मुकेश अंबानी के पास लग्जरी कार्स की कोई कमी नही है उनके पास टोटल 170 से भी ज्यादा लक्जरी और सुरक्षा वाली कार्स हैं, लेकिन आज हम उनकी 10 सबसे महंगी और सबसे लक्जरी कारों की बात करेंगे , तो आईए जानते मुकेश अंबानी की 10 सबसे महंगी और लक्जरी कार कौन कौन सी है।
1) rolls Royce Phantom viii ewb

ये कार मुकेश अंबानी की सबसे महंगी और लाइल्जरी कार में से एक है, इसमें V12 इंजन है जोकि बहुत शांत और तेज इंजन है, साथ ही इसमें बुलेट प्रूफ और आर्मार्ड की सुरक्षा है, ये एक लक्जरी कार है इसमें आराम की पूरी सुविधा है, इसमें 4 दरवाजे आते हैं और 4–5 लोग आराम से बैठ जाते है, इसकी कीमत लगभग 13.50 करोड़ रुपए की है।
2) Mercedes-Maybach S680 Guard / S660 Guard

ये एक लक्जरी और सुरक्षित कार है, इसमें लक्जरी के साथ सुरक्षा के ज्यादा फीचर आते है, इसमें 4 दरवाजे आते है और 4–5 लोग बड़ी ही आसानी से बैठ जाते है, इसकी कीमत लगभग 10.50 करोड़ रुपए की है।
3) BMW 760Li Security / Armoured

BMW 760Li में V12 इंजन आता है और आर्माड सुरक्षा के साथ ये एक सुरक्षित और लक्जरी कार है, इसमें 4 दरवाजे आते हैं और 4–5 लोग आराम से पूरी सुविधा के साथ बैठ जाते हैं, इसकी कीमत 8.5–9 करोड़ रुपए की है।
4) Ferrari SF90 Stradale

ये एक सुपरस्पोर्ट कार है, लक्जरी डिजाइन के साथ है और स्पीड में चीता जैसी है, इसमें इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ V8 इंजन आता है, इसमें 2 दरवाजे आते हैं और 2 लोग ही बैठ पाते है, इसकी कीमत 7.50 करोड़ रुपए की है।
5) Rolls-Royce Cullinan (Black Badge / Armoured)

ये V12 इंजन के साथ आती है और ये एक SUV कार है, इसके अंदर आराम करने की पूरी सुविधा है, साथ ही लक्जरी का इसमें पूरा मजा आता है, साथ ही ये एक सुरक्षित कार है, इसमें 5 दरवाजे आते हैं और 4–5 लोग पूरी सुविधा के साथ बैठ जाते हैं, इसकी कीमत 10–13 करोड़ रुपए की है।
6) Bentley Bentayga

इसमें V12 इंजन आता है, ये एक लक्जरी SUV कार है, इसमें आराम करने की पूरी सुविधा होती है, इसमें 5 दरवाजे आते हैं और 4–5 लोग आसानी और सुविधा के साथ बैठ जाते हैं, इसकी कीमत 3.50–7.50 करोड़ रुपए की है।
7) Bentley Continental Flying Spur

ये एक लक्जरी कार है, स्पीड और आराम की बढ़िया सुविधा है, लक्जरी सेडन स्टाइल के साथ है, देखने में स्टाइलिश लगती है, इसमें 4 दरवाजे आते हैं और 4–5 लोग आराम से पूरी सुविधा के साथ बैठ जाते हैं, इसकी कीमत 4–5 करोड़ की है।
8) Aston Martin Rapide

ये एक स्टाइलिश और एलिगेंट कार है, इसमें v12 इंजन आता है, इस कार में 4 दरवाजे आते हैं और 4 लोग आराम से सुविधा से बैठ जाते हैं, इसकी कीमत 3.8 – 4 करोड़ रुपए की है।
9) Rolls-Royce Phantom Drophead Coupe

ये कार स्पोर्टी और रॉयल डिजाइन के साथ है, इसकी छत खुल जाती है और बंद हो जाती है, 2 दरवाजे आते हैं, और 4 लोग आराम बैठ जाते है, इसकी कीमत 7.60 करोड़ रुपए की है।
10) Land Rover Range Rover (Autobiography spec)

इस कार में प्रीमियम फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर आता है, ये एक रॉयल SUV कार है, इसमें आराम के लिए प्रीमियम फीचर्स के साथ सुविधा हैं, और इसमें कई बार अंबानी परिवार को बाहर आते जाते देखा गया है, इस कार में 5 दरवाजे है, और 4–5 लोग पूरी सुविधा के साथ आराम से बैठ जाते है, इसकी कीमत 4–5 करोड़ रुपए है की है।
मुकेश अंबानी की सारी गाड़ियों में से ये 10 गाड़िया सबसे महंगी हैं और लक्जरी गाड़िया हैं,
इन 10 गाड़ियों में से Mercedes-Maybach Guard, BMW 760Li Security और rolls Royce Cullinan (Armoured), गाड़िया बुलेट प्रूफ है आर्मर्ड के साथ है, और इन गाड़ियों को मुकेश अंबानी और उनका परिवार कही भी आने जाने के लिए स्तेमाल करते हैं।
इन्हीं गाड़ी को इसलिए क्योंकि ये गाड़िया पूरी तरह से सैफ/सुरक्षित हैं, न इनको बुलेट से कुछ होता न बॉम्ब से न आग से और न किसी केमिकल से कुछ होता है।
ये तीन गाड़िया खास vvip के लिए बनती है इसीलिए इन्हें बहुत मजबूत बनाया जाता है और किसी भी चीज से मार लो इन्हें कुछ नहीं होता, इन तीन गाड़ियों को छोड़कर बाकी की कुछ गाड़िया स्टेटस सिंबल और कुछ शोपीस के लिए हैं।
इसे भी पढ़ें 👉 दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग कौन हैं और उनके काम 2025 लेटेस्ट और पूरी जानकारी