प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में अभी 2025 तक 25+ बड़ी योजनाएं निकाली हैं, इन योजनाओं से अधिकतर गरीब वर्ग के लोगों को बहुत मदद मिली है, इन योजनाओं की बजह से भारत का पूरी तरह से बदला चुका है, तो आइए जानते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन कौन सी योजनाएं निकाली है।
1) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 में शुरू की गई, आवास योजना की बजह से 2025 तक लाखो गरीब परिवारों के पक्के मकान बन चुके हैं, 2025 में भी घर बनाने का काम चालू है और इसकी तारीख भी बड़ा दी गई है, पहले ये योजना 2023 तक समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2025 तक कर दिया है, अब जब तक सारे घर नहीं बन जाते तब ये योजना चलती रहेगी।
2) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2015 में शुरू हुई, इस योजना से 2025 तक 10 करोड़ गरीब परिवारों को LPG गैस कनेक्शन मिल चुका है, अभी 2025 में ये योजना चालू है और इस योजना से अभी कई गरीब परिवारों को सेवा देना बाकी है।
3) जल जीवन मिशन (हर घर जल)
जल जीवन मिशन को 2019 में हर गांव के घरों में पानी पहुंचने के लिए शुरू किया, अभी सितंबर 2025 तक 15.67 करोड़ घरों में पीने का पानी पहुंच चुका है, जल जीवन मिशन ने 80.95% घरों को निपटा दिया है, अब सिर्फ 19.5% घर बचे हुए हैं जहां पानी की सुविधा पहुंचना बाकी है और ये काम भी 2027 तक पूरा कर लेंगे।
4) प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2014 में शुरू की गई, इस योजना में हर बो गरीब व्यक्ति जिसके पास बैंक खाता नही है, उनका खाता खोलकर बीमा और हो सके तो पेंशन की सुविधा दी जाती है, अभी तक इस योजना से करोड़ों खाते खोल दिए गए है और आज भी ये योजना चल रही है।
5) मेक इन इंडिया ( make in India)

मेक इन इंडिया की शुरुआत 25 सितंबर 2014 में की गई, मेक इन इंडिया के साथ बड़ी बड़ी कॉपियां जुड़ती है और काम करती है जैसे – एप्पल, महिंद्रा, सैमसंग, श्याओमी, मर्सिडीज आदि इन जैसे बड़े लेवल पर काम करने वाले बिजनेस को सरकार की तरफ से बहुत सी चीजों में मदद मिलती है जैसे– फैक्ट्री, कारखाने, गोदाम, आदि बनाने में, सरकार की तरफ से सस्ती जमीन का इंतेज़ाम किया जाता है, सड़क, बिजली, पानी का इंतेज़ाम किया जाता है, टैक्स और ड्यूटी में छूट दी जाती है, लॉन, कम ब्याज पर दिया जाता है, बिजनेस शुरू करने लिए लाइसेंस, परमिट, NOC एक ही जगह और जल्दी दी जाती है, एक्सपोर्ट में मदत करते हैं, स्किल्ड वर्कर (कुशल काम करने वाले) दिए जाते हैं।
मेक इन इंडिया को लाने का उद्देश्य भारत को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है, और इससे भारत को फायदे भी है, इसके कारण भारत के लोगों को रोजगार मिल रहा है, 2025 के मुताबिक मेक इन इंडिया योजना से जुड़े बिजनेस की वजह से, 20 से 30 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
6) डिजिटल इंडिया
डिजिटल इंडिया योजना को 2014 में शुरू की गई, इसका मकसद है, सारी सरकारी सेवाएं और अन्य सेवाओं को ऑनलाइन करना, आज भी इस पर काम चालू है इसे बेहतर बनाने के लिए।
7) स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन योजना को 2014 में शुरू की गई, इस मिशन में पूरे देश में कचरे को फेकने के लिए हर एक गांव–शहर में अलग से जगह बनवाई गई और इसके अलावा 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए और आज भी स्वच्छ भारत का काम चालू है।
8) स्किल इंडिया (नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन/PMKVY
स्किल इंडियन योजना 2015 में शुरू करी गई, इसका उद्देश्य देश के युवाओं को ट्रेनिंग देकर हुनर सिखाना है, ट्रेनिंग होने के बाद आपको नौकरी पर लगा देते हैं और आपको आपका हुनर का सर्टिफिकेट देते हैं, जैसे आपने अगर इलेक्ट्रिशियन की स्किल सीखी तो आपको इलेक्ट्रिशियन स्किल सर्टिफिकेट देते हैं, अगर आपको सरकार द्वारा दिए गए काम को नहीं करना तो आप भारत में अपने स्किल सर्टिफिकेट से कोई भी कंपनी में आसानी से काम कर सकते हैं।
9) प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना
बिजली हर घर योजना की शुरुआत 2017 में की गई, इसका उद्देश्य भारत के हर घर में बिजली पहुंचना था, इस योजना से करोड़ों गरीब घरों में बिजली नहीं थी, इस योजना से उन करोड़ों घरों तक फ्री में बिजली पहुंचाई गई, सबके घरों में बिजली पहुंचने के बाद अभी ये योजना बंद हो गई है।
10) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में की गई, इस योजना से छोटे कारोबार वाले लोगों को बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है, सितंबर 2025 तक 52 करोड़ लोगों को 20 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का लोन दिया जा चुका है।
11) स्मार्ट सिटीज मिशन
स्मार्ट सिटीज मिशन को 2015 में शुरू किया, इस योजना का मकसद 100 शहरों को स्मार्ट शहर बनाना है, अभी 2025 तक 18 स्मार्ट शहर तैयार हो चुके हैं।

18 स्मार्ट शहर के नाम –
1. आगरा
2. वाराणसी
3. कोयंबटूर
4. उदयपुर
5. पुणे
6. सूरत
7. वडोदरा
8. मदुरै
9. इंदौर
10. चंडीगढ़
11. गांधीनगर
12. बेंगलुरु
13. हैदराबाद
14. मुंबई
15. जयपुर
16. नागपुर
17. पटना
18. भोपाल
इन शहरों के अलावा अभी भी 82 शहरों को स्मार्ट बनाने का काम चल रहा है।
12) अमृत योजना
अमृत योजना जून 2014 को लागू की गई,
इस योजना का काम है, शहरों में पानी की सप्लाई, सीवर और ड्रैनेज सिस्टम को ठीक करना, सड़क और फुटपाथ में सुधार विकास करना, शहरों में पार्क बनाना हरियाली की व्यवस्था करना, अभी 2025 में इस योजना से कई शहरों के काम को पूरा कर दिया गया है और कई शहरों में अभी भी काम चल रहा है
13) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को 2016 में शुरू की गई, इस योजना में किसानों को उनकी फसल का बीमा दिया जाता है, 2025 तक 22 करोड़ किसानों को मुआवजा का पैसा मिल चुका है और योजना आज भी चालू है।
14) स्टैंड–अप इंडिया योजना
2014 में स्टैंड–अप योजना की शुरुआत हुई, इस योजना में SC/ST वर्ग की महिलाओं को बिजनेस के लिए लॉन दिया जाता है, लाखों महिलाओं को इस योजना से फायदा मिला है और आज भी योजना चालू है।
15) आयुष्मान भारत– प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
आयुष्मान भारत योजना 2018 में शुरू की गई,
इस योजना में गरीब परिवार को किसी भी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड की मदद से किसी भी बीमारी, टेस्ट, सर्जरी आदि में 5 लाख रुपए तक की मदद मिलती है।
16) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई, इस योजना से किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं, सितंबर 2025 के हिसाब से 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलते है, साल के 6000 रुपए।
17) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना /फिसल रिलीफ मैसर्स और आत्मनिर्भर भारत अभियान
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना–
इस योजना से करोड़ों गरीब परिवारों को राशन, नकद मदद, गैस सब्सिडी दी जाती है।
फसल रिलीफ –
किसान की फसल का अगर बाढ़, तूफान, आंधी, प्रकृतिक समस्या से नुकसान होता है तो मुआवजा दिया जाता है।
आत्म निर्भर भारत –
आत्म निर्भर भारत की शुरुआत 2020 में कोरोना के समय में हुई, ताकि लोगों को इस योजना से आर्थिक रूप से सहारा मिले, इस योजना में किसान, छोटे कारोबारी और MSME लोन ले सकते हैं, और इसमें रोजगार और मजदूरी में मदद आदि सुविधा भी मिलती है, आज भी ये योजना चालू है और लोगो की मदद करती है।
19) प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन को 2021 में शुरू किया गया, इस योजना का काम है गांव शहर हॉस्पिटल, ऑक्सीजन प्लांट, लैब, हेल्थ सेंटर बनना, इस योजना ने हजारों प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं और अभी काम चालू है।
20) स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

इस अभियान की को 2017 से 2018 के बीच शुरू किया गया, इस योजना में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं, और गर्भवती महिलाओं को पोषण और टीकाकरण देते हैं।
21) प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार की शुरुआत 2017 से 2018 के बीच हुई, इस योजना में युवाओं को नई स्किल सिखाते हैं, और उसी स्किल के सहारे नौकरी भी देते हैं।
22) वाइब्रेंट विलेजस प्रोग्राममे/ बॉर्डर एरिया डेवलेपमेंट पैकेजेस
इस योजना की शुरुआत 2023 में हुई, इस योजना में बॉर्डर के आस पास के गांवों में सुधार किया जाता है, गांवों की सड़क, पानी, बिजली, नेटवर्क आदि सुविधा में सुधार करते हैं, और इन गांव के विकास पर ध्यान देते है।
23) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
2015 में इस योजना की शुरू की गई, इस योजना में लड़कियों के जन्म के समय सुरक्षा दी जाती है, उनकी पढ़ाई पर ध्यान दिया जाता है, लड़की और लड़के को बराबर समझा जाता है और उनका का हक उन्हें दिलाया है।
24) स्टार्ट–अप्स इंडिया
स्टार्ट–अप्स इंडिया योजना 2016 में शुरू की गई, इस योजना में नए नए स्टार्ट–अप्स को आसानी से कम ब्याज पर लॉन देना, स्टार्ट–अप्स को आसान नियम से चालू करना, टैक्स में छूट देना आदि, सुविधा दे रही है सरकार स्टार्ट–अप्स को योजना की मदद से।
25) प्रधानमंत्री जन सुरक्षा/ और मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना
इस योजना को 2014 में शुरू की गई, इस योजना में PMJJBY/PMSBY: सस्ती बीमा योजनाएं,
PM किसान मानधन: किसानों को पेंशन
मृदा स्वास्थ्य कार्ड: किसान की मिट्टी जॉच कार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन योजनाओं से लाखो परिवारों की मदद करी है, इन योजनाओं से भारत को खूबसूरत, आत्म निर्भर, मैन्युफैक्चरिंग हब, स्मार्ट, और विकसित भारत बना रहे हैं, योजनाओं की बजह से कई परिवारों को अपने नए घर मिले है, कई घरों में धुआं, पानी की समस्या छुटकारा मिला है हुई है, कई युवाओं को रोजगार मिला है, प्रधानमंत्री की इन योजनाओं का जिन जिन लोगों को फायदा मिला है, आज उन लोगों की जिंदगी पहले से बहुत बेहतर हो गई है।