सरकारी नौकरी SSC,रेलवे, बैंकिंग और Upsc, पढ़ने का सही तरीका" Golden Tips 2025
  • Home
  • योजना
  • सरकारी नौकरी SSC,रेलवे, बैंकिंग और Upsc विषय कौन कौन से होते है, एग्जाम कितने होते है पूरी जानकारी, golden tips 2025
सरकारी नौकरी फीचर इमेज

सरकारी नौकरी SSC,रेलवे, बैंकिंग और Upsc विषय कौन कौन से होते है, एग्जाम कितने होते है पूरी जानकारी, golden tips 2025

लाखों विद्यार्थी आज की डेट में सरकारी नौकरी जैसे – SSC” रेलवे” बैंकिंग और Upsc की तैयारी कर रहे हैं, और लाखो विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है, इसलिए पास होना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप बड़ी ही आसानी से एग्जाम को निकाल सकते है, अगर आपको सही तरीके से पढ़ाई करना आता हो, SSC, UPSC, Banking और Railway की तैयारी किस तरह करना है। चलिए जानते है, क्या सही तरीका है पढ़ाई करने का।

सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा किस प्रकार से होगी और सिलेबस क्या है?

(SSC CGL परीक्षा) SSC CGL में दो प्रकार की परीक्षा होती है

1) पहली परिक्षा में – इंग्लिश, जनरल नॉलेज, सामान्य ज्ञान और गणित के बेसिक और एडवांस प्रश्न आते हैं, ssc cgl के पहले एग्जाम के लिए आपको इन विषय पर ध्यान देना होता है। पहली परीक्षा पास होने के बाद दुसरी परीक्षा होती है और दूसरी परीक्षा में, एडवांस गणित, इंग्लिश, कंप्यूटर का ज्ञान, और जनरल नॉलेज के सवाल आते है, तो ssc cgl की तैयारी के लिए आपको इन विषय पर ध्यान देने की जरूरत होती है।

बैंकिंग परीक्षा

बैंकिंग परीक्षा 3 बार होती है, पहली परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा होती है इसे पास करने  के बाद आप दूसरी परीक्षा दे पाओगे

दूसरी परीक्षा मैन (असली) परीक्षा होती है और इसमें रीजनिंग, गणित के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सवाल, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता (General Awareness), वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness) से प्रश्न पूछे जाते है।

और इसकी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, मतलब एक गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क काट दिए जाते है।

मैन परीक्षा देने के बाद इंटरव्यू होता है जिसमें आपको कई सारे प्रश्न किए जाते है जैसे–

आपकी पढ़ाई की जानकारी, फाइनेंस का ज्ञान, सामान्य ज्ञान, बैंकिंग क्षेत्र की जानकारी, हाल फिलहाल की घटनाएं न्यूज (करेंट अफेयर्स), ग्राहक को किस तरह से पेश आयेंगे, आप किसी समस्या को कैसे ठीक करेंगे, और व्यवहारिक प्रश्नों पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं.

रेलवे परिक्षा और UPSC परीक्षा (सरकारी नौकरी)

सरकारी नौकरी रेलवे

रेलवे की परिक्षा NTPC में गणित, रीजनिंग, जनरल नॉलेज के प्रश्न ज्यादा पूछे जाते हैं।

UPSC में दो परिक्षा होती है पहली परिक्षा होने के बाद में  मैन परिक्षा होती है। इसमें जनरल स्टडी (सामान्य अध्ययन),निबंध (Essay) और विकल्पिक प्रश्न आते है।

मैन परीक्षा पास करने के बाद आपका इंटरव्यू होता है, इंटरव्यू में आपसे व्यक्तिगत जानकारी, आपकी पढ़ाई के बारे में, आपको क्या पसंद है, किस चीज का शौक, ज्ञान और मौजूदा घटनाओं के बारे में सवाल पूछे जाते हैं,

सरकारी नौकरी रेलवे

सामान्य ज्ञान, देश और दुनिया में क्या घटित हुआ है, क्या हो रहा है, किसी भी परिस्थिति में रखकर आपसे सवाल किए जाते है और उम्मीदवार के व्यक्तित्व का मूल्यांकन (Personality Test) किया जाता है।

पढ़ाई करने का सही तरीका?

सरकारी नौकरी की तैयारी का सही तरीका

सिलेबस को अच्छे से समझे–
सबसे पहले आप जिसकी भी तैयारी कर रहे हो उसका पूरा  सिलेबस एक बार पढ़ले, ताकी आपके दिमाग को हल्की हल्की सिलेबस के बारे में जानकारी हो जाए।

और इससे क्या होगा आपको पता भी चल जाएगा कितना समय देना है, किस टाइप के प्रश्न है, जिससे आपको ज्यादा टेंशन नहीं होगी और आराम से चिंता मुक्त होकर पढ़ाई कर पाओगे।


2) जनरल नॉलेज, इंग्लिश, रीजनिंग और गणित ये आपकी नींव है मतलब जैसे पेड़ की जड़ होती है, और जड़ के सहारे पेड़ खड़ा होता है, वैसे ही जनरल नॉलेज, इंग्लिश, रीजनिंग और गणित ये जड़ हैं आपकी, इन विषय को आपको मजबूत करना पड़ेगा है।


3) पढ़ाई करने का समय बनाएं हर रोज 6-8 घंटे पढाई करें, और जो ज्यादा मुश्किल प्रश्न होते है, उन्हे अलग छांट कर लिखले और उनपर अलग से ध्यान।

अलग से छांटने की जरूरत नहीं जब आप प्रश्न सॉल्व कर रहे होते हैं तभी कोई प्रश्न ज्यादा टाइम ले रहे हैं, बन नहीं रहें है।

तो उन्हें अलग लिखकर रखलो और रात में सोने से 20 मिनट पहले उनका रिवीजन करके सो जाओ इससे आपको उन्हें जल्दी याद करने में मदद मिलेगी।

4) सरकारी नौकरी की तैयारी के मॉक टेस्ट देते रहे, इससे आपको आपकी स्पीड और गलतियों का अंदाजा हो जाता है और आपकी स्पीड भी बढ़ने लगती है और गलतियां भी कम होने लगती है।

मॉक टेस्ट आप ऑनलाइन भी दे सकते हैं और  ऑफलाइन भी दे सकते है, जैसा आपको सही लगे।

मॉक टेस्ट क्या होता? मॉक टेस्ट एक नकली परीक्षा होती है जिसे आप घर में भी दे सकते है,

बस आपको जो असली परीक्षा का टाइम होता है जैसे 3 घंटे उस टाइम को सेट करके परीक्षा चालू करदो या फिर मोबाइल पर कई जगह ऑनलाइन मॉक टेस्ट होते है, वहां भी दे सकते है।

5) खबर पढ़ते रहे देश और दुनिया की जानकारी लेते रहे क्योंकि करेंट अफेयर में मजबूत रहना जरुरी है, करेंट अफेयर्स से बहुत सारे प्रश्न आते हैं, सभी तरह की परीक्षाओं में।

6) रिवीजन करे जो भी पढ़ा हुआ है उसे महीने या हफ्ते में एक बार रिवीजन जरूर करे।

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए जरूरी किताबें कौन सी है

(रीजनिंग) Reasoning – M.K. Pandey

(इंग्लिश) English – wren & Martin S.P bakshi

गणित (math)- R.S. Agarwal

जनरल नॉलेज (general knowledge) – Lucent’s gk और monthly affairs

Online ऐप्स, वेबसाइट से भी पढ़ाई करे जैसे–

Physics wallah, Adda 247, Jagran Josh Text-book जैसी साइट और ऐप्स पर “ऑनलाइन क्लासेज” नोट्स और छोटे छोटे सवाल भी मिल जाते है, और इन सब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर और भी ज्यादा आसानी से पढ़ सकते हैं और किताबों के मुकाबले” और ज्यादा अच्छे से समझ सकते “प्रश्न कर सकते है” और कोई भी सवाल को सरल और आसान भाषा में समझ सकते हैं।

गलतियां जो आपको बिल्कुल नहीं करना है

1) सिर्फ एक ही जगह से पढाई न करे आप बुक और ऑनलाइन दोनो जगह से पढाई करते रहे, एक ही चीज़ पर निर्भर ना रहे।

3) मॉक न देना ये सबसे बड़ी बेवकूफी है, आपको मॉक टेस्ट महीने में 1–2 बार जरूर देना चाहिए इससे आपकी स्पीड बढ़ेगी और गलतियां कम होंगी।


4) पढ़ाई करने का प्लान न बनाना ये भी सबसे बड़ी बेवकूफी है, पढ़ने का प्लान जरूर बनाईए।

आप जिसमे अच्छे है उसपर थोडा कम ध्यान दे, जिसमे कमजोर है उसपर थोड़ा ज्यादा टाइम दीजिए,

प्लान बनाईए कब किस विषय की पढ़ाई करनी है, किस टाइम पढ़ाई करनी है। और हर 1 घंटे पढ़ाई करने के बाद 5-10 मिनिट का ब्रेक जरूर ले, और इस ब्रेक में मोबाइल से थोड़ा दूर हि रहिए।

5) रिवीजन छोड देना ये भी बहुत बंडी गलती है, आपको रिविचन करते रहना है।


और सबसे जरूरी है आपकी हेल्थ और नींद इनका पूरा ध्यान रखिए, नींद बराबर 7 से 9 घंटे की लीजिए और सेहत का भी ध्यान रखिए।

भले ही आज सरकारी नौकरी में SSC,UPSC, Banking और Railway की परिक्षाओं में कंपटीशन बहुत है। लेकिन इससे आपको कोई फरक नहीं पड़ेगा अगर आप एक सही योजना बनकार पढ़ाई करेंगे, और अच्छी किताबें, मौक टेस्ट और करंट अफेयर्स पर ध्यान देंगे, अगर आप ये सब चीज़ करेंगे तो आप को पास होने से कोई नही रोक सकता है

इसे भी पढ़ें 👉   12वीं पास विद्यार्थियों के लिए सरकारी नौकरियां कौन कौन सी हैं पूरी जानकारी पढ़े।

Releated Posts

जानें Delhi police constable की भर्ती की सारी जानकारी

Delhi police constable के लिए 22 सितंबर 2025 को नई भर्ती आ चुकी है, इस भर्ती में टोटल…

ByByindiarelease teamSep 25, 2025

10 वीं पास वालो के लिए रेलवे ग्रुप डी में भर्ती पूरी जानकारी

बहुत से विद्यार्थी 10 वीं के बाद अपनी पढ़ाई कुछ परिस्थिति की बजह से छोड़ देते है, लेकिन…

ByByindiarelease teamSep 11, 2025

12th ke baad sarkari Naukri, 12 वीं पास सरकारी नौकरी पक्की

कई सारे छात्र ऐसे हैं जो कि 12वीं करके बैठ चुंके हैं और उन्हें अब 12th ke baad…

ByByindiarelease teamAug 24, 2025

Leave a Reply