Rishab shetty साउथ इंडस्ट्री के सफल एक्टर और डायरेक्ट में से एक हैं, इन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग और कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है, जिनमें से उनके करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा है, कांतारा फिल्म की बजह से उन्हें पूरे भारत में पहचान मिली और लोग उन्हें जानने लगे।
ऋषभ शेट्टी की कुल सम्पत्ति (Rishab shetty networth)
Rishab Shetty की कुल सम्पत्ति 70 से 80 करोड़ रुपए की है, (सितंबर 2025 के हिसाब से), ऋषभ शेट्टी की अधिकतर सम्पत्ति फिल्मों की बजह से बनी है, और कुछ सम्पत्ति उनके बिजनेस और इन्वेस्टमेंट से बनी है।
ऋषभ शेट्टी बायोग्राफी (Rishab shetty biography)

पूरा नाम – प्रशांत शेट्टी है, बाद में ऋषभ शेट्टी (rishab shetty) किया गया।
जन्म – 7 जुलाई 1983 में कर्नाटक के उडुपी जिले की कुंदापुर तहसील के केराडी गांव में हुआ था।
उम्र – 43 साल (2025 में)
ऊंचाई/height – 5 फीट 8 इंच
बजन/Weight – 76 kg
बॉडी कलर/body Colour – थोड़े साओले हैं और गेहूं जैसा कलर है।
धर्म/religion – हिन्दू
शादी – फरवरी 2017 में प्रगति शेट्टी से करी।
शिक्षा/education – स्कूल की पढ़ाई अपने गांव केराडी से पूरी करी और कॉलेज B.COM की पढ़ाई विजया कॉलेज बेंगलुरु से पूरी करी।
ऋषभ शेट्टी परिवार (Rishab shetty family)

माता – भास्कर शेट्टी (ज्योतिषी हैं)
पिता – लक्ष्मी शेट्टी (हाउस वाइफ/घर संभालती है)
बहन – प्रतिभा हेगड़े (विप्रो में काम करती है)
भाई – प्रवीन शेट्टी
पत्नी – प्रगति शेट्टी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर है)
बच्चें – एक बेटा – रणवीत शेट्टी और एक बेटी – राध्या शेट्टी
माता पिता अभी भी कर्नाटक के उडुपी जिले की कुंदापुर तहसील के केराडी गांव में रहते हैं, ऋषभ शेट्टी + उनकी पत्नी + उनके बच्चें कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंदापुर तहसील में रहते हैं और भाई बहन कर्नाटक में ही अलग अलग शहर में रहते हैं।
ऋषभ शेट्टी के करियर की शुरुआत (Rishab shetty career)

एक्टिंग की शुरुआत
Rishab shetty को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी इस बजह से Rishab Shetty ने स्कूल, कॉलेज के कार्यक्रम और यक्षगान नाटक कला के कार्यक्रम मे नाटक (एक्टिंग) करना शुरू कर दिया था, यक्षगान नाटक कला कार्यक्रम उनके गांव में होने वाला कार्यक्रम है, जिसमें नाटक, नृत्य, संगीत और अन्य चीजें होती है, इस कार्यक्रम को गांव में हर साल किया जाता है।
इसी नाटक कला कार्यक्रम से ऋषभ शेट्टी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और RISHAB SHETTY अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि यक्षगान नाटक्य कला की वजह से ही आज वे इस मुकाम पर हैं।
फिल्मों में काम कैसे मिला?
स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद rishab shetty ने बेंगलुरु के सरकारी फिल्म & टीवी इंस्टीट्यूट (government film & Tv institute ) में जाकर फिल्म डायरेक्शन और फिल्म बनाने के काम की जानकारी को सिखा और जब इंस्टीट्यूट में सिख रहे थे तभी ऋषभ शेट्टी ने कई छोटे मोटे प्रोजेक्ट्स शॉर्ट फिल्म्स बनाई।
इंस्टीट्यूट से सीखने के बाद इंस्टीट्यूट के टीचरों (शिक्षकों) के जरिए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से पहचान बनाई और इंडस्ट्री में क्लैप बॉय और असिस्टेंट डायरेक्ट के रूप में काम करने लगे, इंडस्ट्री के लोगों ने उनकी मेहनत और ईमानदारी को देखकर उन्हें फिल्म में छोटे मोटे किरदार देने लगे और असिस्टेंट डायरेक्ट की तौर पर काम पर रखलिया।
डायरेक्टर की तौर पर फिल्मों को लाना शुरू किया

कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद, 22 जनवरी 2016 में अपनी पहली फिल्म ricky को सिनेमा घरों में उतारा जिसने की बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्म किया था।
लेकिन फिर उसी साल 30 दिसंबर 2016 को अपनी दूसरी फिल्म kirik party को सिनेमा घरों में उतारा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी, और इस फिल्म से ऋषभ शेट्टी को साउथ इंडस्ट्री में बड़ी पहचान मिली थी।
Kirik पार्टी के बाद 2022 में कांतारा फिल्म को
सिनेमा घरों में उतारा गया, इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के रूप में काम किया था, और इस फिल्म की वजह से rishab shetty को पूरे भारत में पहचान मिली और इस फिल्म को कई अवार्ड्स भी दिए गए।

ऋषभ शेट्टी बिजनेस और इन्वेस्टमेंट (Rishab shetty business & investment)
ऋषभ शेट्टी Karady studio और viral fission बिजनेसेस को चलाते हैं और इन 2 बिजनेस से साल के 2 से 4 करोड़ रुपए कमाते हैं, इन्वेस्टमेंट में कई जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी हुई है, जिसकी वजह से संपत्ति में साल के 50 से 60 लाख रुपए का मुनाफा होता रहता है।
ऋषभ शेट्टी कार कलेक्शन और घर (Rishab shetty car collection & House)

Rishab shetty के पास कुल 2 कारें हैं, जोकि लक्जरी कारें हैं, और इन कारों की कीमत करोड़ों रुपए की है।
1) Toyota vellfire (MPV)
टोयोटा को ऋषभ शेट्टी ने 2025 में परिवार के साथ आने जाने के लिए खरीदा है, इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए है।
2) Audi q7 (SUV)
Audi q7 SUV को 2022 में कांतारा के सफल होने के बाद अपने आपको गिफ्ट करी है, इसकी कीमत 88 लाख रुपए है।
घर (house collection)
Rishab shetty के पास एक आलीशान हवेली है जोकि कर्नाटक के उडुपी जिले में है, जिसकी कीमत 12 करोड़ की है और एक घर बेंगलूर में है, जिसकी कीमत 10.5 करोड़ रुपए की है, तथा कर्नाटक के उडुपी जिले की कुंदापुर तहसील के केराडी गांव में पुस्तैनी घर है, जहां उनका जन्म हुआ था।
निष्कर्ष
Rishab shetty ने स्कूल और यक्षगान के कार्यक्रम से अपने एक्टिंग करियर को शुरू किया, फिर बेंगलुरु के गवर्मेंट फिल्म & टीवी इंस्टीट्यूट से डायरेक्शन और फिल्म बनाने के काम को सिखा, और फिर फिल्म इंडस्ट्री में क्लैप बॉय और असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया, ऋषभ शेट्टी की मेहनत और ईमानदारी की बजह से फिल्मों में उन्हें छोटे मोटे काम मिलने लगे।
छोटे मोटे काम के बाद खुदकी फिल्में डायरेक्ट करनी शुरू करी और 2016 में अपनी 2 फिल्मों को मार्केट में उतारा जिसमें से एक एवरेज रही और एक ब्लॉकबस्टर रही, इसके बाद 2022 में कांतारा एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म को देकर आज एक सफल एक्टर और डायरेक्टर बनकर बैठे हैं।
आज उनके पास फिल्मों की बजह पैसा, गाड़ी, घर, पहचान सब कुछ है।

उनकी फिल्म कांतारा ने उन्हें पूरे भारत में पहचान दिलाई है और अब वे 2 अक्टूबर 2025 को कांतारा फिल्म का प्रिक्वल ला रहे हैं, जिसका नाम kantara chapter 1 रखा गया है, नीचे कांतारा चैप्टर की जानकारी को पढ़ सकते हैं 👇
👉 कांतारा चैप्टर 1 का बजट, कहानी, एक्टर फीस और कास्ट की सारी जानकारी यहां है।
इसे भी पढ़ें 👉 साउथ एक्टर तेजा सज्जा की सम्पत्ति, परिवार, करियर, बायोग्राफी, शिक्षा और अन्य सारी जानकारी यहां है।
इसे भी पढ़ें 👉 वॉलीबुड एक्टर कैटरीना कैफ की सम्पत्ति परिवार, करियर, बायोग्राफी, कार कलेक्शन, बिजनेस, शिक्षा और अन्य सारी जानकारी यहां है।