Param Sundari मूवी Shocking Box Office Collection, बजट 40-50Cr - India Release
  • Home
  • होम
  • Param sundari मूवी shocking box office collection, बजट 40-50Cr
Param sundari movie box office

Param sundari मूवी shocking box office collection, बजट 40-50Cr

Param sundari  movie  2025 में बहुत इंतेजार के बाद 29 अगस्ट 2025 को रिलीज हुई है, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जानवी कपूर की रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस मुवी के लिए 10-12 करोड़ रुपए फीस ली है वहीं जानवी कपूर ने 4-5 करोड़ की फीस ली है।

सोनू निगम ने इसमें म्यूजिक दिया है जो हर सीन मे जान डाल देता है

Box office collection param sundari movie

Param sundari movie box office collection

40 से 50 करोड़ के बजट में बनी  मूवी param sundari box office collection में कर जबरदस्त कमाई।

पहले दिन इंडिया से 7.37 करोड़ से ज्यादा की कमाई की , और दुनिया भर में पहले दिन 10 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की और 1.5 करोड़ की कमाई विदेशो से भी की।

पहले दिन दुनिया भर में फिल्म ने 11.5 करोड़ कमाए ।

दूसरे दिन 10.50 करोड रूपए कमाए इसी के साथ दुनिया भर में 2 दिनों  में फिल्म ने  25 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है

param sundari movie review’s

Param sundari review

1) सिद्धार्थ मल्होत्रा और जानवी कपूर की केमेस्ट्री दर्शकों बहुत पसंद आ रही है।

2) म्यूजिक अच्छे है मूवी के सीन के साथ जब म्यूजिक बजता है एकदम फिट हो जाता सीन के साथ

3) केरला के सीन बहुत बढ़िया तरीके से दिखाया गया  जिस तरीके से उन्हे फिल्माया भाई बहुत पसंद आ रहा है दर्शकों ।

नकारात्मक चीजें

1) जानवी कपूर मलयालम बोलती है तो ऐसा लगता है जैसे कोई जबरदस्ती बुलवा रहा है।

2) स्टोरी में कुछ खास दम था नहीं वहीं घिसी पीटी लव स्टोरी के साथ फिल्म आई है, नया ट्राय कर सकते थे अच्छी खासी स्टोरी थी मूवी की पर लव में जब घुसी तो बही पुरानी स्टोरी

Param sundari movie (Technical Aspects) तकनीकि विशेषताएं

Param sundari movie (Technical  Aspects)

फिल्म 2 घण्टे 32 मिनट की है

Soundmix – डोल्वी डिजिटल सिस्टम

Dolby atmos – फिल्म में अवाज डोलवी डिजीटल सिस्टम से आएगी और एट‌मोस से आवाज निकल रियल आती है

कलर – रंगीन

रेसियो: 2.39:4

कैमरा सोनी – cineAlta Veanies

नेगेटिव फॉरमेटः – AXSM

सिनेमेटो ग्राफी – Altas Scope (anamorphic)

शुरुआत की कहानी

सिद्धार्थ मल्होत्रा इस मुवी में परम का किरदार निभा रहे है  और जानवी कपुर सुंदरी का किरदार निभा रही है।

परम के पापा बहुत अमीर है मुवी में परम अपने पापा के पैसे से नई–नई जगह इनवेस्ट करता है लेकिन आज तक उसे फायदा नही हुआ, लेकिन एक दिन उसे एक सॉलमेट ऐप के बारे में पता चला जिसमे अपने जीवनसाथी को ढुंढ सकते है, परम के दि‌माग में अइडिया आता है सोलमेट ऐप में इन्वेस्ट करने का।

और चला जाता है अपने पापा से 5 करोड रुपए मांगने लेकिन परम के पापा उसे पैसे देने से मन कर देते है,
फिर परम अपने पापा को इमोशनल करके अपने पापा से पैसे मांगने की कोशिश करता है कि आप मुझे कभी सफल देखना नहीं चाहते क्या, और फिर परम के पापा कहते है समर अगर तू एक महिने में इस एप से अपने लिए जीवन साथी ढूंढ लेगा तो में तुझे 5 करोड रुपए दे दूंगा इस ऐप में डालने के लिए।

परम इस बात को सुनकर एप में अपनी जीवन साथी ढूंढने लगता है और उसे उसकी जीवन साथी मिल जाती है, लेकिन वे केरला में होती है और परम दिल्ली में होता है  जीवन साथी का नाम सुन्दरी होता है सुंदरी कोई और सोशल मीडिया पर नहीं होती है इसकी बजह से परम सुंदरी से कनेक्ट नहीं हो पाता है तो फिर बे केरला के लिए निकल जाता है।

Param sundari movie actress janvi Kapoor

सुंदरी केरला के ऐसे गांव में रहता थी जहां नेटर्वक भी ठीक से नहीं मिल पाता है, और वहां के सब मलयालम बोलते है और बहुत कम हीन्दी आती है कुछ लोगो को।

ऐसे में अब परम कैसे सुन्दरी को अपनी जीवन साथी बनाए गा और क्या करेगा जिससे सुंदरी शादी के लिए मान जाए।

Rating or chemistry

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जानवी कपूर की केमेस्ट्री बहुत पसंद आ रही हैं दर्शकों को ।

बाकी लोगो केलिए को फिल्म पसंद आएगी मगर ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। पुरानी लवस्टोरी फिल्मों की तरह है और एक बेहतरीन मूवी है ।

Saiyaara मूवी और इसमें बहुत फर्क है
Saiyaara 10/9 और परम सुन्दरी 10/5 है मेरे हिसाब से।

राजनीकांत की मुवी coolie बॉक्स ऑफिस कलैक्शन बजट, satar cast, रजनीकांत फीस

Releated Posts

भारत का प्रधानमंत्री कैसे बने – आसान भाषा में पूरी जानकारी

क्या एक आम इंसान भी भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है?सवाल बड़ा है, लेकिन जवाब है — हाँ,…

ByByindiarelease teamOct 7, 2025

Rukmini Vasanth परिवार, बायोग्राफी, फिल्मों और जीवन की पूरी जानकारी

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जाने वाली रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth)…

ByByindiarelease teamOct 6, 2025

Rashmika Mandanna Networth, Car और House Collection: जानिए ‘नेशनल क्रश’ की लग्जरी लाइफस्टाइल

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी क्यूट स्माइल और जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली Rashmika…

ByByindiarelease teamOct 5, 2025

Sunny Sansakari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection & Review

वॉलीबुड में रोमेंटिक–फैमिली एंटरटेनर की हमेशा मांग (demand) रही है। इसी कड़ी में आई है “Sunny Sansakari Ki…

ByByindiarelease teamOct 4, 2025

Leave a Reply