान फिल्म के बाद फिरसे इसमें दमदार एक्टिंग करके दर्शकों का दिल जीत लिया है, कार्तिक गत्तामनेनी के डायरेक्शन में बनने वाली Mirai फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है, तेजा सज्जा और मंचू मनोज दोनों ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में आग लगा दी है, और दोनों ही एक्टर की बहुत तारीफ हो रही है, दर्शकों और क्रिटिक्स के द्वारा
Mirai फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी बहुत आसान और मजेदार है, फिल्म का हीरो, सम्राट अशोक के 9 ग्रंथों की रक्षा करता है, और फिल्म का विलेन उन्हें छिनने की कोशिश करता है, और आखिरी में बुराई और अच्छाई के बीच युद्ध होता है।

लेकिन कहानी इतनी आसान भी नहीं है, फिल्म में vfx – cgi सीन्स इमोशन, एक्शन, रहस्य, सस्पेंस, सरप्राइस और ट्वीस्ट का जो तड़का है, बो आपको देखने में मजा आ जाएगा, और इसी लिए इस फिल्म को IMDB 8.6/10 की रेटिंग मिली है।
Mirai movie वर्लवाइड बॉक्स ऑफिस कलैक्शन

Day 1) 27.20 करोड़ रुपए अपने पहले दिन कमाए
Day 2) 28.40 करोड़ रुपए अपने दूसरे दिन पर कमाए और इसी के साथ मात्र 2 दिनों में 55.6 करोड़ की कमाई करी।
Day 3 ) 26.80 करोड़ की अपने तीसरे दिन कमाई करी ।
11 दिनों में – दुनिया भर से 137 करोड़ रुपए की कमाई करके सुपरहिट के टैग ले लिया है, लाइफ टाइम में बॉक्स ऑफिस पर 150 से 155 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी और तेजा सज्जा की दूसरी सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बन जाएगी।
Mirai फिल्म का बजट
Mirai movie का बजट 60 करोड़ रुपए है , फिल्म में बहुत बढ़िया vfx और cgi का उपयोग किया गया है, इसीलिए इसका बजट थोड़ा ज्यादा हो जाता है, पहले फिल्म का बजट 30 से 40 करोड़ का था, लेकिन फिर vfx और cgi पर और ज्यादा काम किया गया जिससे फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
कई सारी फिल्मों का 300– 400 करोड़ का बजट था, पर इस जैसे vfx cgi सीन्स देखने को उनमें नहीं मिले, लेकिन mirai फिल्म ने मात्र 60 करोड़ के बजट में बहुत ही बढ़िया तरीके से सीन्स को दिखाया है, अगर इनको 300 से 400 करोड़ रुपए देदें तो ये न जाने क्या क्या दिखा सकते है।
Mirai movie कास्ट और फीस

तेजा सज्जा (Teja sajja) – फीस 7 से 8 करोड़
मंचू मनोज (Manchu manoj) – फीस 3 से 4 करोड़
रितिका नायक (ritika Nayak) – फीस 0.80 से 1 करोड़
जगापथी बाबू (jagapathi babu) – फीस 1 से 1.5 करोड़
जयाराम (jayaram) – फीस – N/A
श्रिया शरण ( shriya saran) – फीस 1 से 2 करोड़
कई एक्टर एक्ट्रेस की फीस सामने नहीं आई है, अभी तक।
Mirai movie के किरदार (charcter)

1. तेजा सज्जा ने “वेधा” का किरदार निभाया है, जोकि एक साधारण युवा लड़का होता है, लेकिन फिर उसे सुपर योद्धा बनने का तरीका मिलता है, “वेधा” फिर उन 9 ग्रंथों की रक्षा करता जिन्हें पाकर कोई भी इंसान भगवान बन सकता है, और 9 ग्रंथों की रक्षा करने के लिए “वेधा” को एक “मिराई” नाम का शक्तिशाली हथियार दिया जाता है, जिससे वह उन ग्रंथों की रक्षा करता है, जो कि किसी भी इंसान को भगवान बना सकते हैं।

2. मंचू मनोज ने “महावीर लामा/ब्लैक स्वार्ड” का किरदार निभाया है, जोकि विलेन होता है, और विलेन “वेधा” से 9 ग्रंथों को छीन कर शक्तिशाली बनना चाहता है, और दुनिया पर काला अंधेरा करना चाहता है, राज करना चाहता है।

3.रितिका नायक “विभा” का किरदार निभा रही है, जो कि फिल्म में “वेधा” की प्रेमिका होती है, विभा भावनात्मक (Emotional) रूप से कहानी में मदद करती है, और वेधा को दुश्मन से लड़ने के लिए प्रेरित (Motivate) करती है।
4. श्रिया शरण “अम्बिका प्रजापति” के किरदार में देखने को मिलती है, जोकि वेधा की मां होती है, अम्बिका प्रजापति अपने बेटे को प्यार, दुआएं, हौसला देती है और सही मार्ग दिखाती है, जिससे वेधा का विश्वास बढ़ता है, और दुश्मन से जितने में मदद मिलती है।
5. जगापथी बाबू “अंगमा बलि” का किरदार निभा रहे हैं,
जोकि माइथोलॉजिकल यूनिवर्स (mythological univers) में सबसे बड़ा विद्वानों में से एक मनुष्य/व्यक्ति होता है।
6. जयाराम “अगस्थाय मुनि” का किरदार निभा रहे हैं, अगस्थाय मुनि को सारे धार्मिक रहस्य और तत्वों का ज्ञान होता है, और अपने इसी ज्ञान से मार्ग दिखाने का काम करते है।
7. पवन चोपड़ा जोकि “K.N बगची” का किरदार निभा रहे है, ये एक प्रोफेसर होते है और ग्रंथों के बारे में जानकारी रखता है।
8. तंजा केलर ने “yuca” का किरदार निभाया है, जोकि विलेन से जुड़ा रहता है, और अंधेरी शक्ति का साथ देता है।
9. रघु राम जी ने “यशु डैडी” का किरदार किया है जो कॉमेडी करते हैं और कहानी को समझने तथा आगे बढ़ाने में मदत करते है।
10. किशोर तिरुमला ने एक “पुलिस ऑफिसर” का किरदार निभाया है।
और बाकी के अन्य एक्टर ने स्पोर्टिन किदार निभाएं और फिल्म में अपना योगदान दिया है।
Mirai movie 2025 की उन फिल्मों में से एक है, जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है, वैसे तो 2025 में कितनी ही फिल्में आई है, लेकिन बहुत ज्यादा चर्चा में नहीं रही, क्योंकि उनमें कुछ खास देखने को मिला ही नहीं, बहुत ही कम फिल्में आई हैं जिसको दर्शकों ने दिल से पसंद किया हो, और mirai फिल्म उन्हीं में से एक है जिसे दर्शक दिल से पसंद कर रहे हैं।